राजस्थान प्री बीएसटीसी (डी.एल.एड) 2021 | राजस्थान बीएसटीसी 2021

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

बीएसटीसी 2021 फॉर्म डेट bstc 2021 अधिसूचना बीएसटीसी का एग्जाम कब होगा बीएसटीसी की परीक्षा कब होगी बीएसटीसी एग्जाम डेट

इस बार भी राजस्थान बीएसटीसी का एग्जाम होगा|राजस्थान राज्य सरकार ने बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का जिम्मा शिक्षा विभाग को सौंपा है। सेवापूर्व शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य/संस्कृत प्रवेश पूर्व परीक्षा (प्री-बीएसटीसी) के लिए शिक्षा सत्र 2020-21 में पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।  ये Course प्राइमरी क्लास की टीचर बने के लिए आवश्यकता होती है । ये कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बीएसटीसी  के एप्लीकेशन फॉर्म, BSTC Form Fee ,बीएसटीसी पेपर 2021,बीएसटीसी क्वेश्चन 2021 , Bstc 2021 Me Hogi Ya Nhi   Bstc 2021 Form Date in Rajasthan Hindi 2021 Me , बीएसटीसी 2021 फॉर्म डेट , Bstc 2021 Online Form Date ,  Bstc Form Date 2021 Rajasthan Dled Rajasthan 2021 , B.s.t.c Form Date 2021 आदि की जानकारी शेयर कि है।

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा महत्वपूर्ण तिथि : –

1.) फॉर्म भरने की शुरआती तिथि :-  09/06/2021
2.) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि:-  24/07/2021
3.) प्रवेश पत्र उपलब्ध दिनांक-  August 2021
4.) एग्जाम डेट:-  September 2021

बीएसटीसी परीक्षा 2021 के महत्वपूर्ण बिंदु: –

1.) परीक्षा श्रेणी: – सर्टिफिकेट कोर्स
2.) प्रवेश परीक्षा का स्तर: – राज्य स्तर
3.) परीक्षा मोड: – ऑफ़लाइन
4.) परीक्षा की अवधि: – 3 घंटे
5.) कुल परीक्षा मार्क्स : – 600 अंक
6.) परीक्षा नकारात्मक मार्किंग: नहीं
7.) फॉर्म आवेदन मोड: – ऑनलाइन

बीएसटीसी करने के लिए योगयता :- राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा में आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पास 12वीं उत्तीर्ण मार्कशीट होना अनिवार्य है। राजस्थान में बीएसटीसी प्री परीक्षा में अलग-अलग जाति वर्ग के आधार पर 12वीं के अंक मान्य होते हैं। राजस्थान बीएसटीसी प्री परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कई प्रकार की शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है,जो नीचे दी गई है।
a.) सामान्य श्रेणी:- न्यूनतम 50% अंक
b.) एसटी / एससी श्रेणी:- न्यूनतम 45% अंक
c.) ओबीसी श्रेणी:- न्यूनतम 45% अंक
d.) शारीरिक बाधा श्रेणी:- न्यूनतम 45% अंक
e.) विधवा / तलाकशुदा महिला श्रेणी:- न्यूनतम 45% अंक

बीएसटीसी चयन प्रक्रिया:-

Rajasthan BSTC सिलेक्शन एग्जाम देने के बाद मेरिट लिस्ट के द्वारा आपको कॉलेज आवंटित होगी

बीएसटीसी आवेदन शुल्क:-

1.) एक पेपर आवेदन शुल्क 400 / –
2.) दो पेपर आवेदन शुल्क 450 / –

बीएसटीसी ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स:-

1.) ईमेल आईडी और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर
2.) जन्म प्रमाण पत्र (10 वीं कक्षा मार्क शीट)
3.) 12th मार्कशीट
4.) पहचान पत्र या पता प्रमाण (आधार कार्ड / वोट आईडी आदि)
5.) पासवर्ड आकार की फोटोग्राफ, हस्ताक्षर
6.) जाति प्रमाणपत्र

बीएसटीसी प्री परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें:- 
1.) राजस्थान में बीएसटीसी प्री परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म 2021 में अपना आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2.) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
3.) जैसे ही आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने एक फॉर्म खुलता है। वह बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 है। इस फॉर्म को सही तरीके से पूरा पढ़ें और उसके पश्चात सभी कॉलम को अच्छे से भरे।
4.) रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के पश्चात सबमिट कर दें और जैसे ही आप यह सबमिट कर देते हैं। तो आपको दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाता है। आवश्यकतानुसार दस्तावेज को अपलोड करें।
5.) दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पुनः सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन शुल्क जनरल वर्ग के लोगों के लिए ₹450 और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए ₹350 हैं।
6.) जैसे ही आप आवेदन शुल्क जमा कर देते हैं। तो आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जाता है। उस एप्लीकेशन नंबर के आधार पर आप भविष्य में एडमिट कार्ड इत्यादि निकाल सकते हैं और अपने एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते हैं।
7.) जब आपका फॉर्म पूरा सबमिट हो जाता है और आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाते हैं। उसके पश्चात आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

अब आप इस आलेख को इंग्लिश में पढ़े सकते है:- Rajasthan BSTC 2021

बीएसटीसी ऑफिसियल आधिसुचना
बीएसटीसी एग्जाम आवेदन करे
बीएसटीसी 2021 सिलेबस
ऑफिसियल वेबसाइट

7 thoughts on “राजस्थान प्री बीएसटीसी (डी.एल.एड) 2021 | राजस्थान बीएसटीसी 2021”

  1. sir mera name sunil kumar saini .
    add . jhunjhunu rajasthan
    problem.sir bstc ki online form date kya h bstc abki bar hogi ya nahi

    Reply

Leave a Comment