PTET 4 Year BA B.ed/ B.Sc B.ed 2021

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम 2020:- अब अध्यापक बनने के सपने देख रहे विद्यार्थियों को 12वीं के बाद ही डिसिशन लेना है। कि मेरे को टीचर बनना है या और कोई दूसरा फील्ड में जाना है। जी हां राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद 4 Year B.ed Integrated Course लागू कर दिया हैं |वैसे यह Course राजस्थान में 2 सालों से चला आ रहा हैl लेकिन वह अनिवार्य नहीं था लेकिन यह कोर्स अब अनिवार्य हो गए हैं| एजुकेशन सिस्टम में टीचर स्तर को सुधारने के लिए सरकार बीएड कोर्स में एक बार फिर बदलाव करने जा रही है| जिसमें दो साल के बीएड कोर्स को खत्म कर 4 साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू किया जाएगा पहले बीएड कोर्स एक साल का था जिसे बदलकर दो साल का कर दिया गया था लेकिन अब इस कोर्स में फिर से बदलाव किया जा रहा है| वैसे इस कोर्स में अलग अलग राज्य में collage allotment एग्जाम के द्वारा या फिर मेरिट लिस्ट के द्वारा एडमिशन होगा लेकिन बात करें राजस्थान की तो राजस्थान में पीटीईटी के माध्यम से बीए बीएड / बीएससी बीएड के एग्जाम के माध्यम से इसमें कॉलेज आवंटित होगी ऐसे विद्यार्थी जो ग्रेजुएशन कंप्लीट or final year में हैं।  उन विद्यार्थियों को अभी 2 ईयर B.Ed कोर्स में  भी चल रहा हे |

PTET Kya Hai

राजस्थान पीटीईटी ( Ba Bed/B.Sc Bed) Date: –

1.) फॉर्म भरने की शुरआती तिथि :- 02/ 02/2021
2.) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि:- -30/03/2021
3.) प्रवेश पत्र उपलब्ध दिनांक- May 2021
4.) एग्जाम डेट:-  16/05/2021

राजस्थान पीटीईटी (Year BA B.ed/ B.Sc B.ed) परीक्षा 2021 के महत्वपूर्ण बिंदु: –

1.) परीक्षा श्रेणी: – Entrance Exam 2021
2.) प्रवेश परीक्षा का स्तर: – राज्य स्तर
3.) परीक्षा मोड: – ऑफ़लाइन
4.) परीक्षा की अवधि: – 3 घंटे
5.) कुल परीक्षा मार्क्स : – 600 अंक
6.) परीक्षा नकारात्मक मार्किंग: नहीं
7.) फॉर्म आवेदन मोड: – ऑनलाइन

राजस्थान पीटीईटी करने के लिए योगयता:-

4Year BA B.ed/ B.Sc B.ed Course:- अगर आप 12th pass or 12th Appearing  हे| तो आप B.ed करने के लिए पीटीईटी का एग्जाम दे सकते हैं।

राजस्थान पीटीईटी चयन प्रक्रिया: –

पीटीईटी सिलेक्शन एग्जाम देने के बाद मेरिट लिस्ट के द्वारा आपको कॉलेज आवंटित होगी

राजस्थान पीटीईटी आवेदन शुल्क:-

आवेदन शुल्क :- 500 / –

राजस्थान पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स: –

1.) ईमेल आईडी और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर
2.) जन्म प्रमाण पत्र (10 वीं कक्षा मार्क शीट)
3.) 12th मार्कशीट
4.) पहचान पत्र या पता प्रमाण (आधार कार्ड / वोट आईडी आदि)
5.) पासवर्ड आकार की फोटोग्राफ, हस्ताक्षर
6.) जाति प्रमाणपत्र

पीटीईटी का आवेदन कैसे करें :-

1.) सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे। या नीचे दी गई एप्लीकेशन अप्लाई फॉर्म लिंक पर क्लिक करें
2.) एप्लीकेशन अप्लाई फॉर्म लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। एक फॉर्म रजिस्ट्रेशन का और दूसरा लॉगइन का
3.) फॉर्म भरने के लिए फोटो की साइज50 KB एवं हस्ताक्षर की साइज 50 KB होनी चाहिए
4.) फोरम सावधानीपूर्वक सबमिट करें कथा फॉर्म कंप्लीट होने के बाद इसका प्रिंट आउट अपने पास रखें।

 

इस एग्जाम का सिलेबस देखें Official Website
Application Form Apply Here 

2 thoughts on “PTET 4 Year BA B.ed/ B.Sc B.ed 2021”

  1. अरे भाई साहब 14फरवरी को शुरु ओर 15को बन्द क्या जानकारी दी हे

    Reply

Leave a Comment