RPSC RAS Main Exam Syllabus 2021 Paper-3

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

RPSC RAS Main Exam Syllabus 2021 Paper-3 – अगर आप  RPSC RAS Main Exam Syllabus 2021 की तैयारी कर रहे हो तो पोस्ट आपके लिए अति महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में RPSC RAS Main Exam In Syllabus सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई है साथ ही आप नीचे दी गई लिंक के द्वारा PDF डाउनलोड कर  सकते है वे उम्मीदवार जिन्होंने इसका ऑनलाइन आवेदन किया है उनके लिए निवनतम एग्जाम पैटर्न दिया गया है जो आपके लिए तैयारी करने में काम आएगा।

RPSC RAS Main Exam Syllabus 2021 Paper-3

Name of Recruiter RPSC
Post Name RAS
Exam Date Update Soon
Article Category Latest Syllabus 
Official Website www.rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC RAS (MAIN EXAM) Exam Pattern

प्रश्न पत्र विषय सूची अंक अवधि
1 सामान्य अध्ययन -I 200 3 घंटे
2 सामान्य अध्ययन -II 200 3 घंटे
3 सामान्य अध्ययन -III 200 3 घंटे
4 सामान्य हिंदी एव अंग्रेजी 200 3 घंटे

RPSC RAS (MAIN EXAM) Paper-3  Syllabus 2021 Topic Wise

प्रश्न पत्र ।।। (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन)

इकाई –I भारतीय राजनीतिक व्यवस्था , विश्व राजनीति एवं समसामयिक मामले

  • भारतीय संविधान निर्माण , विशेषताएँ , संशोधन , मूल ढाँचा
  • वैचारिक सत्व : उद्देशिका , मूल अधिकार , राज्य नीति के निदेशक तत्व , मूल कर्तव्य
  • संस्थात्मक ढाँचा I संसदीय प्रणाली , राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं मंत्री परिषद् , संसद
  • संस्थात्मक ढाँचा II संघवाद केन्द्र राज्य संबंध , उच्चतम न्यायालय , उच्च न्यायालय , न्यायिक पुनरावलोकन , न्यायिक सक्रियता ।
  • संस्थात्मक ढाँचा ।।। भारत निर्वाचन आयोग नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक , संघ लोक सेवा आयोग , नीति आयोग केन्द्रीय सतर्कता आयोग केन्द्रीय सूचना आयोग , राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
  • राजनीतिक गत्यात्मकताएँ : भारतीय राजनीति में जाति , धर्म , वर्ग , नृजातीयता , भाषा एवं लिंग की भूमिका , राजनीतिक दल एवं मतदान व्यवहार , नागरिक समाज एवं राजनीतिक आंदोलन , राष्ट्रीय अखंडता एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दे , सामाजिक- राजनीतिक संघर्ष के संभावित क्षेत्र |
  • राजस्थान की राज्य राजनीति दलीय प्रणाली राजनीतिक जनांकिकी , राजस्थान में राजनीतिक प्रतिस्पर्द्धा के विभिन्न चरण , पंचायती राज एवं नगरीय स्वशासन संस्थाएँ ।
  • शीत युद्धोत्तर दौर में उदीयमान विश्व व्यवस्था , संयुक्त राज्य अमरिका का वर्चस्व एवं इसका प्रतिरोध , संयुक्त राष्ट्र एवं क्षेत्रीय संगठन , अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद एवं पर्यावरणीय मुद्दे ।
  • भारत की विदेश नीति : उद्विकास , निर्धारक तत्व , संयुक्त राज्य अमरिका , चीन , रूस एवं यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंध , संयुक्त राष्ट्र , गुट निरपेक्ष आंदोलन , ब्रिक्स , जी- 20 , जी – 77 एवं सार्क में भारत की भूमिका ।
  • दक्षिण एशिया , दक्षिण पूर्व एशिया एवं पश्चिम एशिया में भू – राजनीतिक एवं रणनीतिक विकास तथा उनका भारत पर प्रभाव ।
  • समसामयिक मामले : राजस्थान , राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसमायिक घटनाएं , व्यक्ति एवं स्थान , खेलकूद से जुड़ी हाल की गतिविधियाँ |

इकाई ।।– लोक प्रशासन एवं प्रबंधन की अवधारणाएँ , मुद्दे एवं गत्यात्मकता

  • प्रशासन एवं प्रबंध – अर्थ , प्रकृति एवं महत्व , विकसित एवं विकासशील समाजों में लोक प्रशासन की भूमिका , एक विषय के रूप में लोक प्रशासन का विकास , नवीन लोक प्रशासन , लोक प्रशासन के सिद्धांत |
  • अवधारणाएँ शक्ति , सत्ता , वैधता , उत्तरदायित्व एवं प्रत्यायोजन ।
  • संगठन के सिद्धांत- पदसोपान नियंत्रण का क्षेत्र एवं आदेश की एकता ।
  • प्रबंधन के कार्य निगमित शासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व |
  • लोक प्रबंधन के नवीन आयाम परिवर्तन का प्रबंधन
  • लोक सेवा के आधारभूत मूल्य एवं अभिवृत्ति – लोक सेवा सत्यनिष्ठा , निष्पक्षता , गैरपक्ष , धरता एवं समर्पण , सामान्यज्ञ एवं विशेषज्ञ संबंध |
  • प्रशासन पर विधायी एवं न्यायिक नियंत्रण विधायी एवं न्यायिक नियंत्रण की विभिन्न पद्धतियाँ एवं तकनीक ।
  • राजस्थान में प्रशासनिक ढाँचा एवं प्रशासनिक संस्कृति – राज्यपाल , मुख्यमंत्री , मंत्रीपरिषद , राज्य सचिवालय एवं मुख्य सचिव ।
  • जिला प्रशासन संगठन , जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक की भूमिका , उपखण्ड एवं तहसील प्रशासन ।
  • प्रशासनिक विकास- अर्थ , क्षेत्र एवं विशेषताएँ
  • राज्य मानवाधिकार आयोग , राज्य निर्वाचन आयोग , राज्य वित्त आयोग , लोकायुक्त , राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान लोक सेवा अधिनियम , 2011 |

ईकाई ।।। – प्रशासकीय नीतिशास्त्र , व्यवहार एवं विधि

खण्ड अ – प्रशासकीय नीतिशास्त्र

  • नीतिशास्त्र एवं मानवीय अन्तरसंबंध- मानवीय क्रियाओं में नीतिशास्त्र की अवधारणा , उसके निर्धारक और परिणाम- नैतिक मूल्य ( उचित और कर्त्तव्य शुभ एवं सद्गुण ) , प्लेटो का मुख्य सद्गुण , उपयोगितावाद- जे . एस . मिल , संकल्प की स्वतंत्रता व नैतिक उत्तरदायित्व ।
  • कान्टीय नीतिशास्त्र , भगवद्गीता का नीतिशास्त्र एवं प्रशासन में इस  भूमिका ।
  • नीतिशास्त्र के आयाम समाज एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा पोषित मूल्यों में प्रशासकों की भूमिका ।
  • निजी एवं सार्वजनिक संबंधों में नीतिशास्त्र की भूमिका प्रशासकों का आचरण , मूल्य एवं राजनैतिक अभिवृत्ति ।

खण्ड ब- व्यवहार

  • बुद्धि : संज्ञानात्मक बुद्धि , सामाजिक बुद्धि , संवेगात्मक बुद्धि , सांस्कृतिक बुद्धि और हॉवर्ड गार्डनर का विविध बुद्धि सिद्धान्त ।
  • व्यक्तित्व : मनोविश्लेषण सिद्वान्त , शीलगुण व प्रकार सिद्धान्त , व्यक्तित्व निर्धारण के कारक और व्यक्तित्व मापन विधियाँ ।
  • अधिगम और अभिप्रेरणा : अधिगम की शैलियां , स्मृति के मॉडल और विस्मृति के कारण अभिप्रेरणा के वर्गीकरण व प्रकार , कार्य अभिप्रेरणा के सिद्धान्त और अभिप्रेरणा का मापन जीवन की चुनौतियों का सामना करना तनाव प्रकृति प्रकार कारण , लक्षण , प्रभाव , तनाव प्रबंधन और सकारात्मक स्वास्थ्य का प्रोत्साहन ।

खण्ड स – विधि

  • विधि की अवधारणा- स्वामित्व एवं कब्जा , व्यक्तित्व , दायित्व अधिकार एवं कर्त्तव्य ।
  • वर्तमान विधिक मुद्दे – सूचना का अधिकार , सूचना प्रौद्योगिकी विधि साइबर अपराध सहि ( अवधारणा , उद्देश्य प्रत्याशायें ) , बौद्धिक सम्पदा अधिकार ( अवधारणा प्रकार एवं उद्देश्य ) ।
  • स्त्रियों एवं बालकों के विरूद्ध अपराध- घरेलू हिंसा , कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न , लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम , 2012 , बाल श्रमिकों से संबंधित विधि ।
  • राजस्थान में महत्वपूर्ण भूमि विधियां

( क ) राजस्थान भू राजस्व अधिनियम  1956

( ख ) राजस्थान काश्तकारी अधिनियम  1955

Important Links
RPSC RAS (MAIN EXAM) Paper-1 Syllabus

RPSC RAS (MAIN EXAM) Paper-2 Syllabus

RPSC RAS (MAIN EXAM) Paper-3 Syllabus

RPSC RAS (MAIN EXAM) Paper-4 Syllabus

RPSC RAS Bharti 2021
RPSC RAS  Salary Chart 
Official Website
HelpStudentPoint Home

 इस नोटिफिकेशन से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

RPSC RAS MAIN EXAM पेपर कितने अंको का होता है?

उत्तर: प्रत्येक पेपर 200 अंक का होता है

RPSC RAS (MAIN EXAM)  पेपर में कितने प्रश्न आते है?

उत्तर: इस नोटीफिकेशन में देख सकते हैं

RPSC RAS (MAIN EXAM)पेपर में कितना समय मिलता है?

उत्तर:  प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है

RPSC RAS (MAIN EXAM) Syllabus in Hindi. ?

उत्तर: इस नोटिफिकेशन में आप देख सकते हो।