CET Full form In Hindi :- सामान्य प्रवेश परीक्षा एक प्रतियोगी परीक्षा है, जो भारत में संबंधित राज्य के भीतर मेडिकल, दंत चिकित्सा और इंजीनियरी पाठ्यक्रमों में पूर्णकालिक पाठ्यक्रमों के प्रवेश के प्रयोजन से या पहले सेमेस्टर के लिए आयोजित की जाती है। cet ka full form in hindi, एड्स का फुल फॉर्म in hindi , scert का फुल फॉर्म in hindi , एलपीजी का फुल फॉर्म in hindi , बाला का फुल फॉर्म in hindi , adm का फुल फॉर्म in hindi , hiv का फुल फॉर्म in hindi ,
CET Full form In English :- Common Entrance test कहा जाता है।
CET Full form In Hindi:- सामान्य प्रवेश परीक्षा के नाम से जाना जाता है।
इन सभी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान प्रवेश परीक्षा देना अत्यावश्यक है।यह परीक्षा अच्छे से पास करने के बाद ही बच्चों को मेडिकल चिकित्सा इंजीनियर के क्षेत्र में दाखिला मिलता है और रैंक के अनुसार बच्चों को कॉलेज भी मिलता है।
वैसे तो यह सामान्य प्रवेश परीक्षा नाम सुनकर बातों को लगता होगा कि यह परीक्षा बहुत ही आसान होगा मगर हम आपको बता दें नाम सुनकर आप बिल्कुल भी उत्सुक मत होइए यह परीक्षा नाम से भले ही सामान्य दिखता हो मगर यह असल में बहुत ही कठिन परीक्षा है।
150 मिनट के अंदर आपको 200 प्रश्नों के उत्तर देने हैं।इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है इसलिए इस परीक्षा को बहुत ही ध्यान पूर्वक देना होता है।
जो विद्यार्थी अपने करियर को लेकर और इस परिक्रमा को लेकर गंभीर रहते हैं वह एक बार में ही परिक्षा पास कर जाते हैं।
इस आलेख को इंग्लिश में पढ़े:-