दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती 2021 , दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में 771 पर्सनल असिस्टेंट वेकेंसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel
दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती 2021:- दिल्ली जिला न्यायालय ने सीनियर पर्सनल ,असिस्टेंट पर्सनल, असिस्टेंट व्यक्तिगत सहायक ,जूनियर न्यायिक सहायक, डाटा एंटी ऑपरेटर आदि पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं! जो विद्यार्थी इस भर्ती में फॉर्म भरना चाहता है वह इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट के माध्यम से इस भर्ती के लिए क्या योग्यता , आयु सीमा सिलेक्शन प्रोसेस, सेलेबस ,एग्जाम डेट ,फॉर्म भरने की लास्ट डेट , दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में 771 पर्सनल असिस्टेंट वेकेंसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रितआदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।,

दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती 2021 महत्वपूर्ण तिथियां 

एग्जाम आयोजन कर्ता:- Rajasthan Constable 
कुल पद:- 771
फॉर्म शुरू होने की दिनांक:- 16/09/2021
फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक: 06/10/2021
फॉर्म  Fee Pay अंतिम दिनांक:-  06/10/2021
एग्जाम डेट:-  November
जॉब लोकेशन:- Dehli

विभाग वाइज पोस्ट :- 

1.) सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट्स एंड सेशन जज का ऑफिस) – 41
2.) पर्सनल असिस्टेंट (ऑफिस ऑफ डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज) – 527
3.) व्यक्तिगत सहायक (जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कार्यालय) – 28
5.) जूनियर न्यायिक सहायक (जिलों और सत्र न्यायाधीश का कार्यालय) – 161
5.) डाटा एंट्री ऑपरेटर (जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कार्यालय) – 12
6.) डाटा एंट्री ऑपरेटर (प्रधान न्यायाधीश का कार्यालय, परिवार न्यायालय) – 02

दिल्ली जिला न्यायालय  भर्ती  योग्यता :-

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी स्ट्रीम से स्नातक डिग्री पास की हो वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती आयु:-

1.) मिनिमम- 18 वर्ष
2.) अधिकतम: – 27 वर्ष
(ऊपरी आयु में छूट के अनुसार, एससी / एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 5 साल और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 3 साल की ऊपरी आयु में छूट)

पर्सनल असिस्टेंट वेकेंसी एप्लीकेशन फीस:-

1.) जनरल कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस- 300/-
2.) ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस -300/-
3.) एससी एसटी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस-150/-
4.) अन्य कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस-150/-

पर्सनल असिस्टेंट वेकेंसी सेलेक्शन प्रोसेस:-

1.) लिखित परीक्षा
2.) साक्षात्कार
2.) दस्तावेज़ सत्यापन
3.) अंतिम मेरिट सूची

दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में 771 पर्सनल असिस्टेंट वेकेंसी के फॉर्म केसे भरे :-

1.) सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे। या नीचे दी गई एप्लीकेशन अप्लाई फॉर्म लिंक पर क्लिक करें
2.) एप्लीकेशन अप्लाई फॉर्म लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। एक फॉर्म रजिस्ट्रेशन का और दूसरा लॉगइन का
3.) फॉर्म भरने के लिए फोटो की साइज 50 KB एवं हस्ताक्षर की साइज 50 KB होनी चाहिए
4.) फोरम सावधानीपूर्वक सबमिट करें कथा फॉर्म कंप्लीट होने के बाद इसका प्रिंट आउट अपने पास रखें।

दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में 596 पर्सनल असिस्टेंट वेकेंसी  फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

1.) 10th एव 12th मार्कशीट्स

2.) आधार कार्ड/ वोटर आईडी /कार्ड लाइसेंस इत्यादि
3.) डिग्री की मार्कशीट(अगर हो तो)
4.) कास्ट सर्टिफिकेट
5.) बैंक पासबुक कॉपी(अगर होतो)

इस आलेख को  इंग्लिश  में पढ़े:- Delhi District Court PA / DEO Vacancy 2021

आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें
 ऑनलाइन आवेदन करे 
सिलेबस देखे 
बेस्ट बुक्स खरीदे 
ऑफिसियल वेबसाइट 
डेली जीके पढ़े
हमारा व्हाट्स एप ग्रुप ज्वाइन करे
हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करे
हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें
सब्सक्राइब करें हमारा HelpStudentPoint चैनल
Up Coming Job List , Latest Job List

Leave a Comment