दिल्ली फायर ऑपरेटर भर्ती 2021 , दिल्ली फायर सर्विस में फायर ऑपरेटर के 706 पदों पर भर्ती

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

दिल्ली फायर ऑपरेटर 2021 :-  DSSSB द्वारा जारी अधिसूचना (Notification) के मुताबिक इन पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार (Male Candidates) ही आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के पास दसवीं की मार्कशीट (10th Marksheet) और ड्राविंग लाइसेंस (Driving License) है वे इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।इस आलेख के माध्यम से भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे फॉर्म भरने के लिए योग्यता, आयु, , एप्लीकेशन फीस, फॉर्म कैसे भरें ,ऑफिशियल वेबसाइट ,  महत्वपूर्ण तिथियां,  आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया, फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ,,दिल्ली फायर सर्विस में फायर ऑपरेटर के 706 पदों पर भर्ती, अग्निशमन विभाग में होगी 706 फायर ऑपरेटरों की भर्ती ,DSSSB भर्ती 2021 फायर आपरेटर की 706 वैकेंसी,आदि की जानकारी नीचे विस्तार सेबताई गई है।

दिल्ली फायर ऑपरेटर कांस्टेबल महत्वपूर्ण तिथियां 

एग्जाम आयोजन कर्ता:- dsssb
कुल पद:- 706
फॉर्म शुरू होने की दिनांक:- 07/10/2021
फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक: 06/11/2021
एग्जाम डेट:-  Update Soon
जॉब लोकेशन:- All India
ऑफिसियल नोटिफिकेशन नंबर.:- Update Soon

Category Wise Posts Details-:
1.) General-190 Posts
2.) OBC-115 Posts
3.) EWS-21 Posts
4.) SC-309 Posts
5.) ST-71 Posts

योग्यता:- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही उम्मीदवार के पास हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस होना जरूरी है।

1.) Physical Standards:-
Height(minimum)-: All Applicants-165 Cms
for Hilly Area Applicants-170 Cms
2.) Weight(minimum):- for All Applicants-50 Kg
3.) Chest-:For All Applicants -81-86.5 Cms
4.) Eye Sight-:For All Applicants-6/6

आयु:- विद्यार्थी की आयु मिनिमम 18 एव अधिकतम 27 साल होनी चाहिए । (Upper Age Relaxation के अनुसार एससी /एसटी कैटेगरी के विधार्थीयो के लिए 5 साल तथा ओबीसी कैटेगरी के विधार्थी के लिए 3 साल ऊपरी आयु छूट मिलेगी) 

सेलेक्शन  प्रोसेस:- इस एग्जाम मे सेलेक्शन Written Test ,  PET/PST, Documentation  के द्वारा होगा

 सैलरी:-

शुरुआत में 5200- 20200 हर महीने मिलता है लेकिन इसमें प्रोमोशन होता रहता है और वेतन में वृद्धि भी होती है l

 एप्लीकेशन फीस:-

1.) जनरल कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस- 100/-
2.) ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस -00/-
3.) एससी एसटी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस-00/-
4.) अन्य कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस-00/-

दिल्ली फायर ऑपरेटर का फॉर्म केसे भरे :-

1.) सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे। या नीचे दी गई एप्लीकेशन अप्लाई फॉर्म लिंक पर क्लिक करें
2.) एप्लीकेशन अप्लाई फॉर्म लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। एक फॉर्म रजिस्ट्रेशन का और दूसरा लॉगइन का
3.) फॉर्म भरने के लिए फोटो की साइज50 KB एवं हस्ताक्षर की साइज 50 KB होनी चाहिए
4.) फोरम सावधानीपूर्वक सबमिट करें कथा फॉर्म कंप्लीट होने के बाद इसका प्रिंट आउट अपने पास रखें।

दिल्ली फायर ऑपरेटर का फॉर्म भरने के लिए  आवश्यक दस्तावेज :-

1.) 10th एव 12th मार्कशीट्स
2.) आधार कार्ड/ वोटर आईडी /कार्ड लाइसेंस इत्यादि
3.) डिग्री की मार्कशीट(अगर हो तो)
4.) कास्ट सर्टिफिकेट
5.) बैंक पासबुक कॉपी(अगर होतो)

अब आप इस आलेख को इंग्लिश में पढ़े सकते है:-  DSSSB Fire Operator 2021 Apply Online for 706 Post
दिल्ली फायर ऑपरेटर आवेदन करे
दिल्ली फायर ऑपरेटर ऑफिसियल आधिसुचना
दिल्ली फायर ऑपरेटर कांस्टेबल सिलेबस
दिल्ली फायर ऑपरेटर बेस्ट बुक्स ख़रीदे
ऑफिसियल वेबसाइट
GK Quiz 
हमारे व्हाट्स ऐप ग्रुप से जुड़ें 
Join Our Telegram Channel
Join Our Facebook Group 
Subscribe Our YouTube Channel 
E Book Store 
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखे
Up Coming Job Update  , Latest Job Update

Leave a Comment