गार्गी पुरस्कार 2021

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

राजस्थान की ओर से राज्य की बालिकाओं के लिए गार्गी पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है ।इस योजना के तहत राजस्थान की छात्राओं को सहयोग रकम दी जाएगी जिससे उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा ना खड़ी हो ।गार्गी पुरस्कार राशि 2021, गार्गी पुरस्कार कब मिलता है , गार्गी पुरस्कार आवेदन 2021 Rajasthan , राजस्थान गार्गी पुरस्कार 2021 , गार्गी पुरस्कार 2021 , गार्गी पुरस्कार कब मिलेगा , गार्गी पुरस्कार आवेदन 2021 Last Date , Gargi Purskar 2021, Rajasthan Gargi Puraskar Scholarship Scheme / Yojana , Gargi Purskar के लिए पात्रता , Rajasthan Gargi Purskar के लिए फॉर्म कैसे भरे , Gargi Award Application Form Online

गार्गी पुरस्कार योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है:- इस योजना के तहत राज्य की उन छात्राओं जिन्होंने माध्यमिक स्तर दसवीं की परीक्षा में 75% अंको या सर्वाधिक उनको उत्तीर्ण होने वाले आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग राशि दी जाएगी। बशर्तें छात्राओं को अगली कक्षा कक्षा में प्रवेश लेना अनिवार्य है। सरकार की ओर प्रारंभ इस योजना के माध्यम से 3000 से 5000 की रकम से पुरस्कृत की जाएगी। इसके साथ ही 12वीं की परीक्षा में 75% अंक या उससे अधिक विद्यार्थियों को ₹5000 की पुरस्कार रकम प्रदान किए जाएंगे। छात्रों को पुरस्कार की रकम का लाभ लेने के लिए 11वीं तथा 12वीं में नामांकन करवाना आवश्यक है ।इसके साथ ही यदि कोई छात्रा 10वीं के बाद 11वीं में प्रवेश नहीं ले पाती है ,तो उसे योजना से वंचित कर दिया जाएगा यानी उसे लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।

  • Form Starting Date:- 16/01/2021
  • Form Apply Last Date:- 20/07/2021

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 संक्षिप्त में जाने:-  गार्गी पुरस्कार योजना 2021 के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली योजना है। इसमें विद्यार्थी को 5000 ₹3000 की रकम प्राप्त होती है। इस वर्ष कि माने तो 29 जनवरी 2021 को बसंत पंचमी के दिन चयनित छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ,इसके साथ ही उन्हें पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे ।यह राजस्थान की लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी काफी सार्थक मानी गई योजना है।

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना किन उद्देश्यो की पूर्ति करने के लिए शुरू की गई :-  जैसे की आप लोग जाते है कि राज्य में बहुत सी ऐसी छात्राये है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अधिक नहीं पढ़ पाती है। और बहुत से ऐसे भी लोग है जो लड़का और लड़कियों में भेद भाव रखते है और लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से रोकते है ।इसके पीछे के कारण धन की कमी भी मानी जाती हैं इस समस्या को हल निकालने के लिए सरकार ने लोगों में लड़कियों की शिक्षा के प्रति व्याप्त भेद-भाव को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान गार्गी पुरस्कार स्कीम 2020 को लागू किया था | इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान लड़कियों की शिक्षा को बल सेना तथा उन्हें आत्मनिर्भर के साथ ही सशक्त बनाना | इस योजना के द्वारा लड़कियों को सर्वाधिक अंक लाने पर प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी जिससे वे शिक्षा के महत्व हो समझे और आगे शिक्षा जारी करती रहे |

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु:-गार्गी पुरस्कार के अंतर्गत छात्राओं को वि|ष रूप से लाभ पहुंचेगा गांधी पुरस्कार योजना राज्य सरकार की ओर से प्रारंभ की गई है इस योजना के अंतर्गत दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 और 5000 की रकम दी जाएगी इस योजना के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

गार्गी पुरस्कार स्कीम 2021 के छात्राओं को मिलने वाला लाभ:- इस योजना से छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी ना पढ़ सकेजैसा कि आपको ज्ञात हो गया है की दसवीं की छात्रा को ₹3000 और 12वीं की छात्रा को ₹5000 की रकम प्रदान की जाएगी इससे यह सिद्ध होता है की उच्च शिक्षा करने पर उसे सहयोग राशि ज्यादा प्राप्त होगी इसलिए वह अपनी शिक्षा को बीच में नहीं छोड़ेंगे
1.) योजना का लाभ मूल रूप से राजस्थान निवासी छात्र छात्राओं को ही मिलेगा
2.) गार्गी पुरस्कार आवेदन 2021 के लिए आवेदक की पात्रता और दस्तावेज
3.) बलिकायो को राजस्थान का स्थायी निवासी होनी चाहिए |
4.) लाभार्थी को 10 वी तथा 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % या इससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए |
5.) इस योजना का लाभ सभी वर्ग की लड़कियों को मिलेगा |
6.) लाभार्थी के पास स्कूल से प्राप्त प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
7.) छात्रा के पास आधार कार्ड हो।
8.) लाभार्थी के पास निवास प्रमाण पत्र हो।
9.) बैंक खाता विवरण जरूरी है।
10.) लाभार्थी का मोबाइल नंबर उपयोग में हो
11.) लाभार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

राजस्थान गार्गी योजना 2021 में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है:- राजस्थान गार्गी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली छात्राओं को उन्हें सबसे पहले बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

1.) आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको गार्गी पुरस्कार आवेदन आपके समाने होम पेज खुल कर आएगा। अब आपको इसके आगे होम पेज पर आपको Awards के ऑप्शन पर क्लिक करे।
2.) इसके बाद आपको ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Gargi Puraskar Application की PDF ओपन हो जायेगा | अब आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर ले प्रिंट निकाल ले कर अपने पास रख ले।|
3.) इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरे और फिर आपको सम्बंधित विभाग में जाकर जमा कर देना होगा | इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

गार्गी पुरस्कार योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प है:- राजस्थान मूलरूप से रहने वाले इच्छुक लाभार्थी इस Gargi Puraskar Yojana 2020 से लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा है उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करने कि आवश्यकता है | आपके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है । इस वर्ष 29 जनवरी को पुरस्कार दिए जाने रणनीति तैयार की गई है।
इस आलेख को इंलिश में पढ़े :-  gargi-puraskar 

Form Apply Here
ऑफिसियल वेबसाइट
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखे

Leave a Comment