पायलट कैसे बनें ,पायलट की सैलरी

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

पायलट कैसे बने , पायलट बनने की योग्यता , पायलट कैसे बने पूरी जानकारी , एयरफोर्स पायलट कैसे बने , पायलट कोर्स फीस , पायलट की सैलरी , पायलट बनने का खर्चा , पायलट स्टडी इन हिंदी

 पायलट कैसे बनें :-

जहाँ आप करियर से सम्बंधित जानकारी हिन्दीभाषा में प्राप्त करते हैं | जैसा कि आप जानते हैं कि इस वेबसाइट पर समय समय पर आपको कुछ नयी जानकारी मिलती रहती हैं और हमें ख़ुशी है कि आप लोगों को यह पसंद आ रही हैं इसी से हमें आगे लिखने की प्रेरणा मिलती है | दोस्तों आज का हमारा विषय हैं पायलट बनने के लिए क्या करें या पायलट कैसे बनें तो चलिए आगे जानकारी प्राप्त करते हैं |बचपन में बहुत से लोगों को सपना पायलट बनकर हवाई जहाज उड़ाने का होता है। हालांकि सही गाइ‍डेंस और जानकारी के कमी के चलते अक्‍सर आपका यह सपना मर जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप पायलट बनाना चाहते हैं तो आपके पास कौन कौन से विकल्‍प हैं। अगर आप कॉमर्शियल पायलट बनते हैं तो आपको आखिर कितनी सैलरी मिलती है।

 पायलट बनने के लिए क्या करें 

पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले बहुत ज्यादा अच्छे नंबरों से 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ पास करना होती हैं यही है पहला कदम आपके पायलट बनने के सपने को पूरा करने के लिए |अगर आप 12th class से पास हैं और आपकी उम्र 16वर्ष या उससे कम हैं साथ ही आप शारीरिक एवं मानसिक तौर पर Fit हैं तो आप इसके लिए योग्य हैं | आपको इसके बाद student pilot license एवं private pilot license लेना होता हैं |

 पायलट बनने के लिए कहां ऐडमिशन 

1) सरकारी उड़ान प्रशिक्षण स्कूल – बैंगलोर
2) भारतीय विमानन अकादमी – मुंबई
3) इन्द्रगन्धी रस्त्रीय उदं अकादमी – बरेली
4) अखिल भारतीय वैमानिकी संस्थान – देहरादून
5) एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन अकादमी – इंदौर
6) स्कूल ऑफ एविएशन – नई दिल्ली, ईटीसी।

पायलट बनने की शैक्षणिक योग्यता 

आपको पायलट बननें के लिए बारवीं मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय से उत्तीर्ण करने के बाद इस प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है |

व्यक्तिगत योग्यता –

इस क्षेत्र में अभ्यर्थी की आँखों की रोशनी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए और आपका मोटर स्किल्स कॉर्डिनेशन बहुत ही अच्छा होना चाहिए
एक सफल पायलट के लिए उसका मानसिक और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए |
फ्लाइंग के लिए आपके अंदर उत्साह होना चाहिए
पायलट बनने के लिए आवश्यक लाइसेंस है
यह लाइसेंस इस प्रकार है-
छात्र पायलट –
छात्र पायलट प्रमाण पत्र के लिए पात्र होने के लिए, आपको कम से कम 16 वर्ष का होना चाहिए और संघीय विमानन विनियमन (एफएआर) भाग 61.83 के लिए आवश्यक अंग्रेजी को पढ़ने, बोलने, लिखने और समझने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।
निजी पायलट-
निजी पायलट बनने के लिए, आवेदक कम से कम 17 वर्ष का होना चाहिए और प्रति FAR भाग 61.103 प्रति अंग्रेजी पढ़ने, बोलने, लिखने और समझने में का अच्छा ज्ञान होना चाहिए । इसके अतिरिक्त, आपको संघीय विमानन नियमों के अनुसार जरूरी आवश्यक जमीन और उड़ान प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

 वाणिज्यिक पायलट और उड़ान प्रशिक्षक 

वाणिज्यिक पायलट और उड़ान प्रशिक्षक आवेदकों को कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए और अभ्यर्थी को अंग्रेजी को पढ़ने, बोलने, लिखने और समझने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

 एयरलाइन परिवहन पायलट 

अधिकांश एटीपी आवेदकों की आयु 23 वर्ष होनी चाहिए लेकिन कुछ पायलट 21 साल की उम्र में प्रतिबंधित एटीपी प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं |

 फ्लाइट ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण 

प्रत्येक पायलट प्रमाणपत्र या रेटिंग में आम तौर पर ग्राउंड स्कूल और उड़ान प्रशिक्षण दोनों का एक सम्मिलित किया जाता है इसके अंतर्गत छात्रों को एफएए लिखित परीक्षा और एफएए प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है |
ग्राउंड स्कूल में विभिन्न विधियों के द्वारा पाठ्यक्रम पूरा किया जाता है बड़े फ्लाइट स्कूलों में ग्राउंड स्कूल प्रशिक्षण अक्सर कक्षा सेटिंग में आयोजित किया जाता है कभी-कभी ग्राउंड स्कूल एक कंप्यूटर-आधारित पाठ्यक्रम या ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से एक उड़ान प्रशिक्षक के साथ आयोजित किया जाता है |
एक प्रतिष्ठित फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल में एफएए लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को सभी आवश्यक सामग्री को शामिल किया जाता है इसमें लिखित परीक्षा के लिए आवश्यक प्रशिक्षक “साइन-ऑफ” शामिल रहता है इस प्रशिक्षण के अंतर्गत छोटे से उड़ान स्कूल,फिक्स्ड आधारित ऑपरेटर पीईए जैसे बड़े उड़ान स्कूल के साथ प्रशिक्षण को सम्मिलित किया जाता है
पीईए जैसे मान्यता प्राप्त स्कूल में उड़ान प्रशिक्षण आयोजित करने से कई प्रकार के लाभ है इन लाभ के अंतर्गत आपको अच्छे प्रशिक्षकों और विमानों के साथ लगातार उड़ानों का लाभ प्राप्त होता है |

 वेतन 

मुख्य पायलट को 4,00,000 से 5,00,000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होता है और सह-पायलटों को 2,25,000 से लेकर 3,25,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन आसानी से प्राप्त हो जाता है |

 मुख्य प्रशिक्षण संस्थान

1) एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी – इंदौर
2) ब्लू डायमंड एविएशन – पुणे
3) एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग – दिल्ली
4) इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, आईएसए – नई दिल्ली
5) इंडियन एविएशन एकेडमी – मुंबई
यहाँ पर हमनें पायलट बननें के विषय में बताया यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

 निष्कर्ष

 में उम्मीद करता की आज की  हमारी इस पोस्ट के  माध्यम से आपने यह जान लिया होगा की पायलट क्या होता है और आप कैसे इसमें अपना करियर बना सकते है | अगर आपका पायलट से सम्बंधित और कोई सवाल हो तो आप नीचे comment box में लिखकर पूछ सकते है , हमरी टीम द्वारा आपके हर सवाल का जवाब दिया जायेगा |  धन्यवाद !

Related Useful Article

 

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

Leave a Comment