एयरफोर्स में कैसे जाये-Airforce मे नौकरी कैसे पाए

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

भारतीय वायु सेना में नौकरी कैसे पाये भारतीय वायु सेना में अपना करियर बनाना युवाओं की पहली पसंद है इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाला वेतन और सुविधाएं इसका मुख्य आकर्षक बिंदु है भारतीय वायु सेना को संक्षिप्त रूप से आईएऍफ़ कहा जाता है यह भारतीय सशस्त्र सेना का एक भाग है, जिनका कार्य वायु में युद्ध करना वायु मार्ग में भारत की सुरक्षा करना और दुश्मन देश द्वारा किये गए हमले को वायु में ही रोक कर नष्ट करना होता है इसीलिए छात्रों को इंडियन एयर फ़ोर्स के लिए तैयार किया जाता है, जिससे युद्ध होने पर वह दुश्मनों का सामना कर सके और अपने देश की सुरक्षा कर सके भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करे इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है |

भारतीय वायु सेना शैक्षणिक योग्यता 

अभ्यर्थी को 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा विज्ञान और गणित विषय के साथ उत्‍तीर्ण होना चाहिए |

भारतीय वायु सेना  आयु सीमा 

भारतीय वायु सेना में कैसे आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सर्वप्रथम किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य होना बहुत जरुरी है। इस लक्ष्य के लिए मेहनत करना बहुत जरुरी है, तभी आप सफल हो सकते हैं। एयर फोर्स में भर्ती होने को उम्मीदवार पहले साइंस आर्ट से बारवी कक्षा पास होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु कम से कम 16 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए।

भारतीय वायु सेना के लिए चयन प्रक्रिया

भारतीय वायु सेना में चयन प्रवेश परीक्षा के माध्‍यम से होता है। प्रवेश परीक्षा ऑल इंडिया लेवल पर होती है। एंट्रेंस एग्जाम में चयन होने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है।भारतीय वायु सेना की तैयारी करने को सबसे आपको अपनी जनरल नॉलेज, जीके से सम्बन्धित प्रश्‍नों पर ध्‍यान देना आवश्‍यक हैं।जो विद्यार्थी इंडियन एयर फोर्स की परीक्षा पास कर चुके हैं, उनसे परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछे।भारतीय वायु सेना में भर्ती में अंग्रेजी विषय पर भी पूरा ध्यान दें अंग्रेजी की किताबों को अच्छी प्रकार से पढ़ ले और तैयारी कर लें परीक्षा के पैटर्न को सही प्रकार से समझने को पुराने वर्ष के प्रश्‍न पत्रों को कम से कम दो या तीन बार हल करें।सभी परीक्षाओं के लिए एनसीआरटी की किताबों का रिवीजन करें।भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए आपके पास हिम्मत और जज्बा होना चाहिए। इसलिए आप को शुरुवात से ही मजबूत बनाकर रहना होगा।

भारतीय वायु सेना प्रवेश की प्रक्रिया 

12वीं के बाद भारतीय वायुसेना में जाने के लिए विज्ञान के छात्रों को एनडीए नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में भाग लेना होता है एनडीए में जल थल और वायु सेना के कैडेटों का एक साथ प्रशिक्षण दिया जाता है एनडीए में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को एनडीए की प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होता है इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु 19 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |

एनडीए की लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार में चयन के पश्चात अभ्यर्थी को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाता है वायु सेना अन्‍य सेनाओं की तुलना में अभ्यर्थी के शारीरिक और चिकित्‍सा विनिर्देशों में अधिक मांग करती है अभ्यर्थी का चयन होने पर एनडीए में 3 साल के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा होने के पश्चात वायु सेना कैडेट्स को वायु सेना अकादमी हैदराबाद भेजा जाता है जहाँ उनकी ट्रेनिंग एक साल तक चलती है प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के पश्चात, अभ्यर्थी को भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पत्र दे दिया जाता है |

भारतीय वायु सेना पाठ्यक्रम

गणित – निर्धारक, त्रिकोणमिति और बीजगणित, मैट्रिक्स, दो और तीन आयामों के विश्लेषणात्मक ज्यामिति, अंतर कैलकुस, इंटीग्रल कलन और अंतर समीकरण, वेक्टर बीजगणित, सांख्यिकी और प्रोबैबिलिटी।

सामान्य योग्यता परीक्षण पाठ्यक्रम

अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, सामान्य विज्ञान, इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, भूगोल, वर्तमान कार्यक्रम

भारतीय वायुसेना के प्रमुख पद 

भारतीय वायुसेना के प्रमुख पद इस प्रकार है, एयर चीफ मार्शल भारतीय वायु सेना का सबसे महत्वपूर्ण और सर्वोच्च अधिकारी होता है |
रैंक कमीशन प्राप्त अधिकारी
1) एयर चीफ मार्शल |
2) एयर मार्शल |
3) एयर वाईस मार्शल |
4) एयर कमोडोर |
5) ग्रुप कैप्टन |
6) विंग कमांडर |
7) दस्ते का नेता |
8) फ्लाईट लेफ्टिनेंट (एविएशन का कप्तान) |
9) फ्लाइंग अफ़सर |
10) पाइलट अफ़सर |

रैंक जूनियर कमीशंड अधिकारी 

1) मास्टर वारंट आफिसर |
2) वारंट अधिकारी |
3) जूनियर वारंट आफिसर |

रैंक गैर कमीशंड अधिकारी 

1) हवलदार(सार्जेंट) |
2) शारीरिक(शारीरिक) |
3) प्रमुख एयरक्राफ्टसमैन |
4) विमानक |

भारतीय वायु सेना वेतन 

भारतीय वायुसेना में वेतन पद के अनुसार अलग- अलग होता है, समूह एक्स, वाई के लिए निर्धारित वेतन 11,400-43,940 रूपये प्रति माह है यहाँ पर हमनें आपको भारतीय वायु सेना ज्वाइन करनें के विषय में बताया यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

Related Useful Article

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

Leave a Comment