ICICI full form In Hindi | ICICI का मतलब हिंदी में

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel
icici ka matlab icici stands for icici full form icici full form in hindi ICICI full form In Hindi : आज के समय में हर किसी व्यक्ति के पास एक बैंक अकाउंट तो होता ही है, लेकिन कई लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते हैं| जिससे वह सभी सेवाओं का लाभ उठा सके | वर्तमान समय में किसी भी व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट का होना एक आम बात है क्योंकि आज के समय में पैसों का लेनदेन Digital हो गया है, जिससे कि अपनी पॉकेट में पैसे रखने के बजाय लोग बैंक में रखते हैं और फिर उसे मोबाइल के जरिए ही पेमेंट करते हैं| आज का हमारा आर्टिकल जिसमे हम आईसीआईसीआई का मतलब, आईसीआईसीआई फुल फॉर्म,ICICI full form, ICICI Meaning in hindi, ICICI kya hai इत्यादी के बारे में बात करने वाले है|

ICICI क्या है:- Bank Account खुलवाने से पहले लोग सिर्फ इतना ही देखते हैं कि कौन सा बैंक सबसे ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए| बैंक की पॉपुलर सिटी अच्छी बात है, लेकिन हमें बैंक अकाउंट open करने से पहले बैंक की share value, बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन पर कितना charges लिया जाता है, इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही हमें बैंक अकाउंट open करना चाहिए |

बैंक अकाउंट खुलवाने से पहले हमें यह भी जान लेना चाहिए कि उस बैंक का नाम क्या है, उस नाम का मतलब क्या है, उस बैंक पर कितना कर्ज है , तो आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) की Full Form क्या है और उसके बारे में पूरी जानकारी भी |
  • ICICI full form In English:- Industrial Credit and Investment Corporation of India
  • ICICI Full Form in Hindi:- भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय कंपनी है | आईसीआईसीआई बैंक यह एक भारत का प्राइवेट बैंक है और इसका हेड क्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में है , जबकि आईसीआईसीआई बैंक का रजिस्टर्ड ऑफिस वडोदरा, गुजरात में स्थित है | वर्ष  2018 में आईसीआईसीआई बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बना है |

ICICI Bank की History:- वर्ष 1955 में आईसीआईसीआई लिमिटेड एक ऐसी कंपनी थी, जो सीमेंट, कपड़े इत्यादि कई क्षेत्रों में काम करती थी | उसके बाद ICICI लिमिटेड कंपनी ने एक रिटेल बैंक बनाने का सोचा और उसके बाद वर्ष 1993 में आईसीआईसीआई बैंक स्थापित करने के लिए एक टीम बनाई और 1994 में आईसीआईसीआई बैंक ICICI BANK की स्थापना हुई |

Automobile Full Forms
Banking Full Forms
Courses Form
Defence Full Form
Exam Full Forms
 Finance Full Forms
Gadgets Full Forms
General Full Forms
Internet Full Forms
IT Full Forms
 Medical Full Forms
Organization Full Form
Political Full Forms
Technology Full Forms
Telecom Full Forms

Leave a Comment