JEE Full Form In Hindi : JEE की परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए किया जाता है। इसमें गणित, भौतिक, रसायन विज्ञान विषयों के प्रश्न पत्र होते है। यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है एवं इसकी तैयारी कराने के लिए पूरे भारत देश मे जगह -जगह प्रशिक्षण संस्थान खोले गये है। अप्रैल 2013 से ही आईटीआई प्रवेश परीक्षा दो हिस्सों मे आयोजित की जाने लगी है। एक मैन और दूसरा JEE एडवांस है। ITI आवेदन करने वाले बच्चे पहले मैन के लिए आवेदन करते है, उसमे सफलता पाने बाद फिर JEE एडवांस परीक्षा मे शामिल होते है।
What is JEE in hindi
JEE देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजो मे प्रवेश और चयन के लिए आयोजित किया जाता है, JEE प्रवेश परीक्षा दो भागो मे आयोजित की जाती है एक JEE main दूसरा JEE advance है। JEE main परीक्षा दो सत्रों मे आयोजित की जाती है और उमीदवार जनवरी या अप्रैल महीने मे परीक्षा दे सकते है। स्टूडेंट को JEE main मे प्राप्त अंको के आधार परआईआईटी, सीएफआईटी, एनआईटी और अन्य सरकारी वित्त घोषित तकनीकी संस्थान मे प्रवेश दिया जाता है। JEE advance मे qualify होने के बाद ही आप ITI प्रवेश के लिए आवश्यकJEE एडवांस परीक्षा लिख पाएंगे।
JEE full form in hindi
1. JEE full form in hindi :- संयुक्त प्रवेश परीक्षा है।
2. JEE full form in english :- joint Enterance Exmaination.
JEE भारत में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित की जाती हैं। इंजीनियरिंग करना हर बच्चों का सपना होता है, कुछ बच्चे 10 क्लास के बाद अपना करियर बनाने के लिए पहले से ही सोच कर सब्जेक्ट चुन कर 11 कक्षा में मैथ, साइंस मे एडमिशन लेते है और 12 बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंक ले कर आते है, फिर कुछ बच्चे इंजीनियरिंग लाइन मे अपना करियर बनाना चाहते हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है, हर स्टेट गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज या इंजीनियरिंग प्राइवेट कॉलेज मे दाखिला कराने के लिए कॉलेज खुद ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाती है।
Conclusion
इंजीनियरिंग कॉलेज करना हर लोगों का सपना होता है लेकिन इसकी फीस ज्यादा होती है,जिसे लोग दे नहीं पाते है, और उनका सपना अधूरा रह जाता है। आप इस परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे तरीके से करें ताकि आप इस परीक्षा मे सफल हो और अपने सपने को साकार करे और अपने देश का नाम रोशन करे।