LED Full Form In Hindi:- आज के समय में लगभग हर घरों में आपको LED लाइट देखने को मिलता है। ज्यतार लोग इसे इसलिए इस्तेमाल करते है क्युकी ये इलेक्ट्रिसिटी कम लेता है और इससे इलैक्ट्रिसिटी की बचत भी होती है।LED का प्रकाश घरों में पूरी तरह फ़ैल जाता है ,और घरों कि सुंदरता बढ़ता है।आजकल LED का उपयोग पंखे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। LED लाइट का आकार छोटा होकर भी बहुत प्रकाश देता है। देश विदेश हर जगह इलेक्ट्रिक LED का उपयोग किया जाता है। ये साज सजावट के लिए भी काम आता है और बहुत खूबसूरत भी लगता है। इस आर्टिकल में आपको LED के बारे में सरल शब्दों में बताएंगे –
LED क्या है ?:- LED ek प्रकाश उत्सर्जक ,अर्ध चालक डायोड है ,जिसमें इलैक्ट्रिसिटी भेजने से प्रकाश प्रवाहित हो जाता है।वैसे ज्यादातर LED लाइट आपको सफेद रंग की मिलती हैं परंतु इस अलग अलग तकनीकों द्वारा बदला भी का सकता है। बड़े – बड़े वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया ये अद्भुत यंत्र आज सभी के लिए उपयोगी है , इसे सन् 1960 में बनाया गया था ।वैसे तो इसका पाता सन् 1907 में ही लगा लिया गया था पर इसका आविष्कार कुछ सालो बाद किया गया । कई सारे इलैक्ट्रिक एप्लाइंसेस बनाने में भी LED ka उपयोग किया जाता है ,जैसे मोबाइल या टीवी के डिसप्ले को बनाने के लिए भी इसका बहुतायत इस्तेमाल करते है । LED सबसे ज्यादा ऊर्जा और प्रकाश उत्सर्जन करता है। पहले के समय में लोग जो लाइट घर में इस्तेमाल करते थे
वह हानिकारक साबित होते है , किन्तु LED लाइट नेचुरल लाइट की तरह है ।
- LED FULL FORM IN HINDI – प्रकाश उत्सर्जक डायोड
- LED FULL FORM IN ENGLISH- LIGHT EMMITING DIODE
LED का फुल फॉर्म होता है ‘ light emitting diode ‘ इसका मतलब होता है प्रकाश उत्सर्जक डायोड , जब LED में ऊर्जा का संचार होता है तो अंदर के पार्टिकल एक दूसरे के साथ मिल जाते है तभी प्रकाश उत्पन्न होता है।LED लाइट इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे भी होते है, इसलिए ज्यादातर लोग LED लाइट ही इस्तेमाल करते है।जिस प्रकार आपको बाहर प्राकृति ऊर्जा मिलती है ठीक उसी प्रकार आपको LED लाइट की ऊर्जा मिलती है ।LED बल्ब के अंदर कई सारे LED लाइट्स होते है जिसमें से एक लाइट खराब होंजाए तो बाकी सब लाइट्स बंद होते है और हम समझते है लाइट खराब होगया किन्तु अगर उस खराब लाइट के पार्टिकल को हटाया जाए तो आप फिर से उस बल्ब का उपयोग कर सकते है।
Conclusion:-
LED के बहुत से फायदे में एक ये है कि LED बहुत साल चलता है,आम लाइट बल्ब आपको 1 से 2 साल रोशनी देता है परंतु LED आपको लाखो घण्टे रोशनी देता है। इसकी के खासियत ये भी है कि अगर आपका LED बल्ब खराब होजाए तो आप इसे दुबारा बनवा भी सकते है।इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की एलईडी क्या होता है ? , एलईडी का फुल फॉर्म और कई सारी बातें। आशा है इस आर्टिकल को पढ़कर आपकी एलइडी फुल फॉर्म की मन सारी प्रश्न दूर हो गई होगी।