राजस्थान में पटवारी की सैलरी 2022

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

rajasthan patwari salary patwari ki salary kitni hoti hai patwari grade pay in rajasthan patwari ki salary rajasthan patwari grade paypatwari salary patwari salary rajasthan पटवारी की सैलरी कितनी है patwari pay scale in rajasthan rajasthan patwari salary patwari ki salary kitni hoti hai patwari grade pay in rajasthan patwari ki salary rajasthan patwari grade pay patwari salary patwari salary rajasthan

राजस्थान पटवारी नौकरियों में भत्ते: –

  • महंगाई भत्ते(DA) : – राजस्थान पटवारी पोस्ट में DA के रूप में मूल वेतन का 113℅ दिया जाएगा
  • हाउस रेंट अलाउंस(HRA) : – इसमें किसी प्रकार का गवर्नमेंट का आवास या क्वार्टर नहीं दिया जाएगा इसमें केवल मंथली हाउस रेंट दिया जायेगा । हाउस किराया वह आपके जॉब की लोकेशन पर डिपेंड करेगा
  • चिकित्सा लाभ: – पटवारी कर्मचारी या माता-पिता या माता-पिता जैसे आश्रितों के उपचार के रूप में चिकित्सा भत्ते भी दिया जाता है।
  • पेंशन: – केंद्रीय वेतन आयोग आयोग के अनुसार आपके सैलरी में कुछ अमाउंट यानी PA के रूप में काट दिया जाएगा यह PA आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में दिया जायेगा

राजस्थान पटवारी की सैलरी :-  

Pay Grade Rs 2400
Basic Rs 20800
Dearance Allowance Rs 2496
HRA Rs 1664
Hard Duty Allowance Rs 1500
Salary Rs 26400
NPS Rs 2080
In hand Salary Rs 24380

 

राजस्थान पटवारी नौकरी प्रोफाइल: –

  • पटवारी, अधिकांश भाग के लिए, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करता है। वे लेखाकार के रूप में जाने जाते हैं।
  • शहर की आय का हिसाब रखना।
  • तहसील में तहसीलदार के अधीन कार्य करना।
  • गांवों के किसानों से सीधे मुलाकात।
  • राज्य सरकार की ओर से किसानों से कृषि भूमि कर एकत्र करना।
  • भूमि रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए।
  • किसानों को कृषि भूमि विवाद निपटाने में मदद करना।
  • एक किसान के अनुरोध पर कृषि भूमि की माप।
  • किसी भी ज़मीन को खरीदना या बेचना ये दोनों ही काम पटवारी की सहायता से सम्पन्न होता
  • पटवारी भूमि का आवंटन यानि कि ज़मीनों का बंटवारा करता है।
  • पटवारी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के खेतों के हस्तांतरण यानि कि किसी भी खेत के मालिक का नाम बदलना पटवारी का काम होता है।
  • पटवारी विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था, आय और जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) बनवाने में आवेदकों की सहायता करता हैं।

इस आलेख को हिंदी में पढ़े :- Rajasthan Patwari Salary in Hand 

Check Latest Rajasthan Job Update 
Book Buy Now
Rajasthan Patwari Exam 2021
Rajasthan Syllabus 2021
Official Website 

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

Leave a Comment