PGDM कोर्स क्या है

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

पीजीडीएम की फुल फॉर्म क्या है, PGDM Course In Hindi, Full Form of PGDM in Hindi, PGDM Form in Hindi, PGDM का पूरा नाम क्या है, पीजीडीएम डिग्री क्या है, PGDM Kaise Kare, PGDM में कौन कौन से Subject होते है, दोस्तों क्या आपको पता है, PGDM की Full Form क्या है, और PGDM होता क्या है अगर आपका answer नहीं है तो आपको उदास होने की कोई जरुरत नहीं क्यूंकि आज हम इस article के माध्यम से जानेंगे की PGDM क्या होता है, और इसकी Full Form क्या होती है चलिए PGDM के बारे में सभी प्रकार की सामान्य information आसान भाषा में इस article की मदद से प्राप्त करते हैं।

PGDM Full Form 

PGDM की full form Post Graduate Diploma in Management होती है और इसका हिंदी में अर्थ/मतलब प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होता है PGDM भारत में कई संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले दो साल का Full Time Management Course है आइये अब इसके बारे में कुछ अन्य जानकारी प्राप्त करते हैं।

PGDM के लिए शैक्षिक योग्यता 

PGDM में Admission लेने के लिए छात्र किसी भी Stream से बारहवीं के साथ-साथ तीन साल की Graduation Degree प्राप्त होना चाहिए और Graduation में कम से कम 50% Marks प्राप्त होने चाहिए SC/ST के लिए 45% Marks होने आवश्यक है |

PGDM सिलेबस – अध्ययन के विषय

1) वित्तीय लेखा
2) व्यावसायिक अर्थशास्त्र
3) गणित और सांख्यिकी की मूल बातें
4) व्यावसायिक अंग्रेजी

PGDM कितने समय का होता है

PGDM Course में आम तौर पर 2 साल में 4 Semester होते हैं और कभी-कभी 6 Semester भी होते हैं PGDM Course की खास बात यह है कि इसका Syllabus हर 4-5 साल में बदल जाता है क्योंकि यह Industry Based Advanced Course है इसमें Guest Lectures, Seminars, Panel Discussion, Workshop आदि भी होते रहते हैं जिससे विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास हो सके |

Subjects in PGDM

भारत के सभी संस्थानों मे पीजीडीएम मे कुछ सबसे आम विषयों की एक सूची निम्नलिखित है इनके नाम आप नीचे देख सकते है |
1) वित्त
2) विपणन
3) लेखांकन
4) मानव संसाधन
5) सूचान प्रौद्योगिकी
6) संचालन प्रबंधन
7) आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन

PGDM के बाद रोजगार के क्षेत्र

1) ब्लूमबर्ग – मुंबई
2) अनुसंधान और शैक्षिक संस्थान
3) इंडिया लिमिटेड का पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन
4) तापसी प्रेस्टीज्ड प्रोडक्ट्स लिमिटेड – पुणे
5) NITYA SoftwareSolutions Inc – हैदराबाद

PGDM के बाद जॉब प्रोफाइल

1) मैनेजर
2) रसद
3) मुनीम
4) पर्यटन प्रबंधक
5) रिटेलिंग मैनेजर
6) शिक्षक और प्रोफेसर
7) जनसंपर्क अधिकारी
8) प्रकाशक और स्तंभकार
9) होटल और खानपान प्रबंधक
10) कार्यकारी निदेशक और प्रमुख
11) बिक्री-खरीद सहायक प्रबंधक धन्यवाद !

Useful Article 

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

Leave a Comment