PHD Full Form In Hindi

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

phd full form phd full form in hindi full form of phd in hindi phd ka full form PHD Full Form In Hindi:  PHD का नाम आप सभी ने सुना होगा, बहुत लोग जो  pHD करना चाहते है। phd एक उन्नत शैक्षणिक  डॉक्टरेट डिग्री होती है,PHD की डिग्री सभी सब्जेक्ट के लिये उपलब्ध होती है। PHD करने के बाद आपको कॉलेज मे प्रोफेसर  बनने की करियर की शुरुआत कर सकते है।  phd करने के लिये  हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ  का प्रयोग करके आप phd कर सकते है। लेकिन हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं मे से किसी एक भाषा को चुनना होगा।  phd करने के लिये आपकी ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कम्पलीट होनी चाहिये तभी आपको phd मे एडमिशन मिलेगा।

What is PHD in hindi-

Phd के बारे मे आप सभी ने सुना होगा कि phd की पढ़ाई कैसे होती है, phd  बहुत उच्चतम लेवल की पढ़ाई होती है।
पीएचडी एक doctoral degree होती है, जो व्यक्ति phd की पढ़ाई करके  phd की डिग्री मिल जाती हैँ। उन लोगो के नाम के आगे डॉक्टर लगा होता है,वो दरअसल मे वह मेडिकल डॉक्टर नहीं होते है। उन्होंने पीएचडी की होती है। जिसकी वजह से उनकी  पीएचडी डिग्री को महत्व देते हुए, उनके नाम के साथ डॉक्टर लगा दिया जा हैँ I  phd की पढ़ाई उच्चतम स्तर  की मानी गई है।

  • PHDfull form in hindi:- डॉक्टर ऑफ़ फ़िलोसॉफी होता है।
  • PHD full form in english :- doctor of philosofy.

Phd करने के लिए आपको हर कोई 12 पास करने बाद कॉलेज करता है फिर ग्रेजुएशन कम्पलीट होने बाद मास्टर डिग्री करता है जिसको पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कहते है, ये दोनों करने के बाद ही PHD के लिये जिस कॉलेज मे एडमिशन लेना होता है, तो ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों का सर्टिफिकेट लेके जाये तभी आपको phd मे दाखिला मिलेगा।

पीएचडी  कोर्स करने में 3 से 5 साल का समय लगता है पीएचडी करने के लिए आपको एक विषय का चुनाव करना पड़ता है। उस कोर्स मे आपको एक विषय के बारे मे नॉलेज दिया जाता है। जिन लोगों की उम्र 55 साल से कम होती है वह लोग PHD कोर्स  कर सकते है। phd करने के लिये ये जरुरी नहीं है की आप ग्रेजुएशन science से ही करे आप आर्ट  और कॉमर्स दोनों से ग्रेजुएशन कर सकते है। जिस सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएशन किये है उस सब्जेक्ट की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिये।

Conclusion-

Phd करने के लिये आप सभी का सपना होता है, phd करने के लिये आपको 5-6 लाख लग जाते है, अगर आप नहीं कर सकते है तो हर कॉलेजों में परीक्षा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिसमें आप भी उन प्रतियोगिताओ मे हिस्सा लेकर प्रथम स्थान मे आने पर phd की फीस कम हो जाती है जिससे हम phd मे एडमिशन ले सकते है I phd करने के बाद आप कही भी जॉब कर सकते है। phd करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर शब्द जुड़ जाता है, और phd करने बाद आपको कॉलेज मे भी प्रोफेसर की भी नौकरी मिल जाती है।

Automobile Full Forms
Banking Full Forms
Courses Form
Defence Full Form
Exam Full Forms
 Finance Full Forms
Gadgets Full Forms
General Full Forms
Internet Full Forms
IT Full Forms
 Medical Full Forms
Organization Full Form
Political Full Forms
Technology Full Forms
Telecom Full Forms

Leave a Comment