PNR Full Form In Hindi

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

pnr full form what is the full form of pnr pnr form pnr full form in hindi PNR Full Form In Hindi: PNR नंबर देने की सबसे पहले शुरुआत flight के टिकट मे से शुरू किया गया था। एयरलाइन्स मे जब किसी एक पैसेंजर से कहीं जाना होता था। तो  अलग -अलग कंपनियों की  flight पकड़नी होती थी। तब उनके details भेजनें के लिये एक एयरलाइन से दूसरे एयरलाइन कम्पनी को भेजनें के लिये पैसेंजर को एक यूनिक नम्बर दिए जाते थे। जिससे पैसेंजर की पहचान की जा सके। फिर धीरे -धीरे ट्रैन के टिकट मे भी PNR नंबर दिया जाने लगा  और bus reservation टिकट मे भी PNR नंबर दिया जाने लगा।

What is PNR of hindi-

PNRक्या होते है, और PNRनंबर कैसे बनते है। तो आईये जानते PNA नंबर कैसे बनते है।  PNRनंबर  CRS मे बुकिंग किए जाते हैं। crs(computer Reservation system ) के द्वारा जब भी बस या ट्रेन का टिकट किया जाता है। तो उसकी पूरी जानकारी एक PNR नंबर पर जनरेट कर दिया जाता है। PNR हर तरह से इंटरनेट पर डिपेंडेंट है। इंटरनेट की मदद से  ऑनलाइन घर बैठे ट्रेन, फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं। हम कहीं भी जाते हैं, तो ट्रेन का  टिकट रिजर्वेशन करवाते हैं। जब भी रिजर्वेशन टिकट देखते हैं। तो उसमें PNR कोड दिया रहता है। उसमें एक ऐसा पिनकोड भी रहता है। जिसको हम मोबाइल में pnrकोड को डालकर सर्च करते हैं। लेकिन सभी यात्रा कर रहे, लोगों की टिकट का पिन कोड अलग -अलग होता है।

  • PNR full  form in hindi:-  यात्री का नाम रिकॉर्ड  होता है।
  • PNRका full form in english :- passenger name record.

PNR को पैसेंजर नाम रिकॉर्ड कहां जाता है। आप सभी कहीं ना कहीं यात्रा के लिए जाते हैं। तो आपको रेलवे की टिकट का रिजर्वेशन करवाना होता है, चाहे वह टिकट  ऑनलाइन हो या ऑफलाइन  हो लेकिन करवाना पड़ता है। हमने देखा होगा टिकट में 10 डिजिट का नंबर होता है क्या आपके मन में कभी यह बात आयी है, कि यह 10 डिजिट का नंबर क्या है,  PNR एक यूनिक नंबर होता है जो 10 डिजिट का होता है इस  डिजिट नंबर की सहायता से  जिस ट्रेन से सफर कर रहे होते हैं, उसकी पूरी इंफॉर्मेशन मिल जाती है जैसे कि ट्रैन के किस डिब्बे में बैठे हैं, कौन सी सीट में हम बैठे हैं, और उस ट्रैन नाम क्या है ये सब हम 10 digit नंबर के द्वारा पता कर सकते हैं।

Conclusion-

PNRके द्वारा हम बस टिकट ट्रेन की टिकट  घर बैठे  ऑनलाइन कर सकते है। PNR नम्बर की हेल्प से लोग टिकट बुकिंग वेबसाइट मे जा कर पैसेंजर से जुडी सारी इनफार्मेशन मिल जाती है। PNA नम्बर से पैसेंजर का नाम, पता, पैसेंजर की संख्या, टिकट का प्राइस, टिकट का डेट और दिन, आदि  PNR नंबर के द्वारा जानकारी प्राप्त होती है। दुनिया मे सभी लोग PNR  नंबर का यूज़ करके  पैसेंजर की सारी डिटेल्स प्राप्त करते हैं, लेकिन अलग -अलग देशों मे pNR नंबर अलग -अलग होता है।

Automobile Full Forms
Banking Full Forms
Courses Form
Defence Full Form
Exam Full Forms
 Finance Full Forms
Gadgets Full Forms
General Full Forms
Internet Full Forms
IT Full Forms
 Medical Full Forms
Organization Full Form
Political Full Forms
Technology Full Forms
Telecom Full Forms

Leave a Comment