PPE Full Form In Hindi

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel
ppe ka full form ppe full form ppe full form hindi ppe full form in hindi ppe kit full form in hindi PPE Full Form In Hindi: कोरोना  महामारी से पूरा भारत  चपेट मे आ गया है। सबसे ज्यादा जरूरत कोरोना से बचने के लाने डॉक्टर को है। क्योंकि डॉक्टर और पूरा स्टॉफ कोरोना से संक्रमित मरीजों की देख भाल करने और दवाई करने मे लगा रहता है। जिससे डॉक्टर लोग भी कई बार कोरोना महामारी का शिकार हुये है। भारत मे  PPE दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना क्योंकि भारत 2महीने के अंदर PPE की उपलब्धि प्राप्त की गई , कोरोना  महामारी से बचने के लिये PPE शूट बनाया गया ताकि डॉक्टर इसको पहनकर सुरक्षित रहे।
What is PPE in hindi
 PPE शूट मे बहुत सी परते होती है। जिसको पहने रहने से शरीर के अंदर कोरोना वायरस प्रवेश नहीं कर पता, इसलिए डॉक्टर और नर्स और पूरे स्टॉप के लिये PPE kit का उपयोग किया जाने लगा  जिससे कोरोना महामारी से आसानी से अपना बचाव कर lete है। डॉक्टर को PPE kit से आंख. कान. नाक, मुँह सब कुछ पैक रखने मे सहायता मिलती है। जिससे वह सुरक्षित होते है। PPE शूट मे मास्क, गाउन, गिलेप्स, फेस शील्ड, फेस प्रोटेक्टर, एप्रन, हेलमेट भी होता है।
जिसको पहनने से हमारे बाल मे भी कीटाणु होने का खतरा कम होता है और गिलेप्स हाथ पहनते है डॉक्टर उसको दिन मे कई बार बदलते है। ताकि हाथ मे कोई वायरस ना होने पाए, PPE शूट डॉक्टर और नर्स यूज़ करते थे। कोरोना वायरस से बचने के लिये लेकिन अब तो आम जनता भी PPE शूट का इस्तमाल करने लगी है। ताकि वह कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बच सके।
  • PPE full form in hindi:- व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण है।
  • PPE full form in english:-personal protective equipmen.
 PPE को personal protective equipment या व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण भी कहते हैं। बहुत से केस ऐसे है, जो सामने आए कि डॉक्टर PPE शूट का उपयोग करने के बाद भी डॉक्टर कोरोना महामारी से संक्रमित हो रहे है। क्योंकि ppe kit का इस्तमाल एक ही बार करना है। एक बार इस्तमाल करने के बाद PPe किट को जलाकर खत्म कर देना चाहिये।  PPE kit के 4लेवल होते है -A level, B level, C level,
Level D मे विभाजित किया गया है।
कोरोना खतरनाक बीमारी मे डॉक्टर और नर्स की सुरक्षा के लिये level A kit का ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। PPE किट मे चश्मे, हैंड गिलप्स, हेलमेट, मास्क, जूता  सब मौजूद होते है। पहले के समय मे ज़ब कोई ऑपरेशन करने के लिये डॉक्टर PPE शूट पहनकर ऑपरेशन करने के लिये जाते थे और अब ज़ब से कोरोना बीमारी आयी तब से डॉक्टर  PPE शूट पहनकर मरीजों का इलाज करने के लिये जाते है।

Conclusion

PPE शूट डॉक्टर पहनकर रखते है ताकि कोरोना से खुद को बचा सके,और गोवेर्मेंट हॉस्पिटल मे PPE शूट हॉस्पिटल की तरह से ही दिए जाते है और PPE शूट को एक ही बार पहनना चाहिये उसके बाद उसको जलाकर नष्ट कर देना चाहिये। PPE शूट आप मेडिकल स्टोर से आसानी से खरीद सकते है। इसकी price ₹999 मिल जाती है।

मेडिकल स्टोर आपको मॅहगी भी पड़ सकती है और आप PPE शूट amazon से ऑनलाइन आर्डर देकर भी माँगा सकते है। क्योंकि वहाँ से जितना price online शो होता है वहाँ उतने ही रूपये की ppe kit आसानी से मिल जाती है। PPE kit जरूरत ज्यादातर डॉक्टर और नर्स को रोज पडती PPE kit का यूज़ डॉक्टर दिन मे एक ही बार करते है, वही ppe kit यूज़ दोबारा नहीं करते है।

Automobile Full Forms
Banking Full Forms
Courses Form
Defence Full Form
Exam Full Forms
 Finance Full Forms
Gadgets Full Forms
General Full Forms
Internet Full Forms
IT Full Forms
 Medical Full Forms
Organization Full Form
Political Full Forms
Technology Full Forms
Telecom Full Forms

 

Leave a Comment