Rajasthan Home Guard Syllabus 2021 : संबंधित संपूर्ण जानकारी यहाँ से देखे

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

अगर आप  Rajasthan Home Guard Syllabus 2021 की तैयारी कर रहे हो तो पोस्ट आपके लिए अति महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में Rajasthan Home Guard  के सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई है साथ ही आप नीचे दी गई लिंक के द्वारा PDF डाउनलोड कर  सकते है वे उम्मीदवार जिन्होंने इसका ऑनलाइन आवेदन किया है उनके लिए निवनतम एग्जाम पैटर्न दिया गया है जो आपके लिए तैयारी करने में काम आएगा।

Rajasthan Home Guard Syllabus 2021 Sociology in Hindi 

Name of Recruiter Rajasthan home dep.
Post Name Constable Driver Drumman
Exam Date Update Soon
Article Category Latest Syllabus 
Official Website home.rajasthan.gov.in

Rajasthan Home Guard  Selection Process

  • Written Examination
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Documents  VerificationFinal Selection List

Rajasthan Home Guard Exam Pattern

आरक्षी पद पर चयन राजस्थान होम गार्ड अधीनस्थ सेवा नियम 2021 के नियम 30 के प्रावधानानुसार किया जायेगा । परीक्षा के सभी चरणों हेतु अंकों की गणना निम्नानुसार की जायेगी 

परीक्षा का चरण आरक्षी आरक्षी बिगुलर / आरक्षी ड्रममैन / आरक्षी वाहन चालक
लिखित परीक्षा 120 120
शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 10
तकनीकी योग्यता लागू नही 15
विशेष योग्यता ( एन.सी.सी. , होम गार्ड , कम्प्यूटर योग्यता ) प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किये जाने वाले अंक 20 15

Rajasthan Home Guard  Written Exam 2022

लिखित परीक्षा :

  • लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 120 अंकों का होगा
  • वस्तुनिष्ठ ( objective type प्रकार के 120 प्रश्न होंगे तथा समयावधि 02 घन्टे की होगी ।
  •  प्रत्येक प्रश्न के 01 अंक देय होंगे ।
  • गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का एक चौथाई अंक काटा जायेगा
  • यह परीक्षा ऑफलाईन तथा ओ.एम.आर. आधारित ( offline and OMR based ) होगी ।
विषय सूची प्रश्न संख्या अंक
विवेचना एवम तार्किक योग्यता 30 30
सामान्य ज्ञान सामान्य विज्ञान एवम् समसामयिक विषयों पर 30 30
राजस्थान के इतिहास , संस्कृति , कला , भूगोल , राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि 60 60
कुल 120 120
  • इस लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग व ई.डब्लू.एस . वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 40 प्रतिशत प्राप्तांक , अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 36 प्रतिशत प्राप्तांक समग्र रूप से लाना अनिवार्य है ।
  • ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक ( Minimum ) सीमा लागू नहीं होगी ।
  • भूतपूर्व सैनिकों को प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए अधिकतम अंक 120 का सम्बन्धित वर्ग के निर्धारित उत्तीणीक का समग्र रूप से 05 प्रतिशत शिथिलन तथा चयनित भूतपूर्व सैनिकों की विज्ञापित संख्या की अनुपलब्धता के मामले में राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक : एफ . 5 ( 18 ) डी.ओ.पी. / क -2 / 84 / पार्ट -11 दिनांक : 22.12.2020 के खण्ड -5 में वर्णित नियम अनुसार 05 प्रतिशत छूट देय होगी ।
  • लिखित परीक्षा के पश्चात प्रश्न पत्र सम्बन्धी आपत्तियां आमन्त्रित करने हेतु पृथक से सूचित किया जायेगा ।

Rajasthan Home Guard  PET Exam Pattern  2022

शारीरिक दक्षता परीक्षा ( Physical Efficiency Test / PET ) 

  • विभाग की पदवार / वर्गवार / महिला पुरुष रिक्तियों के 05 गुणा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा ।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा ।
  • अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व राजकीय चिकित्सक से शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड़ में भाग लेने हेतु शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण पत्र सम्बन्धित केन्द्र , पर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेगा ।
  • उसके उपरान्त ही अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा ।
  • लिखित परीक्षा के उपरान्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में गर्भवती महिलाओं ( प्राधिकृत चिकित्सा अधिकारी से जारी प्रमाण पत्र व दस्तावेज के आधार पर ) को शामिल करने हेतु राज्य स्तर पर यदि उक्त अभ्यर्थी पी.एस.टी. / पी.ई.टी. में उत्तीर्ण हुई होती तो ( विशेष अंक योग्यता के अंक सहित ) आवेदन राज्य स्तर पर उसके अंक वर्ग की कट – ऑफ से अधिक होने की स्थिति में ही उसके लिए पद रिक्त रखा जायेगा और कट – ऑफ से कम अंक होने पर उसके लिए कोई पद रिक्त नहीं रखा जायेगा ।
  • गर्भवती महिला अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने की सलाह दी जाती है , परन्तु शारीरिक परीक्षा के दिन उपस्थित होकर उपरोक्तानुसार सूचना को बोर्ड के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

नोट :

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जायेगा । शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अपील दायर करने का अवसर देय नहीं होगा ।
  2. उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में निर्धारित समय अवधि में दौड़ पूर्ण नहीं करने पर अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण मानते हुये भर्ती की अग्रिम प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा । शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अन्तिम चयन के लिए सम्मिलित किये जायेंगे ।

 शारीरिक मापतौल ( Physical Standard Test PST ) 

  • भर्ती बोर्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल परीक्षा लेगा ।
  • भर्ती बोर्ड शारीरिक मापतौल में उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों को उनके मापतौल से अवगत करायेगा तथा हस्ताक्षर करायेगा ।
  • अभ्यर्थियों की मापतौल की सूची पर चयन बोर्ड के हस्ताक्षर मय सील किये जायेंगे ।

 तकनीकी योग्यता परीक्षा ( आरक्षी बिगुलर / आरक्षी ड्रममैन / आरक्षी वाहन चालक आवेदकों के लिए ) 

तकनीकी योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंक अन्तिम चयन हेतु सम्मिलित किये जायेगे । आरक्षी , आरक्षी वाहन चालक , आरक्षी ड्रममैन आरक्षी बिगुलर पद की दक्षता परीक्षा में निर्धारित उपरोक्तानुसार प्राप्तांक अर्जित नहीं करने पर ऐसे अभ्यर्थी अयोग्य माने जायेगें तथा भर्ती की अग्रिम चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा ।

विशेष योग्यता परीक्षा :

आरक्षी , आरक्षी विगुलर , आरक्षी ड्रममैन , आरक्षी वाहन चालक के अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता , मापतौल परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त विशेष योग्यता हेतु प्रमाण पत्रों के आधार पर निम्नानुसार अंक प्रदान किये जायेंगे ।

Important Links
Rajasthan Home Guard Syllabus 2021 Download PDF
Rajasthan Home Guard Bharti 2021
Rajasthan Home Guard Salary Chart 
Official Website
HelpStudentPoint Home

Rajasthan Home Guard Syllabus FAQ 

Rajasthan Home Guard  पेपर कितने अंको का होता है?

उत्तर: 120

Rajasthan Home Guard  पेपर में कितने प्रश्न आते है?

उत्तर: 120

Rajasthan Home Guard  पेपर में कितना समय मिलता है?

उत्तर: 2 घंटे

Rajasthan Home Guard  Syllabus in Hindi  ?

उत्तर: इस नोटिफिकेशन में आप देख सकते हो।

 

 

Leave a Comment