पीटीआई की सैलरी कितनी होती है pti salary in rajasthan rajasthan pti salary pti 3rd grade salary in rajasthan pti teacher salary in rajasthan :- राजस्थान PTI शिक्षक वेतन, राजस्थान में शारीरिक शिक्षा शिक्षक वेतन, भारत में शारीरिक शिक्षा शिक्षक वेतन, Rsmssbपीटीआई वेतन, तृतीय श्रेणी शिक्षक राजस्थान वेतन, राजस्थान में सरकारी शिक्षक वेतन, पीटीआई 3 ग्रेड वेतन राजस्थान में, राजस्थान पीटीआई ग्रेड 3 वेतन
राजस्थान पीटीआई जो राजस्थान के विद्यालयों में विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा का ज्ञान करवाते हैं।हर विद्यालय में एक पीटीआई पद होता है। पूरे राजस्थान में यह भर्ती हर साल नहीं करवाई जाती है। क्योंकि पीटीआई पद एक विद्यालय में सिर्फ एक ही होता है और इसी वजह से या भर्ती 2 या 3 साल के अंतराल में आरपीएससी द्वारा कराई जाती है। कई बार यह भर्ती लगातार दो साल भी करवाई जा सकती है। पदों के रिक्त स्थान को देखते हुए इस भर्ती का आयोजन आरपीएससी द्वारा किया जाता है।
राजस्थान पीटीआई नौकरी प्रोफाइल:-
- राजस्थान पीटीआई नौकरी की जॉब लोकेशन राजस्थान में ही होती है और एक विद्यालय में एक ही पीटीआई का पद उपलब्ध होता है।
- पीटीआई का मुख्य कार्य शारीरिक शिक्षा पर ध्यान देना होता है।
- सभी के खेल गतिविधियां भी पीटीआई अध्यापक द्वारा ही संपन्न करवाई जाती है।चाहे वह जिला स्तरीय खेल हो, चाहे राजस्थान खेल।
- खेल गतिविधियों की प्रैक्टिस भी विद्यार्थियों को पीटीआई करवाता है।
- पीटीआई का विद्यालय में एक खास स्थान होता है। कई विद्यालयों में पीटीआई द्वारा योगा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
- स्वतंत्रता दिवस और रिपब्लिक डे पर पीटी एवं परेड की तैयारी पीटीआई द्वारा ही करवाई जाती है।
- विद्यालय के स्वच्छता और विद्यालय परिसर में पेड़ पौधों की जवाबदारी दी पीटीआई के पास होते हैं।
- पीटीआई द्वारा सभी खेल गतिविधियों को संपन्न किया जाता है और विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाया जाता है।
- पीटीआई को सेकंड ग्रेड का टीचर माना जाता है। इनका लेवल सेकंड ग्रेड टीचर के समान होता है।
- विद्यालय परिसर में पीटीआई द्वारा शारीरिक शिक्षा विषय को पढ़ाया जाता है।
- प्राइमरी स्कूल तक पीटीआई अध्यापक नहीं लगाए जाते हैं। उच्च प्राइमरी,सेकेंडरी या कुछ सेकेंडरी विद्यालयों में एक पीटीआई प्रत्येक विद्यालय में होता है।
- पीटीआई बनने के लिए कक्षा बारहवीं के पश्चात बीपीएड की डिग्री लेनी पड़ती है और उसके पश्चात कंपटीशन एग्जाम पास करके पीटीआई बना जा सकता है।
राजस्थान पीटीआई की सैलरी ( राजस्थान शारीरिक शिक्षक सैलरी) :-
- राजस्थान में पीटीआई की सैलरी सेकंड ग्रेड टीचर के समान होती है। लेकिन राजस्थान पीटीआई का ग्रेड पे वेतन सेकंड ग्रेड टीचर से थोड़ा अधिक होता है। राजस्थान में पीटीआई की सैलरी 39300 होती है जो निम्नलिखित रुप से विभाजित रहती है।
- वेतननाम – 34800
- ग्रेड पे – 4500
- सेकंड ग्रेड की टीचर का ग्रेड पे वेतन 4200 होता है। बल्कि राजस्थान पीटीआई का ग्रेड पे वेतन 4500 होता है।
सातवें वेतन आयोग के पश्चात राजस्थान पीटीआई की सैलरी:-
सातवें वेतन आयोग के पश्चात सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होती है। उसी प्रकार राजस्थान पीटीआई की सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है। सातवें वेतन आयोग के पश्चात राजस्थान पीटीआई की सैलरी 50 हजार के आसपास होती है। जो नीचे निम्न प्रकार दी गई है।
वेतन नाम – 50000/-
ग्रेड पे – 4500
सभी प्रकार को जॉब्स की सलेरी देखे |