Ration Card Form Rajasthan

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग  ने नए राशन कार्ड  के लिए ऑनलाइन के अतिरिक्त ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जिससे नागरिकों को विशेष तौर पर लाभ पहुंच रहा है । ऑनलाइन प्रक्रिया बेहद ही सहज  है। इसके लिए आपको ईमित्र या सीएससी सेंटर में जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना होगा। Rajasthan Ration Card List 2021 ,  Rajasthan Ration Card List 2021 Online , राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2020 , Bpl Ration Card Online Apply Rajasthan , New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download , How to Apply Ration Card Online in Rajasthan , Ration Card Correction Online Rajasthan , Ration Card Link to Aadhar Card Online Rajasthan

राजस्थान प्रदेश में राशन कार्ड के विभिन्न प्रकार(Different types of Ration Card in Rajasthan Pradesh):- 

राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड  मुख्य रूप से चार प्रकारों में जारी किए जाते है । देश के नागरिकों की पात्रता के अनुसार राशन कार्ड प्राप्त होंगे। राशन कार्ड की प्रकारों को आप इस तरह से समझ सकते है।

APL राशन कार्ड -यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर(Above Poverty line ) रहने वाले व्यक्ति को निर्गत किया जाता है।

BPL राशन कार्ड -यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे( Below Poverty line) गुजर बसर करने वाले व्यक्ति को जारी किया जाता है।

AAY  राशन कार्ड -यह  राशन कार्ड अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojna) के अंतर्गत अत्यधिक गरीबी जीवन गुजारने वाले व्यक्तियों को वितरित किया जाता है।

 State BPL राशन कार्ड- ग्राम सभा या नगर पालिका के द्वारा चुने लोगों को State BPL राशन कार्ड वितरित किया जाता जाता है ।

राशन कार्ड के लिए राजस्थान प्रदेश की पात्रता मापदंड (Rajasthan eligibility criteria for ration card) :- 

राजस्थान के निवासी यदि राशन कार्ड को निर्गत कराना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ पात्रता जानना भी बेहद आवश्यक है ।राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने से पूर्व देश के नागरिक को इन शर्तों पूरा करना होगा।

1.) नागरिक  अस्थाई या वैधता समाप्त होने वाले नागरिक राशन कार्ड नए राशन कार्ड के पात्र माने जाएंगे।

2.) प्रदेश के नागरिको को राशन कार्ड बंधक नहीं हो।

3.) वर्तमान समय में नवविवाहित जोड़े को ही राशन कार्ड वितरित करने का प्रावधान है ।राशन कार्ड के विभिन्न प्रकारों में कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं ।उन मानकों के अनुरूप नागरिकों को उपयुक्त राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा।

Mobile Se Pan Card Kaise Banaye

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के दौरान  सलग्न आवश्यक दस्तावेज (Required documents attached while applying for ration card) :-  राजस्थान प्रदेश के नागरिक यदि नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो ऐसे में उनके पास कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स पहले से ही तैयार अपने पास रखे क्योंकि बगैर इसके सलग्न किए आपका राशन कार्ड का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा ।नीचे कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की पूरी जानकारी दी गई है।

1.) राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड के साथ ही पैन कार्ड होना चाहिए।
2.) यदि आप नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं ।तो आपके पास पुरानी राशन कार्ड वैकल्पिक तौर पर होना चाहिए
3.) राजस्थान प्रदेश निवासियो को स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता पड़ती है ।
4.) इसके अतिरिक्त प्रदेश के नागरिक के पास गैस कनेक्शन का बिल के साथ ही पासबुक की कॉपी मौजूद हो ।
5.) आर्थिक स्थिति का जायजा लेने के लिए के पास इनकम सर्टिफिकेट भी हो
6.) आवेदक की जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र भी हो।

How to Apply Ration Card Online in Rajasthan ( Rajasthan Ration Card List 2021 ) :- 

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ईमित्र वेब पोर्टल के माध्यम से राजस्थान नई राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । ईमित्र /सीएससी के द्वारा राशन कार्ड बनवाने हेतु  प्रदेश के नागरिक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।इसकी सहज प्रक्रिया इस प्रकार है।

1.) राजस्थान प्रदेश के नागरिक को राजस्थान खाद्य और आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।

2.) जैसा कि अब तक आप जान ही गए होंगे कि ई राशन कार्ड के कई प्रकार है। जिस किसी में भी आप आवेदन करना चाहते हैं ।उसके लिए अलग-अलग आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। जैसे कि एपीएल कार्ड आवेदक को फॉर्म ए -1 इसके अतिरिक्त अन्य लोगों के लिए फॉर्म ए -2 आवेदन फार्म प्राप्त होगा

3.) आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको भली-भांति और कानूनी रूप से आवेदन प्रपत्र में मांगी गई जानकारी भरे। इसके पूर्ण होने के बाद आपको अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर इसे सौंप दें।

4.) अंत में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जगह छोड़ने से पहले अपनी पावती रसीद निश्चित रूप से प्राप्त कर ले ।

राजस्थान में डुप्लिकेट राशन कार्ड जारी करवाने के लिए  (For issuing duplicate ration card in Rajasthan) :-  जैसा कि अब तक आप जान ही चुके होंगे कि राशन कार्ड एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है इसे बहुत सहेज कर रखना चाहिए परंतु इसके बाद भी यदि आप से यहां खो गया हो तो ऐसे में राजस्थान प्रदेश से नकली राशन कार्ड के लिए भी आवेदन दे सकते हैं

1.) आवेदक को सबसे पहले  राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।

2.) आवेदक के परिवार के सदस्य एक साथ के समूह तस्वीरों की दो प्रतियां और जुर्माने के तौर पर ₹5 पे चालान के साथ संलग्न करना होगा।

3.) इसके आगे की प्रक्रिया में आवेदक को फिर से एम्मिट केंद्र पर जाकर मांगे गए ।दस्तावेजों सहित फॉर्म जमा करना होगा इसके बाद डुप्लीकेट राशन कार्ड उपलब्ध हो जाएगा।

राजस्थान में  विभिन्न राशन कार्ड हेतु एक निर्धारित शुल्क देय होगा(A fixed fee will be payable for various ration cards in Rajasthan) :- 

1.) आवेदन पत्र के लिए आवेदक को रु1 /  प्रति कार्ड देय होगा

2.) एपीएल योजना( राशन कार्ड) के तहत आवेदक को रु5 / प्रति कार्ड देय होगा।

3.) बीपीएल योजना (राशन कार्ड) के अंतर्गत आवेदक को 5 रू  / प्रति कार्ड देना होगा

4.) अंत्योदय योजना रु राशन कार्ड में आवेदक को 3 /  प्रति कार्ड देना होगा।

5.) इसके अतिरिक्त  डुप्लिकेट राशन कार्ड हेतु आवेदक को रु10 /  प्रति कार्ड देय होगा

राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट में राशन कार्ड खोजने की प्रक्रिया(Process to find ration card in official website of Rajasthan) :-  प्रदेश के नागरिकों को एक सुविधा और दी गई है।जिसे अपना कर अपने राशन कार्ड की स्थिति का पूरा जायजा घर बैठे ।ऑनलाइन माध्यम से ले सकते हैं। इसके लिए आपको बेहद सहज तरीके की प्रक्रिया बताई गई है ।आप अपने राशन कार्ड की घर बैठे जांच कर सकते हैं।

1.) प्रदेश नागरिकों के लिए जरूरी है कि वह आधिकारिक वेब पोर्टल http://food.raj.nic.in/searchrationcardnew.aspx पर जाकर विजिट करना होगा

2.) उसके बाद आप देखेंगे कि एक नई विंडो खुलेगी

3.) अब आपको आगे की प्रक्रिया में राशन कार्ड नंबर आवेदक का नाम, माता-पिता या पति के अतिरिक्त पता, पैन कार्ड नंबर एवं पंजीकृत  मोबाइल नंबर के साथ ही मतदाता पहचान पत्र नंबर जैसी जानकारी देनी होगी।

4.) उपरोक्त जानकारी को देने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।

 राशन कार्ड संशोधन  की ऑनलाइन विधि (Ration card modification online method) :- 

1.)  यदि आपको राशन कार्ड में यूनिट चेंज करवाना या पता इसके अतिरिक्त कुछ अन्य करेक्शन कराना है ।तो इसके लिए आपको बेहद ही सहज प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।

2.) सर्वप्रथम आपको संशोधन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा ।इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

3.) इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को नियोजित ढंग से भरकर इसके साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट को संलग्न करना होगा।

4.) इसके आगे की प्रक्रिया में आपको ई मित्र/ सीएससी सेंटर पर विजिट पर विजिट करना चाहिए।

5.) उपर्युक्त सेंटर में जाकर ऑनलाइन संशोधन प्रोसेस को पूर्ण कर सकेंगे।

6.) आपके लिए आवश्यक है कि आप आवेदन क्रमांक कहीं पर नोट करें ले।

Rajasthan Ration Card Form Apply Here
ऑफिसियल वेबसाइट
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखे

Leave a Comment