वनरक्षक भर्ती 2021 राजस्थान सिलेबस

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 syllabus :- राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती सिलेबस 2021 राजस्थान परीक्षा अधिकारी ने वनपाल और वनरक्षक के विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है  इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 8 दिसंबर 2021 से 7 जनवरी 2021 तक होंगे वैसे उम्मीदवार जो बेरोजगार हैं उनके लिए यह वैकेंसी काफी फायदेमंद साबित होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करनी होगी जिसके लिए उन्हें परीक्षा सिलेबस का ज्ञान होना अनिवार्य है इसलिए आज हम राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती के सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे ताकि उम्मीदवारों को इससे काफी सहायता मिल सके।राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 Syllabus in Hindi , Rajasthan Forest Guard Syllabus 2021 , Rajasthan Forest Guard Syllabus

Rajasthan Forest guard भर्ती Exam pattern 2021 :- 

 राजस्थान वनपाल वनरक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है  इस परीक्षा में 90 मिनट में कुल 100 अंकों के प्रश्न हल करने होते हैं जिनमें ज्यादातर सवाल सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता से पूछे जाते हैं इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों से गुजरना होता है।

  • Written examination 
  • Physical Efficiency test 
  • Medical test 
  • Document verification

राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है  फिजिकल टेस्ट  यानी शारीरिक दक्षता में पास होने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना पड़ता है यदि उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में निकल जाते हैं तो उनके सभी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है। राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को  परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पार्ट वन की संपूर्ण जानकारी राजस्थान वनपाल और वनरक्षक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

Rajasthan Forest Guard/Forester Exam Pattern 2021:-

1.) Total Question:- 100
2.) Total Marks :- 100
3.) Total Time:- 90 minutes

वनरक्षक भर्ती 2021 राजस्थान syllabus – General Studies 

  • Science & Technology.
  • Indian Economy.
  • Physics.
  • Current Events – Rajasthan, National, International.
  • Indian National Movement.
  • General Science.
  • Geography – Rajasthan & India.
  • Chemistry.
  • General Policy
  • Culture & Heritage – Rajasthan & India.
  • Indian History.
  • Art.
  • Literature etc.

vanrakshak syllabus 2021 rajasthan PDF – Rajasthan Forest Guard Syllabus General Knowledge

  • Music & Literature.
  • Artists.
  • Books And Author.
  • Handicrafts.
  • Sculptures.
  • Important Dates.
  • National news (current).
  • National and international current affairs.
  • Science and innovations.
  • National Dance.
  • Musical Instruments
  • Tribes.
  • Indian Culture.
  • Tourism spots of Historical Importance
  • Geography of India.
  • Famous Places.
  • Political Science.
  • History of India.
  • Scientific observations.
  • Economic issues in India.
  • International issues.
  • World organizations.
  • New inventions.
  • About India and it’s neighbouring countries.
  • Countries and Capitals.
  • Famous Places in India.
  • Raj Forest Guard Syllabus 2021 – Rajasthan Forest Guard Syllabus for General Aptitude
    • HCF & LCM.
    • Ratio and Proportions.
    • Profit and Loss.
    • Average.
    • Percentages.
    • Mixtures & Allegations.
    • Problems on Ages.
    • Data Interpretation.
    • Analogies.
    • Mathematics
    • Decimal & Fractions.
    • Number System.
    • Non-Verbal Series.
    • Arithmetical Reasoning.
    • Time and Distance.
    • Simplification.
    • Mirror Images.
    • Time & Ratio.
    • Directions.
    • Simple & Compound Interest.
    • Clocks & Calendars.
    • Time and Work.
    • Arrangements.
    • Coding-Decoding.
    • Blood Relations.
    • General Intelligence.
    • Syllogistic Reasoning.
    • Visual Memory.
    • Cubes and Dice
    • Number Series.
    • Number Ranking.
    • Alphabet Series.
    • Embedded Figures etc.

शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापदंड :- 

राजस्थान वनपाल और वनरक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों  का शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता नीचे दिए गए तालिका के मुताबिक होना अनिवार्य है।

अभ्यार्थी

 

ऊंचाई (सेंटीमीटर) सीने का माप (सेंटीमीटर)
सामान्य   फैलाव
महिला 150 70 05
पुरुष 163 84 05

अनुसूचित जनजाति (ST/SC) और नस्लें जैसे कि भूटानी गोरखा लद्दाखी  नागा नेपाली कमाओ असमिया सिक्किम के अभ्यार्थियों और जो अभ्यार्थी लाहौल स्पीति मेघालय अरुणाचल प्रदेश से हैं उनका शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता कुछ इस तरह होना चाहिए

अभ्यार्थी ऊंचाई (सेंटीमीटर)
महिला 145 
पुरुष 152

चाल परीक्षण  महिला पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे के भीतर पैदल चलकर 25 से 16 किलोमीटर की दूरी   करने वाला शारीरिक प्रशिक्षण में पास करना अनिवार्य है। वनरक्षक और वनपाल के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता नीचे दिए गए तालिका के अनुसार होना जरूरी है। अभ्यार्थी खुद के जोखिम पर शारीरिक  परीक्षण के लिए उपस्थित अवश्य होंगे।

महिलाओं के लिए :- 

मद  मापमान 
गोला फेक

 (शॉट पुट) (4 कि.ग्र.)

4.5 
खड़ी लंबी कूद 

(स्टैंडिंग ब्रॉड जंप)

1.35 मीटर मीटर

 पुरुषों के लिए :- 

मद मापमान
सेट अपस  1 मिनट में  25 दोहराव
क्रिकेट बॉल फेंक दो थ्रो 55 मीटर

नोट  :- 

  • उम्मीदवारों को सीट अपस के लिए अपनी पीठ के बल लेटना कर टखनों  को थामने के लिए सहारे के साथ उसकी टांगे पूरी तरह से तनी होनी चाहिए तथा वह अपने शरीर को उठाएं और उठते समय वे अपने शरीर को कम से कम 90 डिग्री तक उठाए लेकिन ध्यान रहे उसके टांगे उठने नहीं चाहिए।
  • शारिरीक दक्षता परीक्षण में सफल उम्मीदवारों को लगभग 20 अंक दिए जाएंगे।
  • स्टैंडिंग इंजन जम्पस के लिए उम्मीदवार बिना दौड़ लगाए स्थिर दशा से कुदेगी और कूदने के साथ ही साथ वे टेक लगाते समय दोनों टांगों को साथ-साथ रखेगी।

इस आलेख को इंग्लिश में पढ़े :- Rajasthan Forest Guard Syllabus 2021

Rajasthan Vanrakshak  Syllabus 2021 PDF
Rajasthan Forest Guard Exam 2021
Book Buy Now
Official Website 

निष्कर्ष :- 

 मुझे उम्मीद है कि आपको नवीनतम राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती सिलेबस 2021  के सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हो राजस्थान वन पावर वन रक्षक भर्ती सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Comment