राजस्थान विधवा पेंशन योजना 2021

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने विधवा पेंशन योजना 2021 प्रारंभ की है ।इस योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी ,जिनके पति की किसी कारणवश मृत्यु हो गई है और वह पूर्ण रूप से असहाय हो चुकी है. आपको पता ही होगा कि पति की मृत्यु के उपरांत बाद महिला के पास आय का कोई साधन नहीं होता , ऐसे में उनके जीवन का निर्वाह करना एक चुनौती है.| विधवा पेंशन योजना राजस्थान  के तहत प्राप्त होने वाले लाभ , विधवा योजना का सहभागिता लेने के लिए दिशा निर्देश , राजस्थान विधवा पेंशन योजना 2021 किन दस्तावेजों को लगाना जरूरी , विधवा योजना के लिए ऑनलाइन कैसे करें , राजस्थान विधवा पेंशन योजना ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया , विधवा योजना (2021-22)के तहत आवेदन की स्थिति का पता कैसे करे , Vridha Pension Yojana Rajasthan Form Pdf , Vidhwa Pension Yojana Rajasthan , Rajasthan Old Age Pension Amount , Pension Form Rajasthan Pdf , Old Age Pension Scheme , Vidhwa Pension Rajasthan Helpline Number , Old Age Pension Scheme , Vridha Pension Yojana Rajasthan Form PDF ,

विधवा पेंशन के अंतर्गत 18 अथवा उससे अधिक 55 वर्ष से कम आयु की विधवा महिलाओं सरकार की ओर से ₹500 मासिक तौर पेंशन दी जाएगी. इसके साथ ही 55 वर्ष या 60 वर्ष  की आयु विधवा महिला ₹1000 की रकम दी जाएगी .इसके अतिरिक्त 75 वर्ष की आयु से अधिक महिलाओं को मासिक तौर पर 1500 रुपए की धनराशि प्राप्त होगी .वित्तीय सहायता सरकार की ओर से दी जाएगी .इस योजना में सहभागिता प्राप्त करने के लिए विधवा महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 48000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

विधवा पेंशन योजना राजस्थान  के तहत प्राप्त होने वाले लाभ:- इस योजना के  द्वारा राज्य की बेसहारा विधवा महिलाओं को सरकार द्वारा अर्थिक  मदद प्राप्त होगी. विधवा पेंशन योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य कि कोई भी विधवा महिला को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा वह आत्मनिर्भर होकर जीवन का गुजर बसर कर सकेगी.  राजस्थान सरकार  की  ओर से विधवा महिलाओं को 500/- रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।  योजना में हिस्सादारी सिर्फ विधवा महिलाओं ले सकेगी जिनकी देख रेख करने वाला ना होगा पूरी तरह से निराश्रीत हो।

विधवा योजना का सहभागिता लेने के लिए दिशा निर्देश:- 

1.) इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है.

2.) इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान विधवा महिलाओं प्राप्त होगा, योजना में सहभागिता के लिए आवेदन करना होगा.

3.) यदि किसी कारणवश पति की मृत्यु के बाद आवेदक महिला ने दोबारा विवाह कर लिया है ,तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा.

4.) इसके अतिरिक्त यदि आवेदक किसी भी प्रकार की योजना का लाभ ना ले रही हो .जैसे कि  वृद्धा पेंशन योजना अथवा अन्य सरकारी योजना लाभ पाने की स्थिती  उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

5.) इस योजना के तहत विधवा महिला के बच्चे वयस्क नहीं होने चाहिए, यदि वयस्क है तो उनके भरण पोषण करने में सामर्थ ना होने की दशा में ही इस योजना का लाभ से लाभ प्राप्त कर सकेगी ।

राजस्थान विधवा पेंशन योजना 2021 किन दस्तावेजों को लगाना जरूरी:- 

1.) आवेदक को अपनी नया नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, जोकि जेपीर्इजी फॉर्मेट में हो साथ ही इसका साइज 20 केबी तक का हो.

2.) लाभार्थी के पास जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए.

3.) आवेदक का बैंक में खाता खुला होना चाहिए.

4.) आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए

5.) आर्थिक स्थिति को प्रमाणित करने के लिए  आय प्रमाण पत्र होना चाहिए.

6.) आवेदक की पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र हो.

विधवा योजना के लिए ऑनलाइन कैसे करें:- 

राजस्थान की विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना बेहद सहज है .योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

1.) सर्वप्रथम आपको इस योजना में आवेदन के लिए योजना से संबंधित अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

2.) उसके बाद ‘निराश्रित  महिला पेंशन ‘पर जाकर क्लिक करें.

3.) आपके पास आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें ‘पर क्लिक करना होगा.

4.) इसकी बात की प्रक्रिया में आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी जिसमें आपको’ न्यू एंट्री फॉर्म‘ पर क्लिक करना होगा.

5.) इसके ठीक बाद आपके समक्ष एक आवेदन पत्र ओपन होगा.

6.) जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी

7.) पूरी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट कर दे.

राजस्थान विधवा पेंशन योजना ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया:- योजना सहभागिता यानी पेंशन प्राप्त करने  के लिए पात्र आवेदक  को निर्धारित प्रपत्र में विकास अधिकारी, पंचायत समिति (स्थाई निवासी) एवं शहरी क्षेत्रों में आवेदन के लिए उपखण्‍ड अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र दे सकते है |आपको आवेदन पत्र पंचायत समिति, तहसील कार्यालय अथवा जिला कलेक्‍टर कार्यालय में नि:शुल्‍क प्राप्त कर सकते हैं |

विधवा योजना (2020-21)के तहत आवेदन की स्थिति का पता कैसे करे:- 

1.) इस योजना में आवेदन करने के बाद आप इस योजना की स्थिति का जायजा आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ,जो कि इस प्रकार है.

2.) आपको सर्वप्रथम वेबसाइट पर लॉगइन करें ,उसके बाद आपको एक पासवर्ड बना कर देना होगा.

3.) आवेदन की स्थिति का पता लगाने के लिए आपको योजना से संबंधित अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

4.) वेबसाइट पर जाते हैं आपको ‘अपने आवेदन की स्थिति का पता करें ‘के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके ठीक बाद पंजीकरण संख्या और खाता नंबर भरे.

5.) अब आपको स्क्रीन पर दी गई योजना को सेलेक्ट करें.

6.) इसके बाद की प्रक्रिया में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.

7.) अंत में सभी विवरण देने के बाद कैप्चा कोड भरे इसके साथ ही सबमिट बटन क्लिक करें.

8.) अब आपको आवेदन की संपूर्ण स्थिति आपके परिवर्तित पासवर्ड  के साथ ही लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इस आलेख को इंलिश में पढ़े :- Vridha Pension Yojana Rajasthan Form PDF

राजस्थान वृद्धवस्था पेंशन योजना 2021 पीडीएफ 
विधवा योजना (2020-21)के तहत आवेदन की स्थिति का पता जाने 
Official Website 
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखे

Leave a Comment