REET level 1 Syllabus In Hindi

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

REET Syllabus 2021 & Exam Pattern :REET  Syllabus 2021 & Exam Pattern in Hindi  को जानना जरूरी है ताकि उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके। उम्मीदवारों को REET Syllabus Pdf Download करने और परीक्षा की तैयारी के लिए Exam Pattern को भली-भांति जानने की आवश्यकता है। यदि आप REET 2021 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और REET Level 1 & 2 Syllabus 2021 & Exam Pattern in Hindi जाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए डिटेल को ध्यानपूर्वक देखें।

REET Syllabus 2021 Level 1 & Level 2

उम्मीदवार REET Level 1 & 2 Syllabus 2021 Pdf in Hindi को REET 2020 official website से डाउनलोड किया जा सकता है अभ्यर्थी Subject Details यानी की language 1, 2 (भाषा 1,2), maths (गणित), social science (सामाजिक विज्ञान), science (विज्ञान), Hindi (हिंदी), English (अंग्रेज़ी) और Sanskrit (संस्कृत) की पूरी जानकारी वहां से प्राप्त कर सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Teaching job पाने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। RBSE Board फरवरी 2021 में REET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों को नियमित रूप से REET सिलेबस 2021 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट की रोजाना चेक कर सकते हैं। हम अपने इस वेबसाइट पर REET 2021 की  latest information update करेंगे।

REET Exam Pattern 2021

आइए जानते हैं की REET 2021 का एग्जाम पैटर्न किस तरह है, ताकि उम्मीदवार इसके अनुसार ही परीक्षा की तैयारी कर सकें। 

  •  REET 2021 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। यानी कि उम्मीदवार यदि प्रश्न पत्र में गलत जवाब भी दे दे तो उसके मार्क्स नहीं काटे जाएंगे।
  • REET 2021 level 1 परीक्षा का आयोजन कक्षा 1 से 5  के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है।
  •  REET 2021  level 2 परीक्षा का आयोजन कक्षा 6 से 8 वीं के शिक्षकों के लिए आयोजित की  जाती है।
  •  Reet 2021  परीक्षा में कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • REET 2021में आयोजित की गई परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट के अंदर कुल 150 प्रश्न हल करने होंगे 

Level 1 (Class 1 to 5) Exam Pattern

वैसे उम्मीदवार जो REET Level 1 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वह यहां से 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा की पूरी एग्जाम पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Part Subject’s  Question  Mark’s  Timing 
I Child development and Pedagogy 30 30 2 Hours 30 Min 
II language 1 (English, Hindi, Sanskrit, Urdu, Punjabi, Sindhi and Gujarati)  30 30
III language 2 (English, Hindi, Sanskrit, Urdu, Punjabi, Sindhi and Gujarati) 30 30
IV Mathematics  30 30
V Environmental studies 30 30
Total  150 150

REET level 1 Syllabus In Hindi PDF Download

REET  परीक्षा 2021 के लिए बहुत से उम्मीदवार रजिस्टर करते हैं, ताकि वह लिखित परीक्षा में शामिल हो सके। RTET परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सरकारी शिक्षक पद पर नौकरी पाने के लिए REET परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा की तैयारी शुरू करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा का पैटर्न जानना बेहद जरूरी है। यदि अभ्यार्थी को परीक्षा से पहले परीक्षा सिलेबस और  पैटर्न की जानकारी प्राप्त नहीं होती है, तो वह इस परीक्षा को क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे।

इसलिए परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए उन्हें परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न  ता होना आवश्यक है। REET Level 1 & 2 परीक्षा में उत्तीर्ण  होने के  लिए उम्मीदवारों को कड़ी तैयारी और मेहनत करनी जरूरी है। आप नीचे दिए गए Link पर Click  करके REET Syllabus 2021 level 1 or level 2  के सभी विषयों की  PDF download कर सकते हैं, ताकि आपको परीक्षा की तैयारी में सहायता प्राप्त हो सके।

REET level 1 Syllabus In Hindi PDF Download Link

REET level 1 Syllabus In Hindi PDF
Subject  Download Link 
Child development and Pedagogy Download Here 
language 1 (English, Hindi, Sanskrit, Urdu, Punjabi, Sindhi and Gujarati)  Download Here 
language 2 (English, Hindi, Sanskrit, Urdu, Punjabi, Sindhi and Gujarati) Download Here 
Mathematics Download Here 
Environmental studies Download Here 

Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 

राजस्थान के तीसरी श्रेणी के शिक्षक पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के लिए अनिवार्य है। जिसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के सिलेबस का ज्ञात होना जरूरी है। इसलिए आज हम राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर परीक्षा के लिए संपूर्ण सिलेबस के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं, REET Level 1 & 2 Syllabus. 

REET Level 1 Syllabus ( Class 1 to 5)

REET Level 1 ( Class 1 to 5), Syllabus कुछ इस तरह है।  आइए इस सिलेबस को और भी  डिटेल्स में जाने, 

Environmental studies 

  • Power loom – रहने वाले प्राणियों के आवास, विभिन्न प्रकार के घरों और पड़ोसी क्षेत्रों की सफाई।
  •  घरों के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री
  • Family –  व्यक्तिगत संबंध, व्यक्तिगत और संयुक्त परिवार,  सामाजिक दुर्व्यवहार, (दहेज, बाल, विवाह, बाल श्रम, चोरी) गलत आदतों की लत (नशा, धूम्रपान) और इसके व्यक्तिगत सामाजिक और आर्थिक बुरे प्रभाव।
  •  Clothe and habitats –  विभिन्न  मौसमों के लिए कपड़े, घर पर कपड़े का रखरखाव।
  • Profession –  आपके आस-पास के व्यवसाय (सिलाई के कपड़े बागवानी, खेती, पशुपालन, सब्जी, विक्रेता आदि) राजस्थान राज्य के छोटे और कुटीर उद्योग, प्रमुख उद्योग, उपभोक्ता की आवश्यकता।
  • Protection –   सहकारी समितियां
  • Republic place and Institute –  स्कूल, डाकघर, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थान।
  • Teaching material 
  •  Problem of teaching  
  •  ट्रांसपोर्ट और संचार परिवहन, पैदल यात्रियों और परिवहन के लिए नियम, जीवन शैली और संचार के साधनों का प्रभाव।
  • Personal hygiene – हमारे शरीर के बाहरी हिस्से और उनकी सफाई, शरीर आंतरिक भागों के बारे में सामान्य जानकारी, संतुलित आहार और इसके महत्व (मलेरिया, एनीमिया, डेंगू, फ्लोरोसींम) 
  •  Matter and energy – पदार्थों के सामान्य (गुण, रंग, लचीलापन, राज्य, घुलनशीलता) विभिन्न प्रकार के ईंधन ,ऊर्जा के प्रकार और एक रूप को दूसरे में बदलना, दैनिक जीवन में ऊर्जा के अनुप्रयोग, प्रकाश के स्त्रोत, प्रकाश के  सामान्य गुण।
  • वायु, जल, जंगल, आद्र, भूमि और रेगिस्तान का व्यापक ज्ञान, राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न प्रकार के प्रदूषण,  नवीकरणीय और अपर्याप्त संसाधन और उनके संरक्षण की अवधारणा मौसम और जलवायु जल चक्र।

Child Development and Pedagogy   growth और  development की अवधारणा, सिद्धांत और विकास के आयाम,  development को प्रभावित करने वाले कारक (विशेष रूप से परिवार और स्कूल के संदर्भ में)।

  • Theories of learning and its implication.
  •  Motivation and implication of learning.
  • Personality – concept और  personality के प्रकार, इसे आकार देने के लिए महत्वपूर्ण कारक,   measurement.
  • How children learn and think
  • individual difference –  अर्थ प्रकार और व्यक्तिगत अंदर को प्रभावित करने वाले कारक।
  • Understanding individual  – भाषा लिंग समुदाय जाति और धर्म के आधार पर व्यक्तिगत अंतर को समझना।
  •  आनुवंशिकता और पर्यावरण के महत्व ।
  • सीखने ( learning) और उसकी प्रक्रियाओं की परिकल्पना और संकल्प सीखने को प्रभावित करने वाले कारक।
  • Intelligence concept – सिद्धांत और उसका माप, बहुआयामी बुद्धि।
  • सीखने की प्रक्रिया तक पहुंचना राशि के संदर्भ में शिक्षण रणनीतियों और विधियों को सीखना
  • Adjustment concept Adjustment के तरीके Adjustment में शिक्षक की भूमिका।
  •  Learning difficulties 
  • Circular Framework 2005
  •  Action research
  • शिक्षा का संविधान 2009 (शिक्षकों की भूमिका और दायित्व)
  •  प्रायोगिक ज्ञान (experiential learning)
  •  समस्या को सुलझाना ( problem solving)

Mathematics 

  • concept of fraction, lowest common multiple (LCM) or highest common factor (HCF), additional and subtraction of fraction, prime and composite, number prime factors, proper fraction, fraction of the same dimension, mixed fraction.
  • Time capacity length measurement of area and their standard units and relationship between them area and perimeter of plane surface square and rectangular project
  • Additional and subtraction fraction LCM HCF mixed fraction comparison of proper fraction of an equal  denominators prime and composite number
  • Nature and mathematical logic thinking
  • Simple interest profit loss average unitary law
  •  शिक्षण में समस्या
  • Error analysis and related aspects of learning and teaching
  •  language of mathematics
  • Place of mathematics in circular

सामाजिक अध्ययन विषय से करें तैयारी

REET level 2 परीक्षा में सामाजिक अध्ययन विषय  के लिए परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र के फोर्थ सेक्शन में लगभग 60 प्रश्न पूछे जाते हैं। इन 60 प्रश्नों के लिए सामाजिक अध्ययन के सिलेबस में 12 इकाइयां  है, जिनमें से प्रत्येक से पांच प्रश्न पूछे जाते हैं,  इनमें से 4 इकाइयां भूगोल, 4 इतिहास और दो राज्य व्यवस्था, दो शिक्षा शास्त्री मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।  एक्सपर्ट बताते हैं, कि सामाजिक अध्ययन विषय की तैयारी के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की क्लास छठवीं से 12वीं तक की पाठ्यक्रमों का अध्ययन करना जरूरी है। इसकी नियमित तैयारी से सफलता जरूर प्राप्त होगी।

संस्कृत का चुनाव करके करें REET की तैयारी

पहली या दूसरी भाषा के रूप में संस्कृत विषय का चयन करके अभ्यार्थी REET 2021 परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यदि अभ्यर्थी को संस्कृत विषय में महारत हासिल है, तो उसके लिए संस्कृत भाषा का चयन करना काफी फायदेमंद साबित होगा। इस प्रश्न पत्र में लगभग 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का माध्यम संस्कृत भाषा ही होगा अर्थात प्रत्येक प्रश्न उनके विकल्पों संस्कृत भाषा में ही लिखे होंगे। अभ्यार्थी को संस्कृत भाषा में ही सवालों के जवाब देने होंगे। REET 2021 के इस प्रश्न पत्र में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्नपत्र में अपठित गद्यांश और एक अपठित पद्यांश भी दिया जाएगा। प्रत्येक से पांच पांच प्रश्न पूछे जाएंगे प्रश्नों में समास, उपसर्ग, संधि, प्रत्यय, शब्द रूप सर्वनाम, धातु, अव्यय,  विशेषज्ञ से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

हिंदी  का चुनाव करके करें REET की तैयारी

REET परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को किसी भी एक भाषा का चयन करना होता है। यदि उम्मीदवार प्रथम भाषा के रूप में हिंदी का चुनाव किया है, तो इसमें एक 1 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में 15 अंक व्याकरण व 15 अंक शिक्षण विधि के यह तय की जाती है। एक्सपर्ट का मानना है, कि उम्मीदवारों को हिंदी विषय की तैयारी के लिए राजस्थान बोर्ड की नवीन हिंदी व्याकरण से तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि यह पुस्तक रीट परीक्षा के लिए सबसे सही पुस्तक है। 

उम्मीदवारों को हर टॉपिक पर अच्छे से ध्यान देना चाहिए।  यदि उम्मीदवार  पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से परीक्षा की तैयारी करता है। यानी कि उम्मीदवारों को पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के  प्रश्नों को हल करने  चाहिए। ताकि अभ्यार्थियों को परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे  उससे संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके। ध्यान रहेज़ हिंदी विषय में सैद्धांतिक विषय वस्तु के अध्ययन पर अधिक ध्यान  और समय दे प्रश्न पत्र में अपठित गद्यांश पूछे जाएंगे प्रत्येक गद्यांश पांच पांच प्रश्नों के होंगे।

हिंदी विषय में पूछे गए प्रश्न में विशेषकर, सर्वनाम, शब्द वर्गीकरण, वचन, काल, समास, संधि, प्रत्यय, संज्ञा,  उपसर्ग, एकार्थी शब्द, शब्द वर्गीकरण, लिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थियों को हिंदी व्याकरण की पुस्तक का अध्ययन करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को कक्षा छठी से दसवीं तक के माध्यमिक बोर्ड की  हिंदी व्याकरण पुस्तिकाओं की मदद ले सकते हैं। ध्यान रहे, प्रश्नों के को स्वयं के नोट्स बना कर ही अभ्यास करें। कुछ प्रश्न वाक्य भेद, लोकोक्ति, मुहावरे से संबंधित ही पूछे जाएंगे। इन टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षण विद्यार्थियों को ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए बीएसटीसी B.Ed से संचालित हिंदी शिक्षण पुस्तिका की मदद ले सकते हैं।

गणित विज्ञान विषय से करें तैयारी

गणित विज्ञान के सिलेबस में यूनिट तय की गई है।  इसमें दोनों ही विषय के अंतिम 3-3 यूनिट ज्यादा महत्वपूर्ण है। इनमें सामान अंक के  सवाल पूछे जाते हैं और इसकी कठिनाई स्तर भी काफी कम होती है  यदि आप इस यूनिट पर अच्छी तैयारी करते हैं, तो इस विषय में  अच्छे अंक भी प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि यह यूनिट सबसे अच्छा होता है और इसे समझना ज्यादा आसान होता है तथा इन तीन यूनिटों में संख्यकी की आधुनिक विज्ञान व शिक्षण विधियां से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं तथा यह प्रश्न काफी आसान होते हैं।

 इन टॉपिक पर अभ्यार्थी को शुरू से ही मजबूत पकड़ बनाने होते हैं। यदि इस विषय पर अभ्यर्थी अपनी पकड़ बना ले तो इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता है। शुरू के तीन यूनिट काफी ज्यादा कठिन होते हैं। जिसे हल करना थोड़ा मुश्किल होता है। दोनों विषयों को मिलाकर लगभग 60 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यमिक व उच्च स्तर के पुस्तकों से तैयारी करना ज्यादा अच्छा रहता है। अन्य पुस्तकों के मुकाबले बोर्ड की पुस्तके ज्यादा अच्छी रहती है। इसे तैयारी करने से परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं। विज्ञान में कार्य व प्रकाश बल से संबंधित, संख्यात्मक प्रश्नों को हल करने का प्रैक्टिस करना चाहिए। इन टॉपिक्स पर ध्यान देने से परीक्षा में काफी फायदा पहुंचता है। गणित विज्ञान की तैयारी के लिए कक्षा आठवीं व नौवीं व दसवीं की पुस्तिका का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आलेख को आप इंग्लिश में पढ़े सकते है:- REET Vacancy Latest News

REET Exam 2021
ऑफिसियल वेबसाइट

Leave a Comment