आरपीवीटी 2021

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

आरपीवीटी 2021:- राजस्थान में पशुओं के डॉक्टर बनने के लिए एक राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट आयोजन कराया जाता है। राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज द्वारा आयोजित कराया जाता है। वेटरनरी के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले प्री वेटरनरी टेस्ट कराया जाता है। इस प्री वेटरनरी टेस्ट में सक्षम विद्यार्थी ही इस वेटरनरी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले पाएंगे वेटरनरी कॉलेज राजस्थान के कई जिलों में है। जो पशु चिकित्सा के पाठ्यक्रम का अध्ययन करवाते हैं। राजस्थान वेटरनरी एप्लीकेशन फॉर्म 2021 के rajuvas.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।वेटरनरी फॉर्म डेट 2021 राजस्थान  , Veterinary Form Date 2021 Rajasthan ,   Rpvt 2021 Application Form Date

 RPVT Application Form 2021:-  राजस्थान में वेटरनरी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए बहुत सारे लोग उत्साहित है और वेटरनरी प्री एग्जाम के लिए काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा होने के कारण वेटरनरी प्री एग्जाम की कट ऑफ लिस्ट काफी ऊंची रहती है।
आरपीवीटी परीक्षा 2021 के महत्वपूर्ण बिंदु: –
1.) परीक्षा श्रेणी: – Entrance Exam 2021
2.) प्रवेश परीक्षा का स्तर: – राज्य स्तर
3.) परीक्षा मोड: – ऑफ़लाइन
4.) परीक्षा की अवधि: – 3 घंटे
5.) कुल परीक्षा मार्क्स : –
6.) परीक्षा नकारात्मक मार्किंग: नहीं
7.) फॉर्म आवेदन मोड: –  Online
आरपीवीटी परीक्षा महत्वपूर्ण तिथि: –
1.) फॉर्म भरने की शुरआती तिथि :- 16/04/2021
2.) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि:- -31/07/2021
3.) प्रवेश पत्र उपलब्ध दिनांक- update soon
4.) एग्जाम डेट:- Update Soon
 राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 के लिए आवश्यक मापदंड:-  जो उम्मीदवार राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 परीक्षा में भाग लेना चाहता है। उस व्यक्ति को कई प्रकार की मापदंड को पूरा करना आवश्यक होगा।
1. राजस्थान प्री वेटरनरी 2021 में आवेदन करते समय उम्मीदवार की उम्र 17 वर्ष से 25 वर्ष के भीतर होना अनिवार्य है। हालांकि आरक्षित जाति वर्ग के लोगों को को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
2. शैक्षणिक योग्यता के तौर पर विज्ञान वर्ग से बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और न्यूनतम 50 फीसद अंक 12वीं कक्षा में आने जरूरी है। हालांकि आरक्षित जाति वर्ग के आधार पर 5% अंक की छूट दी गई है।
3. मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन करते वक्त अपलोड करना आवश्यक है।
 RPVT Selection Process:-  भरने के पश्चात आपका एक प्री वेटरनरी टेस्ट होगा। इस टेस्ट में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलोजी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इन तीनों भागों को शामिल करके कुल 180 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे की आयोजित है। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की आंसर देने के लिए मशीनरी टेबल सीट विश्वविद्यालय द्वारा आपको प्रदान करवाई जाएगी। उस सीट में
आपको ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के आंसर देने होंगे।
आरपीवीटी आवेदन शुल्क:-
1.) एक पेपर आवेदन शुल्क:- 2200 / –
2.) दो पेपर आवेदन शुल्क:-  2200 / –
आरपीवीटी ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स: –
1.) ईमेल आईडी और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर
2.) जन्म प्रमाण पत्र (10 वीं कक्षा मार्क शीट)
3.) 12th मार्कशीट
4.) पहचान पत्र या पता प्रमाण (आधार कार्ड / वोट आईडी आदि)
5.) पासवर्ड आकार की फोटोग्राफ, हस्ताक्षर
6.) जाति प्रमाणपत्र
RPVT 2021 आवेदन फॉर्म कैसे करें:-  राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020 के आवेदन मई 2020 से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी समय सीमा से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह ऑनलाइन नीचे दिए गए  स्टेप को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
1. राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 में पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2. जैसे ही आप राजस्थान प्री वेटरनरी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं। उसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर नया पंजीकरण का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
4. जब उम्मीदवार नया पंजीकरण पर क्लिक करता है, तो उसके सामने राजस्थान प्री वेटरनरी 2021 के लिए एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। उस आवेदन फॉर्म में दर्ज किए गए सभी ऑप्शन को सही तरीके से भरे।
5. आवेदन फॉर्म का पूरा विवरण बनने के पश्चात अपने दस्तावेजों को अपलोड करें और उसके पश्चात शुल्क का भुगतान करें।
6. शुल्क का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट मोड दिए जाएंगे। उन ऑनलाइन पेमेंट मोड के आधार पर आप राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 की आवेदन शुल्क भर सकते हैं। आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के छात्रों के लिए ₹2000 है।

7. आवेदन शुल्क भरने के पश्चात आप राजस्थान प्री वेटरनरी 2021 के इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

अब आप इस आलेख को इंग्लिश में पढ़े सकते है:- RPVT 2021

आरपीवीटी ऑफिसियल आधिसुचना
आरपीवीटी एग्जाम आवेदन करे
आरपीवीटी 2021 सिलेबस
ऑफिसियल वेबसाइट

Leave a Comment