राजस्थान सूचना सहायक सिलेबस

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

राजस्थान सूचना सहायक सिलेबस :- राजस्थान सूचना सहायक (इनफार्मेशन असिस्टेंट) की परीक्षा मई 2021 महीने में होने की सम्भावना है। इस बार IA भर्ती के लिए परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में पास होने वाले अभियर्थियों को द्वितीय चरण में शामिल किया जायेगा। प्रथम चरण की परीक्षा में योग्यता परिक्षण, सुचना प्रौद्योगिकी में सामान्य जानकारी और कंप्यूटर के मूल सिद्धांत सम्बन्धी सवाल पूछे जायेंगे। प्रथम चरण की परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित है। 1st paper पास करने के बाद सेकंड पेपर होगा , वहीं अंग्रेजी व् हिंदी की टंकण परीक्षा के लिए 15-15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

Download RSMSSB IA Syllabus and Exam Pattern 2021

Part- 1 (Written Test):-

विषय  कुल मार्क्स अवधि
क्षमता परीक्षण , सूचना प्रौद्योगिकी , कंप्यूटर के सिद्धांत 100 3 Hrs

 Part- 2 (Typing Test):-

SN. Language Name Time
1. हिंदी 15 मिनट
2. इंग्लिश 15 मिनट

राजस्थान सूचना सहायक सिलेबस PDF

Part-1:- राजस्थान सूचना सहायक सिलेबस लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम:-

योग्यता परीक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी में सामान्य जानकारी और कंप्यूटर के मूल सिद्धांत
1.) प्रॉब्लम सॉल्विंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, डाटा सिफिसिएन्सी, लॉजिकल रीजनिंग, मेन्टल एबिलिटी एन्ड एनालिटिकल रीजनिंग।
2.) भारत और राजस्थान सम्बंधित सामान्य ज्ञान तथा समसामयिक मामले, सूचना प्रोधोगिकी के क्षेत्र में मुख्य विकास
3.) इनपुट-आउटपुट डिवाइसिस, पाइंटिंग डिवाइसिस और स्कैनर सहित ओवरव्यू ऑफ़ द कंप्यूटर सिस्टम
4.) इंट्रोडक्शन टू ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड प्रोसेसिंग (एमएस-वर्ड) स्प्रेड शीट सॉफ्टवेयर (एमएस-एक्सेल), प्रजेंटेशन सॉफ्टवेयर (एमएस-पावर पॉइंट), डीबीएमएस सॉफ्टवेयर (एमएस-एक्सेल)
5.) रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ डाटा (डिजिटल वर्सेज एनालॉग, नंबर सिस्टम-डेसीमल, बाइनरी & हेक्साडेसीमल) इंट्रोडक्शन टू डाटा प्रोसेसिंग, कांसेप्ट ऑफ़ फाइल्स एंड इट्स टाइप्स।
7.) इंट्रोडक्शन ऑफ़ इंटरनेट टेक्नोलॉजी एंड प्रोटोकॉल, लेन, मेन, वेन, सर्च सर्विसेज/ इंजिन्स, इंट्रोडक्शन टू ऑनलाइन एंड ऑफलाइन मेरीजिंग, वर्ल्ड वाइड वेब, वेब पब्लिशिंग, क्रिएशन एंड मेंटेनन्स ऑफ़ वेब साइट्स, एचटीएमएल इंटरएक्टिविटी टूल्स, मल्टीमीडिया एंड ग्राफ़िक्स, वॉइस मेल एंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, इंट्रोडक्शन टू ई-कॉमर्स।
8.) एल्गोरिथ्म फॉर प्रॉब्लम सॉल्विंग, इंट्रोडक्शन टू सी लेंग्वेज, प्रिंसिपल्स एन्ड प्रोग्रामिंग टेक्निकल, इंट्रोडक्शन ऑफ़ आब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (ऊप्स) कॉन्सेप्ट्स इंट्रोडक्शन टू “इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट’ एन्ड इट्स एडवांटेजीस

Part 2:- राजस्थान सूचना सहायक टंकण गति परीक्षण:- केवल उन अभ्यर्थियों का कंप्यूटर मशीन पर हिंदी और अंग्रेजी भाषाओ में गति परिक्षण लिया जायेगा जो परीक्षा के भाग-I में पास हुए है। परीक्षा के भाग -II (अहर्ता टंकण गति परिक्षण) में प्रविष्ट किये जाने वाले अभियर्थियों की संख्या विज्ञप्ति रिक्तियों (प्रवर्गवार) की लगभग तीन गुना होगी।

राजस्थान सूचना सहायक एग्जाम सिलेबस PDF राजस्थान सूचना सहायक एग्जाम बुक खरीदे
राजस्थान सूचना सहायक एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करे ऑफिसियल वेबसाइट
अब आप इस पोस्ट को इंग्लिश में भी पढ़े सकते है:-  RSMSSB IA Vacancy 2021
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें 
Rajasthan Daily Geography and History Quiz
Join Our Facebook Group Now
Subscribe Our HelpStudentPoint Channel

Leave a Comment