श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

जैसा कि बेरोजगारी की समस्या से आज पूरा विश्व प्रभावित है ऐसे में कोई एक ऐसा दस्तावेज जिसकी सहायता से व्यक्ति को कुछ रोजगार के अवसर प्राप्त होते हो हम बात कर रहे हैं श्रमिक कार्ड की जिससे भारत के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं जिससे कि उनको गुजर-बसर करने में आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता श्रमिक कार्ड प्रत्येक राज्य के स्थानीय मजदूरों के लिए काफी सहायक है।इसके साथ ही यह कृषक वर्ग को प्रोत्साहन करने का भी कार्य करेगा।यदि आपने अब तक अपना श्रमिक कार्ड नहीं बनाया है तो आप अब बिल्कुल भी देरी ना करें क्योंकि बगैर इसके आपको विभिन्न सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं उठा सकेंगे। shramik card kaise nikale , shramik card form download , श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान , shramik scholarship form pdf , नियोजक ठेकेदार का प्रमाण पत्र pdf , shramik card scholarship form pdf ,श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान pdf

Shramik Card Rajasthan benefits:- 

1.) श्रमिक कार्ड होने पर प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ गरीब किसान उठा सकेंगे।

2.) श्रमिक कार्ड धारक भारत आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर वर्ग को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त होगा।

3.) श्रमिक card धारक चाहे पुरुष हो या महिला दोनों को लाभ पहुंचेगा कामकाजी महिला कल्याण योजना का भी लाभ प्राप्त होगा।

4.) श्रमिक कार्ड होने पर मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना का भी नाम कृषक को मिल सकेगा।

5.) सरकार की विभिन्न योजनाओं में जैसे कि कौशल विकास योजना का लाभ भी श्रमिक कार्ड भारत को मिलेगा

6.) राजस्थान सरकार की शुभ शक्ति योजना का लाभ भी श्रमिक कार्ड धारक कृषकों को दी जाएगी

7.) श्रमिक कार्ड होने पर निर्माण श्रमिक सुरक्षा योजना भी प्रदान की जाएगी

8.) व्यक्ति के बाद श्रमिक कार्ड होने की स्थिति में उसे निर्माण श्रमिक सुल्भ्य योजना का भी लाभ प्राप्त होता है।

9.) इसके अतिरिक्त श्रमिक कार्ड होने पर कृषक प्रस्तुति सहायता योजना का भी लाभ प्राप्त होता है।

10.) उपरोक्त योजनाओं के अतिरिक्त स्कॉलरशिप योजना भी श्रमिक कार्ड धारक कृषक वर्ग को दी जाती है।

श्रमिक कार्ड के लिए राजस्थान प्रदेश के आवेदन पात्रता और  मापदंड :-  इस योजना से लाभ निर्धन वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ही पहुंचेगा जैसे कि ;

1.) राजस्थान राजस्थान प्रदेश के मजदूर व्यक्ति को लाभ मिलेगा।

2.) इसके अतिरिक्त ऐसे युवा जो बेरोजगार को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

3.) श्रमिक कार्ड से पुरुषों को ही नहीं बल्कि स्त्रियों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे विशेष तौर पर घरेलू काम करने वाली महिलाओं को विशेष लाभ पहुंचेगा ,जिनकी गणना गरीबी रेखा में की जाती है।

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए  किन दस्तावेजो कि जरूरत पड़ती है:- 

1.) कार्ड के लिए आवेदन करने के दौरान व्यक्ति के पास shramik card का आवेदन पत्र सबसे प्रमुख दस्तावेज होता है ।

2.) इसके अतिरिक्त आवेदक के पास राशन कार्ड के साथ ही आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड भी होना आवश्यक है।

3.) आवेदक के पास स्वयं की फोटो भी मौजूद हो।

4.) इसके अतिरिक्त इसके अलावा ठेकेदार नियोजक के पास कम से कम 90 तीनों के कार्य करने का प्रमाण पत्र अवश्य रूप से हो जोकि फॉर्म यह लेटर पैड दोनों पर  हस्ताक्षर वह मोहर के साथ इसे प्रमाणित किया गया हो।

5.) इस दौरान श्रमिक को एक बात विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि ठेकेदार एवं नियोजक की भी आईडी अवश्य रूप से लगाई गई हो।

श्रमिक कार्ड बनाने की सहज प्रक्रिया:- 

1.) सबसे पहले आवेदक को आवेदन फॉर्म भरना है ,उसके बाद आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना होगा
2.) अभी तक को फॉर्म भरते ही इसे अपने निकटतम ईमित्र या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म को सबमिट करा देना है।
3.) Emitra पर आपके द्वारा ऑनलाइन भरा गया फॉर्म labour department पहुंच जाएगा।और संबंधित अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म  चेक किया जाएगा यदि आपके फॉर्म में कोई गलती पाई गई तो उसे शुद्धिकरण के लिए वापस आपको भेज दिया जाएगा।
4.) यदि आपका फॉर्म पूरी तरह से सही है तो वह फॉर्म को अपनी तरफ से पास कर देगा और फिर आगे की प्रक्रिया में आपको ईमित्र पर श्रमिक कार्ड निकलवाना होगा।
5.) अंतिम प्रक्रिया में आपको ईमित्र पर ₹85 की रसीद कटवानी रहेगी|

श्रमिक कार्ड के अतंर्गत आने वाली योजनाएं :- अब तक तो आपको स्पष्ट रूप से क्लियर हो गया होगा श्रमिक योजना के तहत प्रदेश की गरीब किसानों और बेरोजगार युवा को विशेष लाभ होगा ।श्रमिक कार्ड से उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। संक्षिप्त में कहें तो यह विशेष रुप से बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए श्रमिक कार्ड का होना जरूरी होता है ।Shramik Card Form

यदि आपको श्रमिक कार्ड से जुड़ी किसी भी योजना का लाभ लेना है, तो इसके लिए आपको योजना का फॉर्म भरना होगा ।इसके साथ ही आपको संबंधित योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको ईमित्र पर भी जाकर आवेदन करना होगा।

 subh shakti yojna:-

इस योजना के अंतर्गत आपको परिवार में बालिका की शादी से पहले 75000 रुपए प्राप्त होंगे। यदि आप की बालिका 18 वर्ष की है तो इस योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास श्रमिक कार्ड विशेष तौर पर होना चाहिए। इसके होने पर हिताधिकारी  को 90 दिन का कार्य करने का प्रमाण पत्र भी आपको लगाना होगा। यह आपको ठेकेदार के माध्यम से बनवाना होगा।

Kaushal Vikash Yojna :-

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निकटतम ई मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा।

महत्वपूर्ण तथ्य (Important Fact)

श्रमिक कार्ड के अंतर्गत सरकार की विभिन्न योजनाएं आती है। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास हिताधिकारी को 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र अवश्य रूप से लगाना होता है। इसके अतिरिक्त यदि आपके पास जॉब कार्ड है और उसमें आपने 90 दिन तक निरंतर कार्य किया है ,तो ऐसे में आप जॉब कार्ड भी लगा सकते हैं।

Shramik Card Form 2021
Shramik Card Status
ऑफिसियल वेबसाइट
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखे

Leave a Comment