Shubh Shakti Yojana In Hindi

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

शुभ शक्ति योजना की शुरुआत वास्तव में राज्य सरकार की ओर से प्रारंभ हुई .यह योजना 1 जनवरी 2016 को  मुख्य मंत्री  वसुन्धरा राजे  के द्वारा संचालित की गई।इस योजना से विशेष तौर पर विभिन्न प्रकार से महिलाओ को लाभ पहुंचेगा. इसके तहत भवन के अतिरिक्त अन्य निर्माण श्रमिक वर्ग की स्त्रियों का विवाह शिक्षा एवं व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आर्थिक मदद के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी प्रोत्साहन राशि के रूप में 55,000/ मदद प्राप्त होगी। राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021, Shubh Shakti Yojana In Hindi , राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021 डाउनलोड शुभ शक्ति योजना ऑनलाइन फॉर्म , Rajasthan Shakti Yojana , Rajasthan Auspicious Power Plan 2021 , शुभ शक्ति योजना की लिस्ट 2021 , शुभ शक्ति योजना स्टेटस , शुभ शक्ति योजना का बजट कब आएगा , शुभ शक्ति योजना का फॉर्म कैसे भरें ,शुभ शक्ति योजना की लिस्ट 2021 , शुभ शक्ति योजना स्टेटस , शुभ शक्ति योजना का फॉर्म कैसे भरें , शुभ शक्ति योजना का बजट कब आएगा , shubh shakti yojana form pdf 2021

शुभ शक्ति योजना के उद्देश्य भावी उद्देश्य  ( Shubh Shakti Yojana In Hindi ) :-

1.)  यह योजना मुख्य तौर लड़कियां को उनकी पढ़ाई लिखाई में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए शुरू की गई है ।शुभ शक्ति योजना में सहभागी होते ही उन्हें  किसी भी  तरह का कर्ज नहीं लेना लेना होगा ।

2.) जैसे की आप लोग जानते है की राज्य के श्रमिक लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के वजह से बेटी का पालन पोषण के साथ ही  उच्च शिक्षा नहीं प्रदान करने में समर्थ नहीं होते  इन सभी परेशानियों  का निदान निकालने के लिए राज्य सरकार ने इस राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021 को शुरू की है।

3.) शुभ शक्ति योजना  से राज्य की पंजीकृत श्रमिक परिवार की महिलाओ और अविवाहित बालिकाओ को सरकार की ओर से 55000 रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी

4.) इस योजना से बालिकाओ को उच्च शिक्षा के साथ ही महिलाओ को व्यवसाय आदि के प्रोत्साहित किया जाएगा । 

5.) इस योजना के द्वारा श्रमिक परिवार की बेटियों की मूलभुत विशेषताओं को पूर्ण करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। 

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021 से मिलने वाला लाभ :-

1.) इस योजना का बहुमुखी रूप से लोगो लाभान्वित करती है ।राजस्थान शुभ योजना विशेष रूप से राजस्थान  के निर्माण श्रमिक परिवारों की महिलाओ और बेटियों को प्रदान की जाएगी ।

2.)  यही नहीं शक्ति योजना इस योजना से राज्य सरकार श्रमिक परिवार की अविवाहित लड़कियों और महिला हिताधिकारी को 55000 रूपये कि रकम आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ।

3.) शुभ शक्ति योजना में तहत  प्राप्त होने वाली  राशि का उपयोग महिला  आगे की शिक्षा या आत्मनिर्भर बनने कि लिए  व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने अथवा स्वयं का व्यवसाय शुरू करने इसके अतिरिक्त कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही  स्वयं के विवाह हेतु उपयोग में ला सकती है ।

4.) राजस्थान सरकार द्वारा हिताधिकारी श्रमिकों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें विभन्न प्रकार से  लाभ पहुंचाने की दिशा में उठाया गया एक सराहनीय  योजना है।

5. ) इस योजना से लाभान्वित सबसे पहले महिलाओ और अविवाहित बेटियों को होगा योजना  में सहभागिता की लिए आपको आवेदन  करना होगा ।

शुभ शक्ति योजना में आवेदन हेतु मापदंड एवं शर्तें:-

1.) लड़की के पिता या माता या दोनों तकरीबन एक वर्ष तक मंडल में निर्माण श्रमिक हो।

2.) हिताधिकारी की अधिकतम दो पुत्रियों को प्रोत्साहन रकम प्राप्त होगी। 

3.) हिताधिकारी की पुत्री की कम से कम 18 वर्ष  की आयु हो गई हो तथा वो विवाहित ना हो। 

4.) आवेदक की पुत्री प्रारंभिक रूप से कम से कम  8वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हो। 

5.) श्रमिक की पुत्री  के नाम से खुद का किसी बैंक में बचत  खाता हो। 

6.) आवेदक का स्वयं का स्थाई आवास हो तथा  आवास में शौचालाय होना जरूरी है। 

7.) आवेदन करने की  तिथि से एक वर्ष पहले की अवधि में श्रमिक  कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप मे कार्य कर रहा हो। 

8.) श्रमिक  के निर्माण  कार्य में कार्यरत होने का सत्यापन तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक व उच्च अभियन्ता, सरकारी माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक के अलावा अन्य राजपत्रित अधिकारी द्वारा पूर्ण होगा। और सत्यापित किए जाने के बाद ही बाद ही राशि देय होगी।

9.) यह बेहद जरूरी है कि योजना का आवेदन करने के दौरान हिताधिकारी का परिचय-पत्र वैध/एक्टिव हो इसके साथ ही वह श्रमिक के तौर पर कार्य कर रहा हो। 

शुभ शक्ति योजना में आवेदन में  सलग्न दस्तावेज :-

1.)  आवेदिका के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए

2.) लाभार्थी के पास निवास प्रमाण पत्र हो

3.) आवेदिका किसी  बैंक अकाउंट हो  पासबुक की कॉपी

4.) बालिका का आयु के लिए आयु प्रमाण पत्र 

 5.) छात्रा के पास 8 वी पास का रिजल्ट होना चाहिए

6.) हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र की कॉपी होना जरूरी है।

7.) भामाशाह परिवार कार्ड अथवा भामाशाह नामांकन का फोटोकापी।

8.) जाति प्रमाण पत्र  की कॉपी

9.) आय प्रमाण पत्र की प्रतिछवि

10.)  लाभार्थी के पास सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिए 

11.)  आवेदिका के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए

12.) शुभ शक्ति योजना हिताधिकारी की पुत्री की आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका सलग्न करना होगा ।

13.) आवेदक यानी हिताधिकारियों  की पुत्री की बैंक खाते की पास बुक मौजूद हो

14.) इसके अतिरिक्त हिताधिकारी का श्रमिक कार्ड लगाना आवश्यक है ।

आवेदन करने की समय-सीमा तथा राशि देने की प्रक्रिया:-  शुभ शक्ति योजना के तहत  आवेदन पंजीयन के 1 वर्ष के बाद इसके साथ ही अविवाहिता पुत्री के 18 वर्ष पूर्ण होते ही  6 माह की अवधि में किया जा सकता है । आर्थिक मदद के रूप दी जाने वाली राशि पुत्री के  बैंक अकॉउंट से  या चेक  माध्यम  से प्राप्त होगी । इस योजना से हिताधिकारी को आवेदन  पत्र भरकर स्थानीय श्रम कार्यालय या  मंडल सचिव द्वारा नियुक्त अन्य अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते है ।  आवेदन पत्र के साथ सभी डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि सलग्न करना आवश्यक है ।

राजस्थान शुभ शक्ति में ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करे :- सर्वप्रथम आवेदक को आवेदन के लिए  संबधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।   उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर संबधित जानकारी आपके सामने होम पेज खुल जाएगी ।जैसे –इस होम पेज पर आपके जाते ही आपको नीचे एक फॉर्म खुल जायेगा ।आपको इस  फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरनी होगी जैसे कि  अपना डिस्ट्रिक्ट ,urban /rural , योजना आदि । उपरोक्त्त जानकारी का चयन करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा ।इस प्रकार से आपका पंजीकरण हो जायेगा ।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया:- 

1.) आवेदक को सर्वप्रथम  योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा । 

2.) ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा ।

3.) अब आपको इस पेज को डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।इसके बाद आपको इस Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा 

4.) एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करते ही आपको आवेदन फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी ।

5.) इस तरह से सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में साथ  मांगे गए अपने सभी दस्तावेज़ों को संलग्न करें।

6.)  अंत में आपको अपने आवेदन फॉर्म को क्षेत्रीय श्रम विभाग या मण्डल सचिव, या अन्य विभाग के योग्य अधिकारी को जमा कर दे ।

इस आलेख को इंलिश में पढ़े :-Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021 Application Form PDF, Eligibility, Objectives

Shubh Shakti Yojana 2021 PDF 
Subh shakti Yojana States 
Official Website 
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखे

Leave a Comment