SSC Full Form In Hindi

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

SSC Full Form In Hindi: हमारे देश भारत में आज भी अधिकतर लोग नौकरी को ज्यादा महत्व देते हैं ना कि बिजनेस को और अगर सरकारी नौकरी हो तो उससे बेहतर और कुछ नहीं मानते। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने का प्रयास कर रहे हैं तो आपने एसएससी का नाम तो जरूर सुना होगा कि एसएससी की ग्रुप बी या सी की जॉब के लिए भर्ती निकाली जाती है। दोस्तों आप में से कई को पता होगा कि एसएससी एक ऐसा संस्थान है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती कराता है एसएससी 10th से लेकर ग्रेजुएशन किए छात्रों के लिए नौकरी निकालता है। आपने तो एसएससी के बारे में सुना लेकिन क्या आपको इसके फुल फॉर्म के बारे में पता है आइए आपको हम बताते हैं। 

What is SSC in Hindi

भारत सरकार के अधीन काम करने वाला ऐसा बोर्ड है जो भारत सरकार के विभागों और विभिन्न मंत्रालय के अधीन कार्यालय में अनेकों पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती कराता है। एसएससी की संस्था अपना सन 1977 को हुई। एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसके मुंबई,  कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, गुवाहाटी, प्रयागराज, और नई दिल्ली सात क्षेत्रीय के साथ दो क्षेत्र कार्यालय रायपुर और चंडीगढ़ में है।

SSC Full Form In Hindi

1.SSC Full form in Hindi :- स्टाफ सेलेक्शन कमीशन

2.SSC Full form in English :-Subordinate Services Commission”

 

SSC Full form in Hindi

जहां भारत सरकार का एक और सरकारी निकाय यूपीएससी जो कि बड़े बड़े अफसर के लिए परीक्षा करवाती है वही एसएससी उससे थोड़े निचले स्तर की नौकरी के लिए भर्ती करवाने का काम करती है यूपीएससी से लगने वाली नौकरी के मुकाबले एसएससी की नौकरियों में कर्तव्य थोड़े कम होते हैं।  

 

SSC द्वारा आयोजित कराए जाने वाली परीक्षाएं 

 

  • एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 
  • एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा (CHSL) 
  • एसएससी जूनियर इंजीनियर
  • एसएससी हिंदी अनुवादक
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल
  • एसएससी मल्टीटास्किंग
  • एसएससी वैज्ञानिक सहायक पद


Conclusion

ऐसे ही एक ऐसा संगठन है जो हर साल विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं करवाता है। एसएससी परीक्षा दिलाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए यह निर्भर करता है उसने किस नौकरी के लिए आवेदन किया है यह संगठन हर साल हजारों सरकारी नौकरियां निकालता है जिससे भारत के युवाओं का सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा होता है।

Automobile Full Forms
Banking Full Forms
Courses Form
Defence Full Form
Exam Full Forms
 Finance Full Forms
Gadgets Full Forms
General Full Forms
Internet Full Forms
IT Full Forms
 Medical Full Forms
Organization Full Form
Political Full Forms
Technology Full Forms
Telecom Full Forms

Leave a Comment