रेलवे में Ticket Collector (TC) कैसे बनें

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

आज क इस Articles खास आपके लिए बनाया गया हे जो आपके लिए बहोत ही फायदेमंद रहेगा| आप को सूचित करते हे इस Articles को पूरा पढियेगा और हर बात को समजे और Follow कीजिए ताकि आपकी आने वाली Railway Exams मे सफलता मिले|

Ticket Collector Job Eligibility

टिकट कलेक्टर बनने के लिए किसी व्यक्ति को निम्न योग्यताओं के मापदंड पर खरा उतरना होगा आवेदक का किसी सरकार द्वारा सत्यापित केंद्रीय अथवा राज्य बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, एवं 12वीं में भी 50 प्रतिशत अंको के होने के बाद ही आपको टिकट कलेक्टर की परीक्षा में शामिल होने दिया जायेगा इस पद के लिए 12 वीं और डिप्लोमा पूरा कर चुके व्यक्ति भी अपना आवेदन दे सकते हैं यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है तो भी आप इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं किन्तु इसके लिए आपको अपनी आयु का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है|

Ticket Collector हेतु आयु सीमा 

  • टिकेट कलेक्टर (TTE) बनने के लिए 18 साल पुरे होने चाहिए और 30 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए
  • आपको (SC,ST,OBC etc..) केटेगरी के अनुसार आपको कुछ साल छुट दि जाती है|
  • SC, ST (एससी/एसटी) के केटगरी के लिए 5 साल की छुट दी जाती है|
  • OBC केटगरी के लिए 3 साल की छुट दी जाती है|
  • भारतीय रेलवे एक्स सर्विस को भी एज रेलेकशन मैं छुट दी जाती है|

Ticket Collector Salary In Hand 

एक नव नियुक्त टिकट कलेक्टर की सैलरी 20,000 से 3,5,000 प्रति माह होता है. हालाँकि ये सैलरी समय-समय पर संशोधित होती रहती हैं. टिकट कलेक्टर को आकर्षक पारिश्रमिक और प्रोत्साहन भी मिलते हैं जिनमें अंशदायी भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, चिकित्सा सुविधाएं और मुफ्त / रियायती रेलवे मार्ग आदि शामिल हैं. टिकट कलेक्टर को आवास सुविधाओं, चिकित्सा खर्चों और आउटस्टेशन भत्ते के साथ-साथ कई लाभ और भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं. इसके साथ कर्मचारी और उसके परिवार कि चिकित्सा भी फ्री रहती है कर्मचारी और उसका परिवार किसी भी रेलवे सफर को मुफ्त में कर सकता है |

Ticket Collector चयन प्रक्रिया 

टिकट कलेक्टर के पद की भर्ती 19 रेलवे भर्ती बोर्ड जैसे RRB Patna, RRB Allahabad, RRB Bangalore RRB Chennai के माध्यम से की जाती हैयह देश के विभिन्न भागों में स्थित हैं इसके लिए आप इन Boards की Website को Daily Check कर सकते हैं जैसे ही कोई नई भर्ती आएगी तो आपको इन Websites के माध्यम से पता चल जायेगा जब भी कोई नई भर्ती होती है तो RRB Indian Railway की Website और रोजगार News Papers पर विज्ञापन प्रकाशित करता है टिकट कलेक्टर के लिए Online RRB की Website पर आप पंजीकरण कर सकते हैं इसके अलावा अपना परीक्षा केंद्र का भी चुनाव कर सकते हैं टिकट कलेक्टर के लिए भर्ती प्रक्रिया में होने वाली परीक्षा में सामान्य ज्ञान, योग्यता, गणित और सामान्य अंग्रेजी में लगभग 150 सवाल पूछे जाते हैं |

Ticket Collector के कार्य 

आपने कई बार रेलवे से टेबल क्या है तो आपने यह भी देखा होगा कि टी सी टिकेट चेक करने का काम करता है अगर हमारे पास टिकेट नहीं है तो टी सी हम से जुर्माना लेते हैं साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी टी सी किसी से भी उनकी टिकेट दिखाने की मांग कर सकता है और टिकेट ना होने पर जुर्माना लगा सकता है यह तो हो गया टिकेट कलेक्टर के काम के बारे में इसको रेलवे डिपार्टमेंट की तरफ से जॉब होती है और अच्छा खासी पेमेंट भी होता है इसलिए बहुत से लोग टिकट कलेक्टर बनना चाहते हैं |

दोस्तों अगर आपको कोई भी सवाल हो रहा हे तो Comment Box मे आप हमे Comment करके बता सकते हो हम आपको आपके सवालो का सही जवाब जरुर देंगे आप अपनी तरफ से सुजाव भी दे सकते हे ताकि और भी Students को Help मिल सके| धन्यवाद!

Related Useful Article

Leave a Comment