Top IIT Collage List , IIT B.Tech Fee Structure

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

आज के युवा वर्ग रुझान इंजीनियरिंग में सर्वाधिक देखा गया है ।इस इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने के लिए कक्षा 12 से ही छात्र और छात्राएं तैयारी में जुट जाते हैं। यदि आप भी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं। तो आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बेहद ही अहम जानकारियां प्राप्त होगी जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। Top Iit Collage List , Iit Colleges in India Rank Wise 2021 , Iit College Fees , Iit Bombay , Iit Madras , Iit Ranking in India , Best Iit Campus , Total Iit Seats in India , IIT B.Tech Fee Structure , 

कॉलेज के चुनाव करते समय प्रत्येक छात्र/ छात्रा के मन में एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने की इच्छा होती है परंतु वह  अच्छे कॉलेज को लेकर कशमकश में रहता  है ।इस परेशानी को दूर करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग के  ऐलान किया  है ।

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2021) :Engineering college की टॉप यानी नंबर लिस्ट नंबर वन पर(IIT Madras)ने अपनी जगह बनाई है। जबकि दूसरा स्थान आईटीआई दिल्ली(IIT Delhi)कर रहा है वहीं तीसरे नंबर पर आईटीआई मुंबई (IIT Bombay)ने अपनी जगह बनाई है। इस वर्ष की बात करें तो टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज में आईटीआई कॉलेज का  शुमार छाया हुआ है ।इसके अलावा मात्र एक ही नॉन आईआईटी कॉलेज टॉप टेन की लिस्ट में अपनी जगह बना पाया है ।

पिछले वर्ष (2021) की बात करें तो 8 आईटी कॉलेज देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल किए गए थे। वहीं इस साल टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में 9 आईआईटी कॉलेज को दर्ज किया गया है।

Top IIT Collage List , IIT B.Tech Fee Structure :- 

आईआईटी कॉलेज प्रति सेमेस्टर B.Tech पाठ्यक्रम  हर समेस्टर के हॉस्टल

चार्जेस

जनरल /ओबीसी छात्रों B.tech की वार्षिक फी ST/SC/PH वर्ग के छात्रों की फीस (छूट के बाद)
1. आईआईटी मद्रास Rs. 1,12,663 Rs. 23,750 Rs. 8,00,000 Rs. 3,00,000(approx.
2.आईआईटी दिल्ली              Rs. 1,07,800 NA(अनुपलब्ध) Rs. 8,50,000 Rs.2,00,000 (हॉस्टल चार्जेस भी शामिल किए गए है)
3. आईआईटी बॉम्बे। Rs. 1,19,750 Rs. 13,000 Rs. 9,50,000 . 1,36,000
4. आईआईटी कानपुर 1,12,142 12,175 8,50,000 1,84,536
5. आईआईटी खड़गपुर Rs. 1,48,700 Rs. 25,100 (हॉस्टल +मेस चार्जेस सहित) Rs. 10,00,000 Rs. 2,16,165
6. आईआईटी रुड़की . 1,18,480 Rs. 16,000 Rs. 5,07,040 (हॉस्टल चार्जेस भी शामिल किए गए है) 1,60,000 (हॉस्टल चार्जेस सहित)
7. आईआईटी गुवाहाटी Rs. 1,11,750 Rs. 18,120 8,50,000 रुपए Rs. 2,38,960
8. आईआईटी हैदराबाद Rs. 1,19,000 Rs. 28,000 . 9,00,000 रुपए Rs. 2,99,000
9. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

तिरुचिरापल्ली

. 1,12,700 27,750 रुपए. 8,71,760 

(परिवारिक इनकम के अनुसार परिवर्तनीय)

Rs. 71,760 (परिवारिक इनकम के अनुसार परिवर्तनीय)
10. आईआईटी इंदौर  Rs. 1,28,650 NA(अनुपलब्ध) 10,00,000 Rs. 2,29,200 (हॉस्टल चार्जेस शामिल किए गए है)

 

 

Leave a Comment