राजस्थान में jen पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति का काम एक टीम लीडर के तौर पर होता है। राजस्थान में कई अलग-अलग विभागों के लिए jen पद की भर्ती RSMSSB द्वारा निकाली जाती है।
जल संसाधन विभाग में काम करने वाले jen पद पर व्यक्ति का काम जल संसाधन से जुड़ी हुई,सभी गतिविधियों पर ध्यान रखना और जल संसाधन को लेकर किए गए कार्य की रिपोर्ट तैयार करना होता है।
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड में काम करने वाले jen पद का काम कृषि संबंधित राज्य सरकार के कई कार्यो को संपन्न करना होता है।