Air Force Group X Salary | एयर फोर्स ग्रुप एक्स सैलरी

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

airforce x group salary एयरफोर्स ग्रुप x सैलरी एयर फ़ोर्स सैलरी airforce x group एयर फ़ोर्स सैलरी x group-Indian Air Force group X जिस की वैकेंसी लगभग साल में एक बार या दो बार खाली पदों को देखते हुए निकाली जाती है। Group X लिए लाखों की तादाद में लोग प्रयास करते हैं और लाखों विद्यार्थी Air Force group X पद के लिए एग्जाम देते हैं। लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद विद्यार्थी इस पर तक पहुंच पाता है। Air Force के इस पद की सैलरी काफी अच्छी होती है। आज हम किस आर्टिकल में Air Force Group X Salary, Air Force Group X Job Profile, Air Force X Group Promotion, Air Force X Group Salary in Hand Air Force Group X Job Profile , Airforce X Group Salary , Air Force Group X Salary , एयरफोर्स ग्रुप X सैलरी इत्यादि के बारे में बात करेंगे।

Airforce X Group Salary In Hindi:- जब विद्यार्थी का Air Force Group X में सिलेक्शन हो जाता है। तब शुरुआत में इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को पे मैट्रिक्स 3 के अंतर्गत 21700 से 57500 की बेसिक सैलरी दी जाती है। इसके अलावा कई प्रकार के अन्य भत्ते दिए जाते हैं। जो नीचे निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं।

एयरफोर्स ग्रुप X सैलरी

Category Amount
Basic Salary 21700 – 57500
CCA  –
DA Rs. 9775/-
HRA Rs.4600/-
Grade Pay 5800/-

 

Air Force Group X Salary Deduction

Category Amount
PF (10% of Basic) 5750/-
NPS (10% of Basic+DA) 15525/-
Income Tax As Per Govt. Norms

 

Total In Hand Salary after Deductions :-  Rs.40000 – 45000 /- Per month (approx.)

Air Force group x salary in hand:- एयर Force  के इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को संपूर्ण कटौती के बाद हर महीना 40 से ₹45000 सैलेरी in Hand  के रूप में मिलता है।

Air Force Group X Allowance:-

  • सरकार द्वारा इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को बेसिक सैलरी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कई प्रकार के अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, घर किराया भत्ता के अलावा और भी अन्य भत्ते उपलब्ध करवाए जाते हैं,जो निम्न प्रकार से है।Military Service Pay :- Rs. 5200 AND Technical Qualification Pay :- Rs. 6200
  • .इसके अलावा Air Force Group X पद पर कार्यरत व्यक्ति के बच्चों को स्कॉलरशिप सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
  • एयर फोर्स के इस पद पर कार्यरत व्यक्ति का मेडिकल इंश्योरेंस सरकार द्वारा किया जाता है और मेडिकल से संबंधित सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
  • Air Force Group X के इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को ट्रैवल भत्ता उपलब्ध कराया जाता है। जिसके तहत व्यक्ति खुद या फैमिली के साथ यात्रा कर सकता है।
  • व्यक्ति अपने खुद के लिए या अपने बच्चों की एजुकेशन के लिए लोन ले सकता है।
  • साथ ही यदि इस पोस्ट पर कार्यरत व्यक्ति के घर में बहन या बेटी की शादी है। तो ऐसे में वह बिना ब्याज लोन ले सकता है। घर की मरम्मत करवाने के लिए भी इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराया जाता है।

Air Force Group X  Job Profile :- जब व्यक्ति का सिलेक्शन Air Force Group X में हो जाता है। उसके पश्चात प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग कार्य क्षेत्र में विभाजित कर दिया जाता है।

  • ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति को हेवी ड्यूटी मैकेनिकल वाइकल से संबंधित मेंटेनेंस और रिपेयर के कार्य करने होते हैं
  • इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति को वॉइस डाटा ट्रांसमिशन, weapon डिलीवरी सिस्टम, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक issue इत्यादि को सॉल्व करना होता है।
  •  मैकेनिक क्षेत्र मे कार्यरत व्यक्ति को हाइड्रोलिक, न्यूमेटिक सिस्टम, ऑटोमोबाइल, एयरक्राफ्ट फ्यूल फिलिंग, इंजन इत्यादि से संबंधित कई प्रकार के मेंटेनेंस और रिपेयर कार्य करने होते है।
  • यदि किसी व्यक्ति की पोस्टिंग शस्त्र रिपेयरिंग क्षेत्र में लगती है। तो ऐसे में व्यक्ति को हर प्रकार के शस्त्र, मिसाइल को रिपेयर करने का कार्य करना होता है।
  • कई लोगों की पोस्टिंग ट्रेनिंग के क्षेत्र में ट्रेनर के रूप में होती है। ऐसे में व्यक्ति को नए employees को ट्रेनिंग और इंट्रोडक्शन देने का कार्य करना होता है।

Promotion of Airforce Group X Employees:- Air Force Group X पद पर व्यक्ति का सिलेक्शन होने के पश्चात व्यक्ति को आगे से आगे प्रमोशन मिलता है। इस पद पर जब व्यक्ति का सिलेक्शन होता है। उसके पश्चात व्यक्ति को 3 तरीकों से आगे प्रमोशन मिलता है। सबसे पहला प्रमोशन का रास्ता व्यक्ति के द्वारा किए गए कार्य की annual रिपोर्ट के आधार पर तय होता है। व्यक्ति द्वारा किए गए कार्य सीनियर ऑफिसर द्वारा चेक किए जाते हैं और उसके पश्चात व्यक्ति को उच्च पोस्ट पर प्रमोट किया जाता है। दूसरा जिसके तहत को व्यक्ति को प्रमोशन के लिए एग्जाम देने होते हैं। उसके पश्चात व्यक्ति को उच्च रैंक प्राप्त होती है। तीसरा और आखिरी प्रमोशन का रास्ता यह है, कि इसमें व्यक्ति की सर्विस टाइमिंग के आधार पर प्रमोशन दिया जाता है। जैसे किसी भी सरकारी नौकरी हासिल करने के बाद व्यक्ति को 2 वर्ष बाद उसका पहला प्रमोशन मिलता है।

1. 1st promotion

  • post :- Leading Aircraftman
  • year :- 2 year

2. 2nd promotion

  • post :- Leading Aircraftman to Corporal
  • year :- 5 Years

3. 3rd Promotion

  • post :- Corporal to Sergeant
  • year :- 13 Years 6 months

4. 4th Promotion

  • post :- Sergeant to Junior Warrant Officer
  • year :- 17 Years

5. 5th Promotion

  • post :- Junior Warrant Officer to Warrant Officer
  • year :- 23 Years

6. 6th promotion

  • post :- Warrant Officer to Master Warrant Officer
  • year :- 28 Years

Air Force group X और इंडियन Air Force group Y में प्रमोशन का चरण लगभग समान है और कई हद तक प्रमोशन की सैलरी भी एक जैसी ही है।

Conclusion:-

Air Force group X पद के लिए लोग कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं। आज के समय में चपरासी की भर्ती में भी लाखों की संख्या में फॉर्म भरे जाते हैं। तो Air Force के इस पद के लिए तो लाखों लोगों का फार्म भरना जायज है। लाखों लोग इस पोस्ट को हासिल करने के लिए तैयारी करते हैं। लेकिन कड़ी मेहनत करने वाले लोग इस पद पर पहुंचते हैं। इस पद पर पहुंचने के बाद सरकार द्वारा कई प्रकार के भत्ते और बेहतरीन सैलरी उपलब्ध कराई जाती है। आज हमने इस आर्टिकल में Air Force Group X Salary, Air Force Group X Job Profile, Air Force X Group Promotion, Air Force X Group Salary in Hand के बारे में बात की है। उम्मीद करता हूं, कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकता है।

इस आलेख  पढ़े :-Indian Air Force Group Y Salary
सभी प्रकार को जॉब्स की सलेरी देखे

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

1 thought on “Air Force Group X Salary | एयर फोर्स ग्रुप एक्स सैलरी”

Leave a Comment