Air Force Group Y Salary

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

airforce y group salary एयरफोर्स ग्रुप y सैलरी airforce y group salary in hindi salary of airforce y group :-इंडियन एयरफोर्स भर्ती साल में दो बार निकलती है। इंडियन एयरफोर्स के लिए हर कोई व्यक्ति तैयारी करता है और एयरफोर्स में अपना सिलेक्शन करवाना चाहता है। जिन लोगों का इंडियन एयरफोर्स में सिलेक्शन हो जाता है। उन लोगों को सैलरी से संबंधित सवाल मन में जरूर रहते हैं, कि इंडियन एयरफोर्स वाई ग्रुप में कितनी सैलरी मिलेगी। इसके अलावा जो लोग इंडियन एयरपोर्ट की तैयारी करते हैं। उनके मन में भी Indian Air Force Y Group salary को लेकर हमेशा सवार रहते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Indian Air Force Y Group Salary, Air Force Group Y Salary, Air Force Group Y Deduction, Air Force Y Group Allowance, Air Force Y Group Promotion ,Air Force Y Group Work ,Airforce Y Group Salary , Air Force Group Y Job Profile , Air Force Group Y Salary , एयरफोर्स ग्रुप य सैलरी , Indian Air Force Salary Slip , Air Force Y Group Training Period के बारे में बात करेंगे।

Indian Air Force Y Group salary-

इंडियन एयर फोर्स Y ग्रुप जिसकी सैलरी सातवें वेतन आयोग के पश्चात इस भर्ती की सैलरी को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अंतर्गत रखा गया है। इंडियन एयरफोर्स वाई ग्रुप की पोस्ट पर कार्यरत लोगों को बेसिक सैलरी के साथ-साथ कई प्रकार के Allowance भी उपलब्ध कराया जाता है। इंडियन एयरफोर्स वाई ग्रुप की सैलरी सातवें पे कमीशन वेतन आयोग के पश्चात जारी की गई नवीनतम लिस्ट के अनुसार निम्न प्रकार है।

Indian Air Force Salary Per Month-
Category Amount
Basic Salary 21700 – 57500
CCA  –
DA Rs. 9775/-
HRA Rs.4600/-
Grade Pay 5800/-

 

Air Force Group Y Salary Deduction

Category Amount
PF (10% of Basic) 5750/-
NPS (10% of Basic+DA) 15525/-
Income Tax As Per Govt. Norms

Total Indian Air Force In Hand Salary after Deductions :-  Rs.40000 – 45000 /- Per month (approx.)

एयरफोर्स वाई ग्रुप के लोगों की बेसिक सैलरी 21700 से ₹57500 तक है। लेकिन कई प्रकार की कटौती और कई प्रकार के भत्ते मिलने के पश्चात बेसिक सैलेरी इन हैंड 40000 से 45000 रुपए per month मिलती है।

Air Force Y Group Allowance –

एयरफोर्स वाई ग्रुप में बेसिक सैलरी महंगाई भत्ता,घर किराया भत्ता इसके अलावा भी कई प्रकार के अन्य भत्ते उपलब्ध करवाए जाते हैं। जो नीचे निम्न रूप से दिए गए हैं।

  • Military Service Pay :- Rs. 5200
  • Technical Qualification Pay :- Rs. 6200
  • इसके अलावा इस पद पर कार्यरत व्यक्ति के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं।
Air Force Group Y Job Profile-

एयर फोर्स ग्रुप भाई के बारे में अक्सर हर कोई व्यक्ति जानता है। लेकिन इस जॉब की प्रोफाइल मतलब जॉब का क्या कार्य है। इसके बारे में भी जानना बहुत ही जरूरी है। एयरफोर्स वाई ग्रुप में सिलेक्टेड होने वाले लोगों को अलग-अलग रिक्वायरमेंट के आधार पर अलग-अलग फील्ड में बांट दिया जाता है।

  • एयरफोर्स अकाउंट असिस्टेंट की कैटेगरी है। जिस कैटेगरी में चयनित होने वाले एयरफोर्स वाई ग्रुप के पदाधिकारियों को एयरपोर्ट से संबंधित हर प्रकार की रिकॉर्ड को मैनेज करना होता है।
  • यदि एयरफोर्स वाई ग्रुप में सिलेक्ट होने वाले व्यक्ति को ऐड मिनिस्टर असिस्टेंट के तौर पर पद उपलब्ध कराया जाता है। तो ऐसे में व्यक्ति को हर प्रकार के कार्य को रिकॉर्ड पुरी तरह फाइल में पूरी इंफॉर्मेशन के साथ रखना होता है।
  • ऑपरेटिंग असिस्टेंट पद पर कार्यरत व्यक्ति को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से संबंधित कार्य करना होता है।
  • मेडिकल असिस्टेंट पद पर कार्यरत व्यक्ति को नर्सिंग स्टाफ का रोल निभाना होता है और प्राथमिक उपचार की सुविधा एयर force अधिकारियों के लिए उपलब्ध करवानी होती है।
  • इसी प्रकार से एयरफोर्स वाई ग्रुप में सिलेक्ट होने के पश्चात लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में विभाजित करके अलग-अलग काम उपलब्ध करा दिया जाता है।

Air Force Group Y Promotion ( Indian Air Force Promotion Structure )

एयरफोर्स वाई ग्रुप में जॉइनिंग देने के बाद आपके लगातार प्रमोशन होते रहते हैं। एयरफोर्स वाई ग्रुप में जॉइनिंग होने के बाद न्यूनतम 2 साल में आपका पहला प्रमोशन हो जाएगा।

1. Joining

year :- Minimum Service required for promotion

salary:- Basic Salary

post :- Aircraftsman

2. 1st promotion

post:- Leading Aircraftman

year:- after 2 years (plus training)

salary:- Rs. 26,900

3. 2nd promotion

post :- Corporal

year :- 5 years

salary :- Rs. 36,900

4. 3rd promotion

post :- Sergeant

year :- 13 years 6 months

salary :- Rs. 40,600

5. 4th promotion

post :- Junior Warrant Officer

year :- 17 years

salary :- Rs. 46,800

6. 5th promotion

post :- Warrant Officer

year :- 23 years

salary :- Rs. 53,400

7th promotion

post :- Master Warrant Officer

year :- 28 years

salary :- Rs. 58,000

Air Force group Y में इस प्रकार से Promotion होते हैं। Promotion के लिए न्यूनतम 2 year job को join किये हुए होना जरूरी है। उसके बाद आपका पहला Promotion हो जायेगा। उसके बाद joining date से जैसे-जैसे आपके duty year पुरे होते है। उसी प्रकार से आगे से आगे Promotion होते है।

Conclusion :- Indian Air Force Y group  की भर्ती साल में दो बार निकलती हैं। एयरफोर्स वाई ग्रुप के लिए लाखों की संख्या में लोग फार्म भरते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं। उसके पश्चात इस पद तक पहुंच पाते हैं। जैसा कि हमने इस आर्टिकल में Indian Air Force Y Group Salary, Air Force Group Y Salary, Air Force Group Y Deduction, Air Force Y Group Allowance, Air Force Y Group Promotion  इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाई है। उम्मीद करता हूं, कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है। तो वह हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकता है।

इस आलेख  पढ़े :-Indian Air Force Group Y Salary
सभी प्रकार को जॉब्स की सलेरी देखे 

Leave a Comment