मुख्यमंत्री उच्चशिक्षा छात्रवृति योजना 2022-CM Scholarship Rajasthan 2021-22 Last Date

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

मुख्यमंत्री उच्चशिक्षा छात्रवृति योजना 2022 :-हर साल के भांति राजस्थान गवर्नमेंट कॉलेज विद्यार्थीयो एव उच्च शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अंतर्गत ₹5000 स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए ₹10000 की स्कॉलरशिप दी जाती है।  इस आलेख में  Rajasthan Scholarship , Cm Scholarship Rajasthan 2022 Last Date , Cm Scholarship Rajasthan 2022 Last Date , Mukhyamantri Scholarship 2021 Last Date , Cm Higher Education Scholarship Scheme Status ,मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना last date , मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा  स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए किन किन दस्तावेज की आवश्यकता होती हे आदि  विस्तार से  बता हु हे\

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना क्या है:- राजस्थान की सरकारें अपने राज्य के छात्र छात्रों को देश के अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को कंधे से कंधा मिलाने के लिए पल पल पर नई और लाभदायक योजनाओं को उजागर करती है | जिस से राज्य के छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बिना किसी परेशानी के अपना भरपूर योगदान दे सके व राज्य और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके | इसी कड़ी में वहां के मुख्यमंत्री द्वारा भी एक योजना शुरू की गयी है |

फार्म भरने की स्टार्ट कि डेट:- 03/01/2022
फार्म भरने की अंतिम दिनांक:- 15/02/2022

 

मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना का फॉर्म कोन भर सकते है 

  • 1.) इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही प्राप्त कर सकते हैं।
    आवेदककर्ता व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • 2.)“मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अंतर्गत जिन छात्रों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से 12 वीं की परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से पास की हो, और बोर्ड की प्राथमिकता सूची में पहले एक लाख में स्थान प्राप्त किया हो।
  • 3.)आवेदक छात्र को राज्य के किसी राजकीय या मान्यता प्राप्त गैर राजकीय उच्च तकनीकी विद्यालय (Non-State High Tech School) में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • 4.)राजस्थान सरकार द्वारा जो छात्र – छात्राएं किसी अन्य छत्रवृति का लाभ ले चुके हैं, वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • 5.)आवेदक व्यक्ति का राज्य के किसी बैंक में बैंक अकाउंट (Bank Account) होना आवश्यक हैं।

मुख्यमंत्री शिक्षा छात्रवृति योजना से कितनी स्कालरशिप मिलती है

  • 1.) इस योजना के तहत अल्फा परिवारों के छात्र-छात्राओं को ₹500 प्रतिमा जो 10 माह से अधिक नहीं होगा आधारित अधिगम ₹5000 वार्षिक का भुगतान किया जाएगा।
  • 2.) इस योजना के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत नियमित छात्र छात्राओं को अधिकतम 5 वर्ष तक ही लाभ प्रदान किया जाए यदि विद्यार्थी द्वारा 5 वर्ष पूर्व अध्ययन छोड़ दिया जाता है तो यह लाभ पूर्व वर्षों तक ही मान्य होगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है

  • 1.भामाशाह कार्ड या नामांकन नंबर
  • 2.आधार कार्ड
  • 3.जाति प्रमाण पत्र
  • 4.नए फॉर्मेट में आय प्रमाण पत्र
  • 5.फीस की रसीद (पूरी जमा)
  • 6. मूलनिवास
  • 7.बैंक पासबुक
  • 8. 10 वीं 12 वीं की मार्कशीट
  • 9. जो अंतिम वर्ष में कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट

ये भी पढ़े :-

अब आप  इस आलेख को इंलिश  में पढ़े सकते  है :- Cm Scholarship Form 2021
cm scholarship income certificate
CM Scholarship Application Form 
CM Scholarship Official Notification
Official Website 

6 thoughts on “मुख्यमंत्री उच्चशिक्षा छात्रवृति योजना 2022-CM Scholarship Rajasthan 2021-22 Last Date”

  1. Sir
    Maine BSC first year 2018-19 ma form fill kiya
    But scholarship abhi tak kishiki nahi aayi ha
    Sir aap bta sakte ha yah kab tab aa sakti ha
    Please answer me

    Reply
  2. आपने फॉर्म कब फिल किया ,,,,,कॉल 9571112997 कृपया जानकारी लेनी हो तो ही कॉल करे फ़ालतू परेसान न करे

    Reply
  3. Sir मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना कि श्री दिनांक कब तक आएगी

    Reply

Leave a Comment