IBPS RRB PO Salary 2022

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

rrb po career growth ibps rrb salary rrb po job profile ibps rrb po job profile:- आईबीपीएस आरआरबी भर्ती जिसका जिक्र आज हम इस आर्टिकल में करने वाले हैं। आज हम इस आर्टिकल में मुख्य रूप से IBPS RRB PO SALARY, IBPS RRB PO Salary In Hand, IBPS RRB PO Job Promotion, IBPS RRB PO Allowance, IBPS RRB PO Job Profile, IBPS RRB PO Prenk इत्यादि टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं।(IBPS RRB PO Salary 2022)

IBPS RRB PO Salary 2022

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन डिपार्टमेंट में आरआरबी पीओ की भर्ती निकाली गई है। इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को बेसिक सैलरी के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के भत्ते उपलब्ध कराए जाते हैं। जो व्यक्ति आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कार्यरत है। उस व्यक्ति को बेसिक सैलरी ₹14500 से ₹33000 तक दी जाती है। इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को जॉइनिंग अवधि के आधार पर प्रमोशन मिलते रहते हैं और उसी आधार पर सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहती है।

  • शुरुआत में जब आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कोई भी व्यक्ति कार्यरत होता है। तो व्यक्ति की बेसिक सैलरी ₹14500 होती है।
  • उसके पश्चात जॉइनिंग के बाद अगले 7 साल तक प्रति वर्ष ₹600 के हिसाब से इस पद पर कार्यरत व्यक्ति की सैलरी में बढ़ोतरी होती है। 7 साल बाद व्यक्ति की बेसिक सैलरी ₹18700 हो जाती है।
  • 7 साल बाद जब व्यक्ति की सैलरी ₹18700 हो जाती है। उसके पश्चात बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष ₹700 की बढ़ोतरी अगले 2 वर्ष के लिए होती है।
  • जब व्यक्ति किस बेसिक सैलरी ₹20100 हो जाती है। तो उसके पश्चात अगले 7 वर्ष के लिए व्यक्ति की Basic सैलरी में ₹800 प्रति वर्ष के हिसाब से बढ़ोतरी होती है और उसके पश्चात बेसिक सैलरी 25700 तक पहुंचाती है।
  • इसी प्रकार से बेसिक सैलरी में तेजी से बढ़ोतरी होती जाती है। अधिकतम बेसिक सैलरी किस पद पर कार्यरत व्यक्ति को 33 हजार तक उपलब्ध कराई जाती है।
Category Amount
Basic Salary Rs. 14500 – 33000/-
CCA  –
DA 46.8% of basic salary
HRA 5 – 10 % of  basic  salary
Grade Pay 2500/-

IBPS RRB PO SALARY IN HAND

Category Amount
PF (10% of Basic) 1450 – 3300/-
NPS (10% of Basic+DA) 7560/-
Income Tax As Per Govt. Norms

 

Total In Hand Salary after Deductions :-  Rs. 23000 – 28000/- Per month (approx.)

IBPS RRB PO Job Profile

आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कार्यरत व्यक्ति को निम्नलिखित काम जॉब पर रहते हुए करने पड़ते हैं।

  • इस पद पर कार्यरत व्यक्ति ग्रामीण बैंकों में एक सहायक के तौर पर कार्यरत रहता है। ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद व्यक्ति एकाउंट डिपार्टमेंट और मार्केटिंग डिपार्टमेंट में सहायक के तौर पर कार्यरत होता है।
  • आईबीपीएस आरआरबी पद पर कार्यरत व्यक्ति जिसको ग्राहक के साथ बेहतर व्यवहार करना और शाखा की गतिविधियों में रखरखाव करना होता है।
  • बैंक में उपस्थित रहकर ग्रह की समस्याओं का समाधान करना गृहस्थी लेनदेन पर निगरानी रखना इत्यादि आईबीपीएस आरआरबी PO पद पर कार्यरत व्यक्ति का काम है।
  • सहायक प्रबंधक या कलर द्वारा किए गए multi-task कार्य को सत्यापित करके उन्हें अप्रूव करवाना भी इसी पद पर कार्यरत व्यक्ति का काम है।
  • आरआरबी PO पद पर कार्यरत व्यक्ति को कई बार एकल खिड़की संभालने का काम भी करना पड़ता है।
IBPS RRB PO Perks & Allowances

जो व्यक्ति आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कार्यरत होता है। उस व्यक्ति को बेसिक सैलरी के अलावा अन्य प्रकार के कई भत्ते दिए जाते हैं। आईबीपीएस आरआरबी PO पद पर कार्यरत व्यक्ति को नीचे दिए गए निम्नलिखित भत्तो का फायदा मिलता है।

  • घर किराया भत्ता :- जो व्यक्ति आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कार्यरत होता है। उस व्यक्ति को घर किराया भत्ता नौकरी की लोकेशन के आधार पर मिलता है। जैसे:- यदि व्यक्ति शहरी इलाके में है, तो व्यक्ति को बेसिक सैलरी का 10% घर किराया भत्ता उपलब्ध कराया जाता है। परंतु यदि व्यक्ति शहर के नजदीक इलाके में है,तो व्यक्ति को बेसिक सैलरी का 8% घर किराया भत्ता उपलब्ध जाता है। लेकिन यदि व्यक्ति ग्रामीण इलाके में नौकरी कर रहा है। तो व्यक्ति को 5% घर किराया बता दिया जाएगा।
  • महंगाई भत्ता :- इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 46.5% उपलब्ध कराया जाता है।
  • Special Allowances :- आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कार्यरत व्यक्ति को स्पेशल भत्ता बेसिक सैलरी का 7.75% उपलब्ध करवाया जाता है।
  • यात्रा भत्ता :- जो व्यक्ति इस पद पर कार्यरत होता है। उस व्यक्ति को ही यात्रा भत्ता भी उपलब्ध कराया जाता है। यात्रा भत्ता के रूप में प्रति महीना आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कार्यरत व्यक्ति को पेट्रोल व डीजल का खर्च दिया जाता है।
  • इसके अलावा जो व्यक्ति आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कार्यरत होता है। उस व्यक्ति को समाचार पत्र और ओवर टाइम भत्ता उपलब्ध करा जाता है।
IBPS RRB PO Career Growth

जब व्यक्ति आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कार्यरत होता है। उसके पश्चात व्यक्ति को एक निश्चित समय बाद भविष्य में promotion मिलता है। एक बार जब आप एग्जाम देकर इस पद पर कार्यरत हो जाते हैं। तो उसके पश्चात आपके द्वारा किए गए कार्य की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर आपको आगे प्रमोट किया जाता है। इस पद पर कार्य व्यक्ति का पहला प्रमोशन जॉइनिंग के दो साल बाद होता है। इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में कई प्रकार की परीक्षाएं भी आती है। जिन परीक्षाओं के माध्यम से आप उच्च पद पर प्रमोशन प्राप्त कर सकते हो। नौकरी में प्रमोशन के साथ-साथ बेसिक सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है और बेसिक सैलरी के आधार पर अन्य भत्तो में भी बढ़ोतरी होती है।

Read also :- RSCIT Course Fee For Ladies

Conclusion

आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कार्यरत व्यक्ति जिसको ग्राहक से बेहतर व्यवहार रखना और ग्राहक की समस्याओं को सुलझाना इत्यादि काम करने होते हैं। आईबीपीएस आरआरबी पीओ पद पर कार्यरत व्यक्ति को बेहतरीन बेसिक सैलरी और अन्य प्रकार के कई भत्ते उपलब्ध कराए जाते हैं। जिनका जिक्र आज हमने इस आर्टिकल में किया है।

आज हमने इस आर्टिकल में IBPS RRB PO SALARY, IBPS RRB PO Salary In Hand, IBPS RRB PO Job Promotion, IBPS RRB PO Allowance, IBPS RRB PO Job Profile, IBPS RRB PO Prenk के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाई है। उम्मीद करता हूं, कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि इस आर्टिकल से संबंधित किसी व्यक्ति के जहन में कोई सवाल है। तो वह हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकता है।

सभी प्रकार को जॉब्स की सलेरी देखे 
All Type Job Profile  

Leave a Comment