Nabard PO Salary And Nabard PO Job Profile

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

nabard salary nabard grade b salary salary of nabard grade a officer nabard salary slip nabard officer salary nabard assistant manager salary NABARD PO Salary:- आज के समय में सभी लोगों का मानना है,कि बैंक की नौकरी सबसे अच्छी नौकरी होती है। बैंक की नौकरी प्राप्त करने के लिए लोग काफी मेहनत भी करते हैं। NABARD में PO पद के लिए आवश्यकता के अनुसार भर्ती निकाली जाती है। हालांकि NABARD PO पद के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन विभाग द्वारा ही भर्ती निकाली जाती है और वहीं से नाबार्ड में PO पद पर उम्मीदवारों को चयनित किया जाता है।

नाबार्ड में PO पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को बेहतरीन बेसिक सैलरी के साथ अन्य कई प्रकार के उपलब्ध करवाए जाते हैं। आज हम इस आर्टिकल में NABARD PO Salary, NABARD PO Salary in Hand, NABARD PO Job Profile, NABARD PO job Allowance, NABARD PO Career Growth, NABARD PO Work, NABARD PO Vacancy 2021 इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने वाले हैं।

NABARD PO Salary

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन विभाग द्वारा जब नाबार्ड में PO पद पर उम्मीदवार को चयनित किया जाता है। तो उसके पश्चात उम्मीदवार को बेहतरीन बेसिक सैलरी के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के अतिरिक्त भत्ते भी उपलब्ध कराए जाते हैं। जब व्यक्ति नाबार्ड में पीओ पद पर कार्यरत होता है। तो व्यक्ति का न्यूनतम मूल वेतन ₹14200 से अधिकतम मूल वेतन ₹23700 होता है। उसके अलावा व्यक्ति को अलग-अलग अन्य भत्ते भी उपलब्ध करवाए जाते हैं।

  • इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति की बेसिक सैलरी शुरुआत के समय ₹14200 होती है। उसके पश्चात व्यक्ति की सैलरी में ₹980 अगले 3 वर्षों के लिए प्रतिवर्ष बढ़ाए जाते हैं।
  • अब नाबार्ड पियो पद पर कार्यरत व्यक्ति की बेसिक सैलरी ₹17140 पहुंच जाती है। इसके पश्चात व्यक्ति की सैलरी में अगले 5 वर्षों के लिए ₹1020 के हिसाब से बढ़ोतरी होती है।
  • इन 5 वर्षों में हुई बढ़ोतरी के पश्चात नाबार्ड में पीओ पद पर कार्यरत व्यक्ति की सैलरी ₹22240 पहुंच जाती है
  • व्यक्ति की बेसिक सैलरी में ₹1460 की बढ़ोतरी अगले 1 वर्ष के लिए होती है। उसके पश्चात व्यक्ति की अधिकतम बेसिक सैलरी ₹23700 पहुंच जाती है।
Category Amount
Basic Salary Rs. 14200-23700/-
CCA  Rs. 870/-
DA Rs. 10165/-
HRA 8 % of  basic salary
Grade Pay

Nabard Grade A Salary deduction 
Category Amount
PF (10% of Basic) 1420- 2370
NPS (10% of Basic+DA) 5120/-
Income Tax As Per Govt. Norms

 

Total In Hand Salary after Deductions :-  Rs. 35400-38700/- Per month (approx.)

NABARD PO Salary In Hand

नाबार्ड में पीओ पद पर काम करने वाले व्यक्ति को बेसिक सैलरी के साथ-साथ अन्य भत्ते उपलब्ध कराए जाते हैं। सभी भत्तो के साथ और दूसरी तरफ PF और अन्य इनकम टैक्स dedication के बाद व्यक्ति को ₹35400 से ₹38700 सैलरी प्रति महीना इस पद पर दी जाती है।

NABARD Po Job Profile

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा जब व्यक्ति का सिलेक्शन नाबार्ड में पीओ पद पर करवाया जाता है। तो उसके पश्चात व्यक्ति को नाबार्ड में पीओ पद पर कार्यरत रहते हुए कई प्रकार की जिम्मेदारियों को संभालना होता है।

  • व्यक्ति को इस पद पर रहते हुए कलर और बैंक मैनेजर के असिस्टेंट के रूप में काम करने होते हैं
  • नाबार्ड लोन डिपार्टमेंट अधिकारियों के साथ मार्केटिंग का करना इस पद पर कार्यरत व्यक्ति का मुख्य कार्य है।
  • जो व्यक्ति नाबार्ड में पीओ पद पर होता है उस व्यक्ति को नाबार्ड departments के द्वारा लोन की वसूली के लिए भी भेजा जाता है।
  • मुख्यतः इस पद पर कार्यरत रहते हुए व्यक्ति को एक सहायक के तौर पर सभी विभाग में काम करना होता है। एवं दस्तावेजों की हार्ड कॉपी को सहेज कर रखना भी इसी पद पर कार्यरत व्यक्ति का काम है।
  • इस पद पर कार्य करते हुए व्यक्ति को एकाउंट डिपार्टमेंट में सहायक के तौर पर अपनी सेवाएं देनी होती है।
NABARD Po Job Allowance

जब व्यक्ति का सिलेक्शन आईबीपीएस द्वारा नाबार्ड में पीओ पद पर किया जाता है। तो उसके पश्चात व्यक्ति को बेहतरीन बेसिक सैलरी के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के भत्ते भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिसका विवरण नीचे निम्नलिखित रुप से किया गया है।

  • घर किराया भत्ता :- हर प्रकार की जॉब में घर किराया भत्ता और महंगाई भत्ता दिया जाता है। अतः नाबार्ड में पीओ पद पर काम करने वाले व्यक्ति को भी घर किराया भत्ते के रूप में बेसिक सैलरी का 8 से 9% उपलब्ध कराया जाता है।
  • महंगाई भत्ता :- जो व्यक्ति नाबार्ड में पीओ पद पर कार्यरत है। उस व्यक्ति को महंगाई भत्ता दिया जाता है। महंगाई भत्ते के रूप में इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को ₹10165 दिए जाते हैं। प्रत्येक तीन महीनों के पश्चात महंगाई भत्ते में नाबार्ड द्वारा संशोधन किया जाता है।
  • City Compensatory Allowance (CCA) :- इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को जॉब लोकेशन के आधार पर CCA उपलब्ध करवाया जाता है। इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को CCA के तौर पर ₹870 प्रति महीना दिया जाता है।
  • विशेष भत्ता :- इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा जब व्यक्ति का सिलेक्शन नाबार्ड के पियो पद पर करवा दिया जाता है। तो उसके पश्चात व्यक्ति को बेसिक सैलरी के अलावा एक विशेष भत्ता भी उपलब्ध कराया जाता है। विशेष भत्ते के रूप में व्यक्ति को 1836 रुपए प्रति महीना अलग से दिया जाता है।
  • जो व्यक्ति नाबार्ड में पीओ पद पर काम करता है। उस व्यक्ति को घर किराया भत्ता Cash Mode उपलब्ध कराया जाता है। इस बैंक में पीओ पद पर काम करने वाला घर किराया लेकर रहता है। तो मकान मालिक को डायरेक्ट नाबार्ड बैंक द्वारा किराया दिया जाता है। इसके अलावा नाबार्ड बैंक द्वारा कर्मचारियों को रहने की सुविधा भी दी जाती है।
  • नाबार्ड में पीओ पद पर काम करने वाले व्यक्ति को समाचार पत्र भत्ता और पेट्रोल भत्ता भी उपलब्ध करवाया जाता है।।
  • नाबार्ड में पीओ पद पर काम करने वाले व्यक्ति को मेडिकल इंश्योरेंस के तौर पर प्रति वर्ष ₹8000 की छूट मेडिकल के बिल पर दी जाती है।
Nabard PO Job Promotion

नाबार्ड में व्यक्ति की नौकरी लगने के बाद व्यक्ति के कैरियर में ग्रोथ होने के चांस रहते हैं। हालांकि पीओ पोस्ट पर काम करने वाले व्यक्ति की भविष्य ग्रोथ होने का चांस कम होता है। फिर भी व्यक्ति यदि इस पद पर कार्यरत रहता है। तो व्यक्ति को निरंतर प्रमोशन मिलता रहता है। Nabard में जो व्यक्ति पियो की पोस्ट पर कार्यरत होता है। तो व्यक्ति के जॉइनिंग के 2 साल पश्चात पहला प्रमोशन दिया जाता है। उसके पश्चात धीरे-धीरे व्यक्ति को कुछ पोस्ट High प्रमोट किया जाता है।

नाबार्ड में जो PO पद पर कार्यरत है। उस व्यक्ति को प्रमोशन प्राप्त करने के लिए दूसरा रास्ता भी उपलब्ध करवाया गया है। नाबार्ड के अन्य उच्च अधिकारी पदों की भर्ती IBPS निकाली जाती है। ऐसे में व्यक्ति अपने आवेदन लगाकर कुछ पोस्ट प्राप्त कर सकता है। जो व्यक्ति नाबार्ड में PO पद पर कार्यरत रहते हुए उच्च अधिकारी पद में अपना आवेदन लगाता है। तो व्यक्ति को मेरिट लिस्ट में स्पेशल छूट दी जाती है।

Conclusion

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा नाबार्ड बैंक में PO पद की भर्ती निकालकर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। जिन उम्मीदवार का चयन नाबार्ड में पीओ पद पर हो जाता है। उस व्यक्ति को PO पद पर कार्यरत रहते हुए नाबार्ड के सभी विभाग में सहायक के तौर पर कार्य करना होता है। इस पद पर कार्यरत रहते हुए व्यक्ति को बेहतरीन बेसिक सैलरी के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के भत्ते उपलब्ध करवाए जाते हैं।

इसके अलावा इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को फ्यूचर में प्रमोशन भी दिया जाता है। आज हमने इस आर्टिकल में NABARD PO Salary, NABARD PO Salary in Hand, NABARD PO Job Profile, NABARD PO job Allowance, NABARD PO Career Growth, NABARD PO Work, NABARD PO Vacancy 2021 इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाई है। मुझे पूरी उम्मीद है, कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि किसी व्यक्ति के मन में कोई डाउट है। तो वह हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकता है। हम आपके डाउट को जल्द से जल्द क्लियर करने का प्रयास करेंगे।

सभी प्रकार को जॉब्स की सलेरी देखे 
All Type Job Profile

Leave a Comment