LDC Salary In Rajasthan , Rajasthan Ldc Salary in Probation Period

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

ldc salary in rajasthan rajasthan ldc salary after probation rajasthan ldc salary ldc salary in rajasthan in hindi ldc ki salary ldc grade pay in rajasthan LDC Salary In Rajasthan राजस्थान एलडीसी सैलरी:- राजस्थान में एलडीसी भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा निकाली जाती है। एलडीसी भर्ती के अंतर्गत कोर्ट और अन्य सरकारी दफ्तरों में कंप्यूटर टाइपिस्ट के तौर पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। राजस्थान में होने वाली एलडीसी भर्ती के 2 पेपर होते हैं उसके पश्चात एक टाइपिंग टेस्ट होता है। इन तीनों परीक्षा में पास होने वाले व्यक्ति को टाइपिस्ट के तौर पर चयन किया जाता है। राजस्थान में एलडीसी पद पर चयनित होने वाला व्यक्ति इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, राजस्थान हाई कोर्ट और अन्य सरकारी दफ्तरों में टाइपिंग के तौर पर चुना जाता है।

Rajasthan LDC नौकरी प्रोफाइल:- 

  • राजस्थान एलडीसी भर्ती को राजस्थान लोक सेवा विभाग अजमेर द्वारा कराया जाता है।
  • राजस्थान एलडीसी पद पर चयनित होने वाले व्यक्ति का काम एक टाइपिस्ट के तौर पर होता है। जो हाई कोर्ट या अन्य सरकारी दफ्तरों में चुना जाता है।
  • एलडीसी पद पर चयनित होने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में भी चुना जा सकता है।
  • एलडीसी पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता के पास कंप्यूटर सर्टिफिकेट बनाने वाली है।
  • राजस्थान लोक सेवा विभाग द्वारा एलडीसी पद पर बच्चों को चयनित करने के लिए 3 चरणों में एग्जाम प्रक्रिया संपन्न कराई जाती है।
  • राजस्थान एलडीसी के लिए दो लिखित एग्जाम और एक कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट देना अनिवार्य होता है। उसके पश्चात ही व्यक्ति इस नौकरी के लिए चुना जाता है।

राजस्थान एलडीसी सैलरी:- राजस्थान एलडीसी पद पर चयनित किए जाने वाले व्यक्ति की सैलरी शुरुआत में एंट्री लेवल पे स्केल 6 के अंतर्गत आता है। यहां पर एलडीसी पद पर काम करने वाले व्यक्ति को ₹2400 ग्रेड पे मिलता है और बाकी सैलरी नीचे निम्न रूप से दी गई है।

  • ग्रेड पे – 2400
  • मूल वेतन – 9840
  • DA – 12300
  • HRA – 1968

राजस्थान एलडीसी पद पर चयनित होने वाले व्यक्ति को कुल सैलरी 26508 रुपए मिलती है।

सातवें वेतन आयोग के पश्चात राजस्थान एलडीसी की सैलेरी:- राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारी जिन के सातवें वेतन आयोग के पश्चात सैलरी में बढ़ोतरी हुई है। उसी प्रकार राजस्थान एलडीसी पद पर काम करने वाले व्यक्ति की सैलरी भी सातवें वेतन आयोग के पश्चात बड़ी है। राजस्थान एलडीसी पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति की सैलरी सातवें वेतन आयोग के पश्चात 32830 रुपए के करीब है।

  • Grade pay :- 2400
  • मूल वेतन – 25880
  • HRA – 4142
सभी प्रकार को जॉब्स की सलेरी देखे 

Leave a Comment