राजस्थान लोक सेवा आयोग बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली राजस्थान AEN की JOB VACANCY लगभग हर साल निकाली जाती हैं।What Is the Final In-Hand Salary of Rpsc Aen, and What Is the Procedure and Chance of Promotion , Rpsc Aen Salary , Salary of Aen , Salary of Rpsc Aen , Pwd Aen Salary in Rajasthan , Rpsc Assistant Engineer Salary , Rpsc Aen Salary in Starting , Promotion, Work and Responsibility , assistant engineer salary सहायक अभियंता की सैलरी aen salary in rajasthan aen grade pay in rajasthan
राजस्थान सहायक अभियंता प्रोफाइल:-
1. Rajasthan AEN job करने वाले व्यक्ति विद्युत विभाग में कई कार्य संपन्न करते हैं।
2. राजस्थान विद्युत विभाग ने AEN का कार्य एरिया के अनुसार से काम कर रही टीम का पूरा लेखा-जोखा रखना होता है।
3. राजस्थान जल विभाग में भी AEN के कई पद रिक्त होते हैं। उनका काम भी अलग-अलग एरिया में जल संसाधन कार्यों का निरीक्षण करना होता है।
4. राजस्थान AEN का कार्य विद्युत पेयजल विभाग में असिस्टेंट के तौर पर होता है। हालांकि असिस्टेंट हेल्पर टीम के लीडर होते हैं। जो अपने – अपने एरिया के अनुसार सारी रिपोर्ट तैयार करके हेड ऑफिस तक भेजते हैं।
5. राजस्थान जल विभाग और राजस्थान विद्युत विभाग दोनों में AEN पद की भर्ती आरपीएससी द्वारा करवाई जाती है।
6. राजस्थान के विद्युत विभाग में बिजली के डीपी पर AEN कार्य करता है।
7. जल विभाग मे राजस्थान AEN का कार्य सरकार की योजनाओं के अनुसार पानी की सुविधाएं के लिए होने वाले समस्त कार्यों का लेखा-जोखा तैयार करना होता है।
Rajasthan AEN पद के लिए शैक्षणिक योग्यता :- राजस्थान लोक सेवा आयोग बोर्ड द्वारा राजस्थान विद्युत विभाग और राजस्थान जल विभाग के लिए Rajasthan AEN पद की भर्ती निकाली जाती है। इसके लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है। Rajasthan AEN पद के लिए जो व्यक्ति विद्युत विभाग में आवेदन करते हैं। उनके पास इलेक्ट्रिसिटी डिप्लोमा होना अनिवार्य है। जल विभाग मैं आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास पॉलिटेक्निकल एंड सिविल डिप्लोमा होना जरूरी होता है।
Rpsc Assistant Engineer Salary:- Rajasthan AEN पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति की सैलरी काफी अच्छी होती है। क्योंकि Rajasthan AEN एक निश्चित क्षेत्र में विद्युत और जल किसी भी विभाग के पूरी लेखा-जोखा रिपोर्ट तैयार करता है। राजस्थान AEN की सैलरी सभी कटौती के पश्चात निम्नलिखित है जो नीचे दी गई है।
वेतन नाम – 35600-52000
ग्रेड पे – 6600
सातवें वेतन आयोग के पश्चात राजस्थान AEN की सैलरी:- राजस्थान में कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारी जिनकी सातवें वेतन आयोग के पश्चात सैलरी में बढ़ोतरी होती है। उसी प्रकार और राजस्थान के जल विभाग और विद्युत विभाग में काम करने वाले राजस्थान AEN उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी हुई है। जो नीचे निम्नलिखित रुप से दी गई है।
वेतन नाम – 52000 – 56000
ग्रेड पे – 6600
इस आलेख को इंग्लिश पढ़े :- Rsmssb Lab Assistant Salary in Hand
सभी प्रकार को जॉब्स की सलेरी देखे |