Senior Commercial Cum Ticket Clerk Salary , Job Profile, Promotion

By Birm Gehlot

Published on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

senior commercial cum ticket clerk commercial cum ticket clerk salary senior commercial cum ticket clerk salary senior commercial cum ticket clerk promotion Senior Commercial Cum Ticket Clerk Salary:- रेलवे में निकाली गई भर्तियों में रेलवे सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क का पद एक प्रतिष्ठित पद की श्रेणी में आता है।अभ्यार्थी की नियुक्ति यदि इस पद पर होती है ।उसे इस पद से जुड़ी विभिन्न जानकारी निश्चित रूप से होनी चाहिए, तो चलिए जानते है कि उसका वेतनमान कितना होगा ,इसके साथ ही उसे दिए जाने वाले भत्ते के अतिरिक्त  नौकरी के कार्यकाल में कैरियर  की ग्रोथ कितनी  होती है । 

भारत में भारतीय रेलवे ने सबसे अधिक रिक्तियां निकाली जाती है, और आरआरबी में लाखों कर्मचारी काम करते हैं। प्रत्येक राज्य के प्रतियोगी छात्र प्रतिवर्ष गैर तकनीकी पद को के लिए आवेदन करते हैं रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है ।आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको रेलवे में सीनियर का  कमर्शियल कम टिकट क्लर्क जोकि पे लेवल 5 के अंतर्गत आता है। इस पद पर नियुक्त होने के बाद उम्मीदवार को एक अच्छा वेतन प्राप्त होता है खाश बात यह भी है कि इसमें वेतन कि वृद्धि में होती रहती है । 7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद वेतन की वर्तमान में अभिवृद्धि की गई चलिए जानते हैं कि इस पद पर कार्यरत उम्मीदवार का वेतन का प्रारूप क्या होता है और इसके साथ ही उसको अन्य  क्या लाभ प्राप्त होते हैं।

Senior Commercial Cum Ticket Clerk Salary:-  वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क हेतु शुरुआती वेतन 29,200 निर्धारित किया गया है।

7 वीं सीपीसी में स्तर 5
नियुक्ति के बाद शरुआती वेतन (रु। 29200
कुल रिक्तिया ( आरआरबी के तहत  ) 5638

 

Railway Senior Commercial cum Ticket Clerk Salary as per 7th Pay commission :- रेलवे के सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद पर नियुक्त हो जाने पर अभ्यर्थी का कुल वेतन तकरीबन 7,716 रुपये निर्धारित किया गया है ।इसी क्रम में  7 वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद दिए जाने वाले भत्ते को भी जोड़ा गया हैं।

मूल वेतन 29200/-
ग्रेड पे स्केल 4200/-
DA(नियुक्ति के बाद प्राप्त वेतन का 7%) 4964/-
कार्यकाल के दौरान यात्रा भत्ता 2016/-
HRA (स्थान विशेष पर निर्भर पर्याप्त भिन्नता, मूल वेतन का कम से कम 8%) 2336/-
सकल वेतन सभी को जोड़ते हुए 42,716/-

 

Job Profile of Senior Commercial cum Ticket Clerk :- 

  • सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क की भूमिका मुख्य रूप से रेलवे आरक्षण प्रणाली के द्वारा टिकट की बुकिंग करके यात्रियों को टिकट निर्गत(Issued)करता है। और इसके अतिरिक्त टिकट प्रणाली(Ticket system)पर भी नजर बनाए रखता है
  • वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क इनका एक अतिरिक्त कार्य भी होता है कि यह सामान को लोडिंग का पर्यवेक्षण(Supervision)करने का कार्य करता है यह तभी संभव है जब उसे संबंधित विभाग में कार्यरत होने का आदेश दिया जाता है।
  • यही नहीं यह स्टेशन पर माल के रिकॉर्ड( Record) और रजिस्टर( Register) बनाए रखने का उत्तरदायित्व इन्हीं के कंधों में होता है
  • इनकी एक अन्य भूमिका माल यातायात की बुकिंग के लिए भी होता है। इस दौरान इनका उत्तरदायित्व माल क्लर्क के रूप में इनकी नियुक्ति की जाती है
  • एक प्रकार से यह स्टेशन मास्टर अथवा बुकिंग पर्यवेक्षक के अंतर्गत वरिष्ठ वाणिज्य सह टिकट क्लर्क के तहत कार्य करते है।
  • जहां भी इनकी नियुक्ति की जाती है जैसे कि इन्हें एक निश्चित विभाग में आवंटित किया जाता है ।वहां पर इनको उससे संबंधित सभी कागजी कारवाही के लिए उत्तरदाई माना जाता है।इसलिए इनको रिकॉर्ड और रजिस्टर बनाना जरूरी होता है

RRB NTPC Senior Commercial cum Ticket Clerk Career growth :-  जैसा कि आपको पता होगा कि यह मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क अथवा स्टेशन मास्टर के अधीन एक  वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क का कार्य करते हैं ।इसके अतिरिक्त कुछ वर्षों के अंतराल के बाद यह विभागीय परीक्षाएं देकर उसमे सफलता प्राप्त करके अपनी पदोन्नति करा सकते हैं। पदोन्नति का क्रम को आप नीचे देखकर समझ सकते हैं

➡कमर्शियल कम टिकट क्लर्क ➡सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क ➡चीफ कमर्शियल कम टिकट क्लर्क ➡असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
इस आलेख  पढ़े :- Salary of the Governor of Rajasthan
सभी प्रकार को जॉब्स की सलेरी देखे 

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

Leave a Comment