देवनारायण स्कूटी योजना 2021 online form

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

देवनारायण स्कूटी योजना 2020 online form date – राजस्थान में महिला साक्षरता को कम देखते हुए राजस्थान गवर्नमेंट ने छात्रों के लिए राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना लागू की गई है इस योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ा वर्ग जैसे बंजारा , बालदिया,लबाना, गाड़िया-लोहार, गाडोलिया, गुज्जर, देवासी जाति के छात्रों को फ्री स्कूटी वितरित की जाती है।राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना,राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना की विशेषताएं,स्कूटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,मुख्यमंत्री स्कूटी योजना,मेधावी छात्रा स्कूटी योजना,आर्थिक पिछड़ा वर्ग स्कूटी योजना,aarthik pichda वर्ग स्कूटी कटऑफ,कन्या स्कूटी योजना,देवनारायण गुरुकुल योजना,Scooty Yojana Form, देवनारायण स्कूटी योजना Online Form , Dev Narayan Scooty Yojana 2020 Last Date , Devnarayan Scooty Vitran Yojna 2021 , Rajasthan Scooty Vitran Yojna 2021 ,Medhavi Chatra Scooty Yojana 2021, Free Scooty Yojana 2021 Form,आदि की जानकारी दी हु|

Important Date For Devnarayan Scooty Yojana 2021

1.) Form Start Date:- 18/01/2021

2.) Form Last Date:-  17/02/2021

3.) Selection List Display Date:- Update Soon

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना का फॉर्म कोन भर सकते है :-
1.) इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदककर्ता व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2.)“देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण के अंतर्गत जिन छात्रों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से 12 वीं की परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से पास की हो,
3.)राजस्थान सरकार द्वारा जो छात्र – छात्राएं किसी अन्य छत्रवृति का लाभ ले चुके हैं, वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
4.)आवेदक व्यक्ति का राज्य के किसी बैंक में बैंक अकाउंट (Bank Account) होना आवश्यक हैं।

ये पोस्ट भी पढ़े:-

1.) मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2021
2.) राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021
3.) राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति फॉर्म 2021
4.) मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2021

देवनारायण स्कूटी योजना से कितनी स्कालरशिप मिलती है :-
कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर में प्राचार्य से प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर राजकीय महाविद्यालयों के डिग्री प्रथम वर्ष में नियमित विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं की 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की प्रतिशत के अनुसार सूची बनाकर प्रथम 1000 छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी बाकी छात्राओं के आवेदन पत्रों पर नियमानुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

देवनारायण स्कूटी योजना फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है:-
1.भामाशाह कार्ड या नामांकन नंबर
2.आधार कार्ड
3.जाति प्रमाण पत्र
4.नए फॉर्मेट में आय प्रमाण पत्र
5.फीस की रसीद (पूरी जमा)
6. मूलनिवास
7.बैंक पासबुक
8. 10 वीं 12 वीं की मार्कशीट
9. जो अंतिम वर्ष में कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट

अब आप इस आलेख को इंग्लिश में पढ़े सकते है:-  Devnarayan Scooty Yojana 2021
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एग्जाम आवेदन करे
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण ऑफिसियल आधिसुचना
ऑफिसियल वेबसाइट

Leave a Comment