SBI SO Salary : स्पेशलिस्ट ऑफिसर की सैलेरी

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

sbi so salary sbi specialist officer salary sbi so job profile – भारतीय स्टेट बैंक जिसमें स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती रिक्त पदों की हिसाब से साल में एक बार या 2 साल से एक बार निकलती है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद भारतीय स्टेट बैंक में निर्धारित है। इस पद पर कार्यरत व्यक्ति जिसको सैलरी के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के भत्ते भी उपलब्ध कराए जाते हैं। हालांकि स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती में पास होने के पश्चात उस पदाधिकारी को परमानेंट नहीं रखा जाता है। भविष्य में कभी भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उस व्यक्ति का पद छीना जा सकता है। आज हम इस आर्टिकल में SBI SO Salary, SBI SO Job Profile, SBI SO Responsibility, SBI SO Allowance, SBI SO Salary In Hand इत्यादि के बारे में बात करने वाले हैं।

SBI SO Salary-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की Vacancy डिपार्टमेंट द्वारा जब इस तरह से निकाली जाती है। तो उसके पश्चात स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए एग्जाम करवाया जाता है और जो व्यक्ति इस एग्जाम में pass हो जाता है। तब उस व्यक्ति को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत बेसिक सैलरी ₹23700 और इसके साथ ही कई प्रकार के अन्य भत्ते उपलब्ध कराए जाते हैं। हर प्रकार की जॉब में महंगाई भत्ता और घर किराया भत्ता दिया जाता है। लेकिन एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर का पद पर कार्यरत व्यक्ति को अन्य कई भत्ते भी उपलब्ध होते हैं।

State Bank Of India SO  Salary 
Category Amount
Basic Salary Rs. 23700/-
CCA  –
DA Rs 4029/-
HRA Rs. 1896/-
Grade Pay 1800/-

SBI Specialist Officer Salary Deduction

Category Amount
PF (10% of Basic) Rs. 2370/-
NPS (10% of Basic+DA) Ra. 6399/-
Income Tax As Per Govt. Norms

 

Total In Hand Salary after Deductions :-  Rs.22000 – 23500 /- Per month (approx.)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अलग-अलग पद होते हैं और उन्हें अलग-अलग पद के आधार पर सैलरी भी अलग-अलग निर्धारित होती है।

SBI SO Salary in Hand-

भारतीय स्टेट बैंक के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर कार्यरत व्यक्ति को बेसिक सैलरी के साथ-साथ कई प्रकार के भत्ते जोड़कर सैलरी दी जाती है। दूसरी तरफ प्रोवाइडेड फंड के अलावा इनकम टैक्स और अन्य कई प्रकार की कटौती सरकार द्वारा की जाती है। संपूर्ण कटौती के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्पेशलिस्ट पद पर कार्यरत व्यक्ति को 22000 से ₹23500 के बीच सैलरी मिलती है।

SBI Specialist Officer Job Profile-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर स्पेशलिस्ट पद पर कार्यरत व्यक्ति की कई प्रकार की जिम्मेदारियां होती है। जो नीचे निम्नलिखित रुप से दी गई है।

  • इस पद पर कार्यरत व्यक्ति जिसे व्यवहार से संबंधित हर प्रकार के कार्यों को पहचानने व उनका मूल्यांकन करने का कार्य करना पड़ता है।
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर कार्यरत व्यक्ति को अपने व्यापार व ग्राहकों के साथ कुशल संबंध बनाने होते हैं।
  • जो व्यक्ति इस पोस्ट पर कार्यरत है, उस व्यक्ति को सिस्टम, सर्वर,इंस्टॉलेशन, कॉन्फ़िगरेशन और मॉनिटरिंग का कार्य भी करना होता है।
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत व्यक्ति को अपने अंडर में हो रहे हैं, सभी कार्य के बारे में देखरेख करनी होती है और होने वाली समस्याओं का निवारण करना होता है।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को अपने कार्य की स्थिति के बारे में संपूर्ण रिपोर्ट तैयार करने का कार्य करना पड़ता है।
  • सीनियर स्पेशलिस्ट ऑफिसर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सारे मैनेजमेंट कार्य संपन्न करने होते हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के तौर पर अलग-अलग आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में काम दिया जाता है। जैसे :- मैनेजर की पोस्ट भी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अंतर्गत आती है। दूसरी तरफ डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग ऑफिसर की पोस्ट भी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अंतर्गत आती है।
SBI SO Promotion-

जब व्यक्ति का Selection स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर हो जाता है। तो उसके पश्चात इस पद पर कार्यरत व्यक्ति का पहला प्रमोशन उसके job joining के 2 वर्ष के बाद होता है। सबसे पहले जूनियर मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट ऑफिसर के तौर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी दी जाती है और उसके पश्चात शुरुआत के 2 वर्ष पूरे होने के बाद पहला प्रमोशन हो जाता है। प्रमोशन का चरण नीचे निम्न रूप से दिया गया है।

जूनियर मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट ऑफिसर

salary :- 23700 – 32850

grade pay :- 980 – 1200

year :- 2 year

मिडिल मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट ऑफिसर

Salary :- 31705 – 45900

grade pay :- 1200 – 2500

year :- 5 year

मिडिल ई मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट ऑफिसर

Salary :- 42000 – 51500

grade pay :- 2500 – 3500

year :- 8 year

सीनियर मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट ऑफिसर

Salary :- 50100 – 59700

grade pay :- 2800 – 4500

year :- 13 year

Read also :- Rajasthan Forest Guard Salary राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सैलरी

SBI Specialist Officer Allowance-

भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की नौकरी मिलने के बाद सैलरी के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के भत्ते बैंक द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर कार्यरत व्यक्ति को कौन कौन से पत्ते उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिनका जिक्र नीचे किया गया है।

  • Dearness Allowance :- जब व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर कार्यरत हो जाता है। तब व्यक्ति को महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जाता है। महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 17% होता है।
  • House Rent Allowance :- इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को घर किराया भता भी दिया जाता है। घर किराया भत्ता स्पेशलिस्ट ऑफिसर को बेसिक सैलरी का 8% एक्स्ट्रा दिया जाता है।
  • Provident Fund :- भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर को प्रोवाइडेड फंड भी उपलब्ध करवाया जाता है। प्रोवाइडेड फंड का सीधा मतलब यह है, कि जब आप को सैलरी मिलती है।तब आप की बेसिक सैलरी का 10% प्रोविडेंट फंड काटा जाता है और उसमें 10% कंपनी द्वारा मिलाकर यह प्रोवाइडर Fund आपको रिटायरमेंट के समय मिलता है।
  • Medical Reimbursement :- भारतीय स्टेट बैंक के इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा तथा अन्य मेडिकल में उपलब्ध कराए जाते हैं।
  • Furniture Allowance :- इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को फर्नीचर के लिए प्रतिवर्ष बता दिया जाता है। साथ ही साथ व्यक्ति अपने घर के मरम्मत कार्य के लिए बिना ब्याज लोन प्राप्त कर सकता है।

Conclusion

SBI SO पद जो की भारतीय स्टेट बैंक का एक ऊंचा पद है। इस पद में कार्यरत व्यक्ति की कई प्रकार की रिस्पांसिबिलिटी होती है। साथ ही साथ इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को बेसिक सैलरी के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के भत्ते भी उपलब्ध कराए जाते हैं। आज हमने इस आर्टिकल में SBI SO Salary, SBI SO Job Profile, SBI SO Responsibility, SBI SO Allowance, SBI SO Salary In Hand इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। उम्मीद करता हूं, कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है। तो वह हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकता है। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

इस आलेख  पढ़े :-Indian Air Force Group Y Salary

सभी प्रकार को जॉब्स की सलेरी देखे 

Leave a Comment