nabard grade a salary nabard assistant manager salary nabard assistant manager grade a salary salary of nabard grade a officer Nabard Grade A Salary:- नाबार्ड बैंक में सहायक प्रबंधक और प्रबंधक पद की भर्तियां आवश्यकता के अनुसार निकाली जाती है। नाबार्ड में सहायक पद की भर्ती आईबीपीएस मतलब इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा करवाई जाती है और इसी विभाग द्वारा उम्मीदवारों को नाबार्ड में सहायक प्रबंधक पद पर चयनित किया जाता है। Nabard में जो सहायक प्रबंधक पद पर चयनित हो जाता है। उस व्यक्ति को बेहतरीन बेसिक सैलरी के साथ अन्य कई प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं।
नाबार्ड बैंक में सहायक प्रबंधक पद की एक ऊंची पोस्ट होती है। इस पोस्ट को हासिल करना हर युवा का सपना होता है। लेकिन इस पोस्ट पर कंपटीशन बहुत ज्यादा है और आईबीपीएस द्वारा सहायक प्रबंधक पद की भर्ती में पेपर भी काफी Tuff बनाया जाता है। इसलिए हर कोई व्यक्ति इस पद को हासिल नहीं कर पाता है। आज हम इस आर्टिकल में
NABARD Grade A Salary, NABARD Grade A Salary In Hand, NABARD Grade A Job Profile, NABARD Grade A Job Promotion, NABARD Grade A Job allowance, NABARD Grade A Job Vacancy 2021इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने वाले हैं।
Nabard Grade A Salary-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा जिस व्यक्ति का चयन नाबार्ड में सहायक प्रबंधक पद पर कर दिया जाता है। उस पद पर कार्यरत व्यक्ति को बेहतरीन बेसिक सैलरी प्रदान कराई जाती है। बेसिक सैलरी के तौर पर इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को ₹28150 प्रति महीना से ₹55600 प्रति महीना तक के पैमाने पर उपलब्ध करवाई जाती है।
- शुरुआत में तो व्यक्ति इस पद पर कार्यरत होता है। तो व्यक्ति की सैलरी ₹28150 प्रति महीना होती है। उसके पश्चात व्यक्ति की सैलरी में अगले 4 वर्षों के लिए ₹1550 प्रति वर्ष के हिसाब से बढ़ोतरी होती है। इन 4 वर्षों में हुई बढ़ोतरी के पश्चात व्यक्ति की बेसिक सैलरी ₹34350 पहुंच जाती है।
- अब सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत व्यक्ति की बेसिक सैलरी में अगले 7 वर्षों के लिए 1750 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से बढ़ोतरी होती है और इस बढ़ोतरी के पश्चात व्यक्ति की बेसिक सैलरी ₹46600 तक पहुंच जाती है।
- जब सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत व्यक्ति का अगला प्रमोशन होता है। तो व्यक्ति की बेसिक सैलरी में 1750 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से अगले 4 वर्षों के लिए बढ़ाए जाते हैं।
- व्यक्ति की बेसिक सैलरी ₹53600 पहुंचाती है। उसके पश्चात व्यक्ति की बेसिक सैलरी में अंतिम बढ़ोतरी अगले 1 वर्ष के लिए ₹2000 की होती है। इसके पश्चात व्यक्ति की बेसिक सैलरी ₹55600 पहुंच जाती है। जो इस पद पर कार्यरत व्यक्ति की अधिकतम बेसिक सैलरी है।
Category | Amount |
Basic Salary | Rs. 28150-55600/- |
CCA | 3-5% of basic salary |
DA | 17% of basic salary |
HRA | 8 % of basic salary |
Grade Pay | – |
Nabard Grade A Salary deduction
Category | Amount |
PF (10% of Basic) | 2850 – 5560 |
NPS (10% of Basic+DA) | 9920/- |
Income Tax | As Per Govt. Norms |
Total In Hand Salary after Deductions :- Rs. 62600/- Per month (approx.)
NABARD Grade A Salary In Hand-
नाबार्ड में ग्रेड ए काम करने वाले व्यक्ति को प्रति महीना NABARD Grade A Salary In Hand ₹62600 उपलब्ध करवाई जाती है। नाबार्ड बैंक में ग्रेड ए पद पर काम करने वाले व्यक्ति की यह सैलरी बेसिक सैलरी के साथ-साथ सभी अन्य भत्ते को मिलाकर और दूसरी तरफ इस सैलरी Deduction होने के पश्चात Net सैलरी ₹62600 व्यक्ति को प्रति महीना उपलब्ध करवाई जाती है।
Nabard Bank Grade A Allowance-
जो व्यक्ति नाबार्ड में सहायक प्रबंधक पद पर कार्य करता है। उस व्यक्ति को बेसिक सैलरी के अलावा अन्य कई प्रकार के भत्ते उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिसका विवरण नीचे निम्नलिखित रुप से दिया गया है।
- इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को महंगाई भत्ता दिया जाता है। महंगाई भत्ते के रूप में बेसिक सैलरी का 17% सहायक प्रबंधक को उपलब्ध करवाया जाता है।
- जो व्यक्ति नाबार्ड में ग्रेड ए पद पर कार्यरत होता है। उस व्यक्ति को घर किराया बता भी उपलब्ध कराया जा रहा है। घर किराए भत्ते के रूप में बेसिक सैलरी का 8% दिया जाता है।
- नाबार्ड द्वारा सहायक प्रबंधक पद पर काम करने वाले व्यक्ति को शहर महंगाई भत्ता दिया जाता है। यह व्यक्ति की जॉब लोकेशन के आधार पर निर्भर करता है। यह भत्ता बेसिक सैलरी का 3% से 5% तक उपलब्ध करवाया जाता है।
- जो व्यक्ति नाबार्ड बैंक में 3D पद पर कार्यरत होता है। उस व्यक्ति को वाहन रखरखाव के लिए स्पेशल भत्ता उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही साथ समाचार पत्र और इंटरनेट भत्ता भी नाबार्ड द्वारा दिया जाता है।
- इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को टेलीफोन भत्ता और उस तक भत्ता भी उपलब्ध करवाया जाता है।
- सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत रहते हुए व्यक्ति अपने किसी घर के काम के लिए या मकान मरम्मत के कार्य के लिए ऋण ले सकता है।
- इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को यात्रा भत्ता उपलब्ध करवाया जाता है।
- जो व्यक्ति नाबार्ड में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत होता है। उस व्यक्ति को मेडिकल इंश्योरेंस जैसी सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
Read also :- देवनारायण स्कूटी योजना 2021 online form
NABARD Grade A Job Profile-
आईबीपीएस द्वारा नाबार्ड में सहायक प्रबंधक पद पर चयनित उम्मीदवारों को नाबार्ड में सहायक पद पर कार्यरत रहते हुए कई प्रकार की जिम्मेदारियों को संभालना होता है।
- नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत व्यक्ति को लोन संबंधित कई प्रकार के कार्य सौंपे जाते हैं।
- सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत व्यक्ति को कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित नई योजनाएं लाना और उन कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी सेवा देना होता है।
- नाबार्ड द्वारा मुख्य रूप से महिलाओं को अपना खुद का बिजनेस करने के लिए लोन दिया जाता है। इसके लिए सहायक पद पर कार्यरत व्यक्ति को महिलाओं को इस लोन के लिए प्रोत्साहित करना होता है।
- नाबार्ड में सहायक पद पर कार्यरत व्यक्ति को अपनी देखरेख में नाबार्ड बैंक में महिलाओं द्वारा किए गए लोन आवेदन को वेबसाइट पर कर्मचारियों द्वारा टाइप करवाना होता है।
- सहायक प्रबंधक जिस ब्रांच में चयनित होता है। उस ब्रांच से संबंधित हर प्रकार का मैनेजमेंट काम इस पद पर कार्यरत रहते हुए व्यक्ति को करना होता है।
NABARD Bank Grade A Job Promotion-
नाबार्ड में जब व्यक्ति का सिलेक्शन सहायक प्रबंधक पद पर होता है। तो उसके पश्चात व्यक्ति के कैरियर में ग्रोथ बेहतर तरीके से मिलता है। इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को पहला प्रमोशन जॉइनिंग के 2 साल पश्चात मिलता है और उसके पश्चात व्यक्ति के द्वारा किए गए कार्य की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर निरंतर प्रमोशन मिलते रहते हैं। सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत व्यक्ति के प्रमोशन की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित रुप से दी गई है।
- जो व्यक्ति सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत होता है। तो उसके पश्चात 2 साल बाद व्यक्ति के कार्य की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर उस व्यक्ति को मैनेजर की पोस्ट पर प्रमोट कर दिया जाता है।
- मैनेजर की पोस्ट के पश्चात व्यक्ति को सहायक महाप्रबंधक पद पर प्रमोशन मिलता है।
- Read also :-RBI Officer Grade B Salary, Job Profile & Promotion
- जो व्यक्ति सहायक महाप्रबंधक पद पर कार्यरत रहता है। तो उसके पश्चात व्यक्ति को उप महाप्रबंधक पद पर प्रमोशन दिया जाता है।
- उप महाप्रबंधक पद पर कार्यरत व्यक्ति को अगला प्रमोशन महाप्रबंधक पद के लिए दिया जाता है।
- महाप्रबंधक पद पर काम करने वाले व्यक्ति को कार्य की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर कार्यकारी निदेशक पद पर प्रमोट किया जाता है।
- नाबार्ड बैंक में प्रमोशन के अंतिम चरण में कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत व्यक्ति को निदेशक के पद पर प्रमोट किया जाता है।
इसके अलावा व्यक्ति नाबार्ड बैंक High पोस्ट प्राप्त करने के लिए आईबीपीएस द्वारा निकाली गई, भर्तियों में अपना आवेदन लगाकर डायरेक्ट High Post प्राप्त कर सकता है।
Conclusion-
नाबार्ड में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत रहते हुए व्यक्ति को कई प्रकार की जिम्मेदारियों को संभालना होता है। जिस व्यक्ति का सिलेक्शन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा नाबार्ड में ग्रेड ए पद पर किया जाता है। उस व्यक्ति को भविष्य में निरंतर प्रमोशन भी मिलते हैं। इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को बेसिक सैलरी के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के भत्ते भी उपलब्ध करवाए जाते हैं।
सभी प्रकार को जॉब्स की सलेरी देखे
आज हमने इस आर्टिकल में NABARD Grade A Salary, NABARD Grade A Salary In Hand, NABARD Grade A Job Profile, NABARD Grade A Job Promotion, NABARD Grade A Job allowance, NABARD Grade A Job Vacancy 2021, NABARD Grade A Work इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाई है। आशा करता हूं, कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि इस आर्टिकल से संबंधित किसी व्यक्ति के जेहन में कोई सवाल है। तो वह हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकता है।