B.Ed Course Kya Hota Hai

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

बी एड आल सब्जेक्ट्स नाम इन हिंदी b.ed me kon kon se subject hote hai bed kya hota hai b.ed ke baad konsa course kare b.ed ke baad kya kare b ed kaise kare बी एड में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं , B.ed कैसे करे – योग्यता, फीस, कहा से करे , बी एड क्या है , B.ed कैसे करें, बीएड की फीस कितनी है , कौन-कौन से सब्जेक्ट में B.ed कर सकते हैं ,

B.Ed Course Kya Hota Hai 

शिक्षा के महत्व को समझते हुए शिक्षण कार्य करने हेतु भारत में एक विशेष डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है , जिसे B.Ed के नाम से जाना जाता है |यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमे स्टूडेंट को शिक्षक बनने के ल;इए तैयार किया जाता है | यदि आप सरकारी विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते है , तो आपके पास B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है , क्यूंकि सरकार ने वर्ष 2019 तक सभी अध्यापकों के लिए B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य कर दिया है | B.Ed दो वर्ष का स्नातक पाठ्यक्रम है , B.ed करने के लिए आपको संकृति और मानवमूल्य , शैक्षणिक मनोविज्ञान , शैक्षणिक मूल्याङ्कन , शिक्षा दर्शन आदि विषय पर धयान देना होगा | अगर आप टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाना चाहते तो यह कोर्स कर सकते है |

B.Ed Full Form

B.Ed का पूरा नाम Bachelor of Education ( बैचलर ऑफ एजुकेशन ) के नाम से जाना जाता है |

B.Ed Full Form In Hindi

B.Ed को हिंदी में बैचलर ऑफ एजुकेशन (Bachelor of Education) कहा जाता है |

B.Ed कोर्स के लिए योग्यता

B.Ed में प्रवेश प्राप्त करने  हेतु आवश्यक न्यूनतम योग्यता कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) , बैचलर ऑफ साइंस (BSC) , बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.COM) व् अन्य स्नातक कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड /विश्व विद्यायालय से उतीर्ण होना आवश्यक है |

B.Ed कैसे करे 

स्टूडेंट्स के मनन में में सबसे पहले यह सवाल आता है कि B.Ed कैसे करे ? तो हम आपको बता दे कि B.Ed करने के लिए आपको सबसे पहले एक प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है | उसके बाद काउन्क्लिंग में स्टूडेंट्स को उनकी रैंक के हिसाब से कॉलेज मिलते है | B.Ed करने के लिए नहुत सारे गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है | गवर्नमेंट कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कुछ कम होती है यह परीक्षा जून – जुलाई महीने में आयोजित की जाती है , और इसमें कुछ राज्यों में अंग्रेजी , सामान्य ज्ञान , प्रयोग , मूल अंकगणित शिक्षण क्षमता और एक स्थानीय  भाषा के बारे में प्रश्न शामिल होते है |

B.Ed कोर्स फीस

B.Ed कोर्स की अवधी 2 साल की होती है , आप B.Ed डिस्टेंस और रेगुलर दोनों तरह से कर सकते है , परन्तु दोनों पाठ्यक्रमों का शुल्क अलग – अलग है | नियमित अथार्त रेगुलर कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम शुल्क लगभग 50,000 – 70,000 है | और डिस्टेंस वालों के लिए फीस कम है , यदि आप B.Ed सरकारी कॉलेज से करते है तो वंहा प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले का, लगती है | दो वर्षीया B.Ed की फीस 32,000 रूपए प्रति वर्ष जबकि चार वर्षीय BA-B.Ed की फीस 9 कॉलेजों के लिए 18,500 रूपए प्रति वर्ष व BSC – B.Ed की फीस 20,500 रूपए निर्धारित की गयी है |

B.Ed कोर्स में कौन – कौनसे Course & Subjects होते है 

B.Ed कोर्स दो साल का होता है | इसमें पढने हेतु निम्नलिखित विषय होते है –

जेविक विज्ञानं तमिल
प्राकृतिक विज्ञानं भूगोल
व्यापर गणित
शारीरिक शिक्षा हियरिंग इम्पेरेड
कंप्यूटर विज्ञानं राजनितिक विज्ञानं
भौतिक विज्ञान हिंदी
अर्थशात्र भौतिक विज्ञान
विशेष शिक्षा तमिल

B.Ed Collage Admission 

B.Ed करने से पूर्व आपको सबसे पहले बी.एड करने वाल्व संसथान की मान्यता से संबंधीत जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए , क्यूंकि बिना मान्यता प्राप्त कॉलेज से B.Ed करने से आपका समय और रूपए दोनों व्यर्थ हो जायेंगे | बी.एड की मान्यता चेक करने के लिए आप NCET की वेबसाइट पर log-in कर सकते है | आप भारत के जाने माने कुछ कॉलेजों से B.Ed आसानी से कर सकते है |

  1. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन
  2. कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन
  3. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ देहली
  5. अल – अमिन कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  6. विजय टीचर्स कॉलेज
  7. बॉम्बे टीचर्स ट्रेनिंग
  8. अमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन
  9. डॉ. ऍम जी आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट
  10. लेडी इरवीन कॉलेज

 B.Ed करने के बाद 

आप B.Ed करने बाद TGT और PGT के जरिये नौकरी पा सकते हैं | अगर आपके B.Ed में 50 % है और B.A. , B.Com , B.sc या स्नातक स्तर की परीक्षा में भी 50% अंक है तो आप TGT ( ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर ) के जरिये कक्षा 1 से 10 तक पढ़ा सकते हैं |B.Ed करने के बाद अपने स्वयं का इंस्टिट्यूट खोल सकते है , बिज़नस कर सकते है , और भी कंइ जॉब या काम करके अपने करियर में सक्सेस हासिल कर सकते है –

– कोचिंग केंद्र                                    – शिक्षक

– शिक्षा परामर्शदाता                          – प्रशासक

– गृह अध्यापन                                  – सहायक डीन

– निजी प्राइमरी                                 – सामग्री लेखक

– पब्लिक हाउस                                 – सलाहकार

– रिसर्च एंड डोवलपमेंट एजेंसियाँ          – शिक्षा शोधक आदि |

– स्कूल और कॉलेज

 निष्कर्ष

में उम्मीद करता की आज की  हमारी इस पोस्ट (B.Ed क्या होता है ?) के  माध्यम से आपने यह जान लिया होगा की B.Ed क्या होता है और आप कैसे इसमें अपना करियर बना सकते है | अगर आपका B.Ed से सम्बंधित और कोई सवाल हो तो आप नीचे comment box में लिखकर पूछ सकते है, हमरी टीम द्वारा आपके हर सवाल का जवाब दिया जायेगा |धन्यवाद !

Useful Article 

 

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

1 thought on “B.Ed Course Kya Hota Hai”

Leave a Comment