BBA में करियर कैसे बनाये

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

BBA 12th के बाद की जाने वाली एक UG(Undergraduate course) कोर्स है ,यह 3 साल का कोर्स होता है जिसमे 6 सेमेस्टर होते हैं | अगर आप अपना बिजनेस करना चाहते है और बिजनेसमेंन बनना चाहते है तो आप यह डिग्री प्राप्त कर सकते है  | BBA करने के बाद आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते है यह आप पर निर्भर करता है कि आप किसमें जाना चाहते है

BBA Full Form

BBA का पूरा नाम Bachelor Of Business Administration है |

BBA Full Form In Hindi

BBA को हिंदी में बैचलर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor Of Business Administration )कहा जाता हैं |

BBA के लिए योग्यता

BBA कोर्स करने के लिए किसी विशेष सर्टिफिकेट कि आवश्यकता नहीं होती है , आप यह कोर्स 12th पास करने के बाद कर सकते है परन्तु आपके 12th में मिनिम्म 50 + प्रतिशत होना अनिवार्य होता है |

BBA Course Fees

BBA कोर्स गवर्मेंट और प्राइवेट दोनों ही कॉलेज से कर सकते हैं | जिसमे सबकी फीस अलग – अलग होती है , प्राइवेट कॉलेज में BBA की फीस लगभग 1 से 3 लाख के बीच होती है | कुछ गवर्मेंट यूनिवर्सिटीज में जहाँ एडमिशन मेरिट के आधार पर होते है वहाँ की फीस बहुत ही कम होती है, एक तरह से नाम मात्र की |

BBA में कौन – कौन Course & Subjects होते है

BBA कोर्स 3 साल का होता है जो 6 सेमेस्टर में बंटा होता है , BBA आप कुछ विशेष सब्जेक्ट्स में कर सकते है जिसमे आपकी रूचि हो और आप जिसमे जाना चाहते हों |

  • -Bachelor of Business Administration Finance
  • -Bachelor of Business Administration Humen Resourse  Management
  • – Bachelor of Business Administration Marketing

BBA Collage Admission

BBA जो कि 3 साल का कोर्स होता है , को आप नियमित (रेगुलर) या पत्राचार (Correspondence) तरीके से कर सकते है अगर आप BBA  रेगुलर तरीके से करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पता करना होता है कि उसमे BBA कोर्स के लिए एडमिशन होता है या नहीं | BBA जो कि एक मेनेजमेंट सेक्टर से रिलेटेड कोर्स है जो हर जगह और हर कॉलेज में नहीं होता है |इसके अलावा अगर आप प्राइवेट तरीके से BBA करना चाहते है तो  IGNOU, ICFAI, SMU आदि जैसी यूनिवर्सिटी की साईट पर विजिट कर सकते है, आपको वंहा BBA से जुडी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी |

 BBA करने के बाद जॉब

BBA करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही फील्ड में ओना करियर बना सकते है , आप चाहे तो BBA के बाद MBA , PGDBM जैसे कोर्स कर सकते है  BBA के बाद यदि आप MBA करेंगे तो आपको MBA के एडमिशन में काफी आसानी होगी क्यूंकि आपने पहले वह विषय पढ़ लिया होगा | तथा MBA करने के बाद आपको सैलरी पैकेज भी काफी अच मिल जाता है आप गवर्मेंट सेक्टर और आईटी इंडस्ट्रीज में भी जॉब कर सकते है | इस कोर्स से आपको बहुत सारी corporate Activities सीखने को मिलती है |

BBA करने के बाद आप इन् सभी पोस्ट पर भी अप्लाई कर सकते है

  • वित्त प्रबंधक (Finance Manager)
  • व्यवसाय प्रशासन शोधकर्ता (Business Administration Researcher)
  • मानव संसाधन प्रबंधक  (Humen Resource Manager)
  • अनुशंधान और विकास प्रबंधक (Research and Development Manager)
  • व्यापार सलाहकार (Business Consultant)
  • सुचना प्रणाली प्रबंधक (Information Systems Manager)
  • विपणन प्रबंधक (Marketing Manager)

निष्कर्ष – में उम्मीद करता की आज की  हमारी इस पोस्ट BBA के  माध्यम से आपने यह जान लिया होगा की BBA क्या होता है और आप कैसे इसमें अपना करियर बना सकते है | अगर आपका BBA से सम्बंधित और कोई सवाल हो तो आप नीचे comment box में लिखकर पूछ सकते है , हमरी टीम द्वारा आपके हर सवाल का जवाब दिया जायेगा |   धन्यवाद !

Useful Article 

BA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

BCom – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

BBA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

BSC – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

BCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

LLB – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

LLM- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

BDS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

BTech – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

BHMS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

B.Ed- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

B.Arch – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

B.P.Ed.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

B.P.T. – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

B.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

D. Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

M.A.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

M Com – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

MBA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

MCA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

MSC- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

MD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

M.D.S – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

M.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

M.Phil – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

M.P.T – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

MCH – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

ITI – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

PHD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

PGDCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

PGDM – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

1 thought on “BBA में करियर कैसे बनाये”

Leave a Comment