डी फार्मा क्या है | D Pharma Full Form

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

d pharma kya hai pharmd kya hai डी फार्मा क्या है d pharma full form d pharma course details in hindi full form of d pharma pharm d full form d pharma full form in hindi d pharma ka full form pharmacy kya hai

d pharma Course Kya Hai :-

डी Pharma को Diploma in Pharmacy भी कहा जाता है। यह फार्मेसी विज्ञान का बहुत प्रचलित कोर्स है। D Pharma दवाओं की मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग, दवाओं की क्वालिटी, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन का विज्ञान है। आजकल हेल्थ केयर मार्किट में Pharmacy expert की काफी डिमांड है। D Pharma 2 वर्ष का कोर्स होता है। इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता PCM या PCB बिषय से 12वीं पास है। D Pharmacy कोर्स के बाद आप फार्मासिस्ट के तौर पर आसांनी से जॉब पा सकते हैं।

d pharma Course Full Form :-

D.pharma का full form है Diploma in Pharmacy
D. Pharma. फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स है डिप्लोमा इन फार्मेसी 2 साल का कोर्स है |

Pharm.D Course के लिए योग्यता :-

Science stream का कोई भी छात्र जिसने physics, chemistry, Biology से 12वी बोर्ड की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास की हो इस कोर्स को करने के लिए eligible होता है कई कॉलेज तो सिर्फ PCB वाले छात्रों को ही प्राथमिकता देते है |

Pharm.D Course Fess :-

अलग अलग यूनिवर्सिटी की फीस अलग अलग हो सकती है. अधिकतर जगह यह फीस Rs. 75000 से लेकर 1,50,000 प्रति वर्ष हो सकती है

Pharm.D Course में कौन-कौनसे Courses & Subject होते है :

पहला साल-
1) फार्मास्युटिकल रसायन शास्त्र
2) फार्माकोग्नॉसी
3) बायोकेमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी
4) हुमायूँ एनाटॉमी और फिजियोलॉजी
5) स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी
दूसरा वर्ष –
1) औषधि रसायन
2) औषध विज्ञान और विष विज्ञान
3) फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र
4) दवा की दुकान और व्यवसाय प्रबंधन
5) अस्पताल और नैदानिक ​​फार्मेसी

Pharm.D Course collage Admission :-

1) TAMIL NADU में PHARM.D
2) कर्नाटक में PHARM.D
3) TELANGANA में PHARM.D.
4) ANDHRA PRADESH में PHARM.D
5) गुजरात में PHARM.D

Pharm.D Course करने के बाद जॉब :-

1) सकरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट
2) ड्रग इंस्पेक्टर
3) ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
4) मेडिसिन मार्केटिंग
5) मेडिकल स्टोर
6) ड्रग इंस्पेक्टर
7) मेडिकल एजेंसी
8) रिसर्च सेंटर
9) साइंटिफिक ऑफिसर
10) प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव

Useful Article 

Leave a Comment