BCA क्या होता है ?, Bca कोर्स क्या है योग्यता विषय स्कोप , बीसीए (Bca) क्या है कैसे करे , Bca Career in Hindi , Bca Kya Hai Salary , Bca in Hindi Medium , Bca Karne Me Kitna Paisa Lagega , Bca Ke Baad Kya Kare in Hindi , Bca Ka Scope Kya Hai , Bca Karne Ke Bad Salary
1.) BCA Kya Hota Hai :- कुछ लोग 12th पास करने के बाद अपनी आगे की पढाई कंप्यूटर फील्ड में करना चाहते है लेकिन उनको पता नहीं होता है कि इसके लिए कोनसा कोर्स करना पड़ता है , तो आज हम आपको बताएंगे की BCA क्या होता है और आप इस कोर्स को करने के बाद कैसे अपना करियर बना सकते है ? BCA एक प्रोफेसनल डिग्री कोर्स है, यह एक UG(Underdradute) कोर्स है जो तीन साल का होता है इस कोर्स को आप 12th पास करने के बाद कर सकते है | इसमें आपको Computer Application और Computer Science से रिलेटेड पढाया जाता है | इस कोर्स को अच्छे से करने के बाद आप इसमें अपना अच्छा करियर बना सकते है |
2.) BCA Full Form :- BBA का पूरा नाम Bachelor of Computer Application (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) है |
3.) BCA Full Form In Hindi :- BCA को हिंदी में बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस के नाम से जाना जाता है |
4.) BCA के लिए योग्यता :– BCA करने के लिए कोई विशेष डिप्लोमा या कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है | BCA करने के लिए 12th पास होना अनिवार्य होता है लेकिन आपके 12th में 45+ प्रतिशत होने चाहिये |
- जाने RAS Kya Hai ,आरएएस की फुल फॉर्म
- BA Kya Hota Hai , BA Se Konsi Job Milti Ha
- BBA Kya Hai , BCA Full From , BBA Ka Scope Kya Hai
5.) BCA Course Ki Fees :– BCA कोर्स की फ़ीस लगभग सभी कॉलेज की अलग – अलग होती है , यह कॉलेज पर निर्भर करता है | प्राइवेट कॉलेज में BCA की फीस अलग होती है तथा गवर्नमेंट कॉलेज में अलग होती है , जो लगभग 15,000 – 20,00 के बीच होती है | कुछ सरकारी कॉलेज जिनमे एडमिशन मेरिट के आधार पर होते है , वंहा की फीस प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले नाम मात्र की होती है |
6.) BBA में कौन – कौनसे Course & Subjects हौते है :- इस Course में आपको Computer Networking से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाती है |
कंप्यूटर बेसिक के बारे में समझाया जाता है |
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाई जाती है |
- सॉफ्टवेर डवलपिंग करना सिखाया जाता है |
- Web Design वेबसाइट को किस तरह से डिजाईन करते है यह सिखाते है |
- नेटवर्किंग की जानकारी दी जाती है |
BCA में आपको निम्नलिखित Subjects की पढाई करनी होती है –
- C Programming
- Visual Basic
- System Analysis & Designz
- Organizational Behhaviour
- Computer Fundamentals
- Computer Laboratory & Practical Work
7.) BCA में किस collage में admission लें ? :- BCA आप सकारी और प्राइवेट दोनों दोनों ही कॉलेज से कर सकते है | कुछ कॉलेज में एडमिशन एन्टर्नशिप एक्साम के बाद होता है , लेकिन ज्यादातर कॉलेज में आसानी से प्रवेश मिल जाता है | आप कुछ निम्नलिखित कुछ कॉलेज से BCA कर सकते है –
- IGNOU (Dehli)
- National Institute of Management (BCA collage In Mumbai )
- The Oxford Institute of Science ( Banglore)
- Symbiosis Institute of Cpomputer Science And Research (BCA Collage In Pune)
- Devi Ahilya University ( Indore)
- Department of Computer Application , SRM University (Chennai)
8.) BCA करने के बाद जॉब :- BCA जो की एक टेक्निकल डिग्री है जिसमे स्टूडेंट को कंप्यूटर से रिलेटेड फील्ड के लिए तैयार किया जाता है जिससे आगे जाके कंप्यूटर या फिर आईटी (IT) की फील्ड में आसानी से काम कर सके | ये कोर्स करने के बाद आपको कई सारी चीज़ों का ज्ञान हो जायेगा जैसे कि सॉफ्टवेर किस तरह बनता है , कैसे आप एक सॉफ्टवेर बना सकते है | इसके साथ ही BCA डिग्री करने के बाद आप एक सॉफ्टवेर इंजिनियर की जॉब भी कर सकते है
BCA कोर्स करने के बाद आप अपनीं पढाई जारी रख सकते है यह कोर्स करने के बाद भी पढाई के बहुत सारे विकल्प होते है | इसका सबसे अच विकल्प है MCA ( Master of Computer Application ) जिसे करके आप एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है |
- BCA Course करने के बाद जॉब के बहुत से आप्शन होते है जैसे: –
- आप मल्टीमीडिया कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है |
- कंप्यूटर ओपरेटर या सिस्टम ओपरेटर की जॉब के लिए भी ट्राइ कर सकते है |
- आप अपना खुद का कोई बिज़नस करना चाहते है तो वेबसाइट डोवलपर या एप डोवलपर के रूप में कर सकते है |
- प्रोग्रामिंग अस्सिस्टेंट की जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है |
- BCA कोर्स करने के बाद आप कीओस्क बैंकिंग की भी शुरुआत कर सकते है |
9.) निष्कर्ष – में उम्मीद करता की आज की हमारी इस पोस्ट (BCA क्या होता है ?) के माध्यम से आपने यह जान लिया होगा की BCA क्या होता है और आप कैसे इसमें अपना करियर बना सकते है | अगर आपका BCA से सम्बंधित और कोई सवाल हो तो आप नीचे comment box में लिखकर पूछ सकते है , हमरी टीम द्वारा आपके हर सवाल का जवाब दिया जायेगा | धन्यवाद !
Useful Article
- BA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCom – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BBA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BSC – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLB – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLM- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BDS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BTech – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BHMS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Ed- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Arch – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.Ed.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.T. – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- D. Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.A.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M Com – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MBA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MSC- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.D.S – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Phil – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.P.T – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCH – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- ITI – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PHD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDM – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
BCA wala Civil service me nhi ja skta kya IPS IAS RAS k liye
Sir I have done diploma in computer engineering.in 2009 pass out now I want to join this course plz suggest me
Now I have done BA final this year.
Thank Sanwal Ram