आईटीआई क्या है पूरी जानकारी

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

iti course full form आईटीआई करने के फायदे iti kya hai 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स 10वीं के बाद आईटीआई कोर्स आईटीआई क्या है पूरी जानकारी – ये एक आद्योगिक कोर्स है जिसमे छात्रों को अधौगिक स्तर पर काम करने योग्य बनाया जाता है इसकी मदद से कोई भी स्टूडेंट किसी भी फैक्ट्री या स्वरोजगार करने के काबिल हो जाता है क्योंकि इसमें स्टूडेंट्स को थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल नॉलेज ज्यादा दिया जाता है ताकि उनके हाथ मे किसी एक विशेष क्षेत्र में हुनर आ जाये और वे अपना जीवनयापन आसानी से कर सके, हालांकि इसमें बहुत से ट्रेड कोर्स होते है जिसमे से आपको अपनी रुचि के अनुसार किसी एक को चुनना होता है क्योंकि आपके द्वारा चुने गए ट्रेड के बाद ही आप उसे कितनी लगन से सिख सकते है ये आप पर निर्भर करता है आइये आपको ट्रेड के बारे में बताते है।

ITI लिए योग्यता –

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईटीआई कोर्स के लिए 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है जिसके बाद आईटीआई कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं यदि आप 10वीं या 12वीं पास की परीक्षा दे चुके हैं और रिजल्ट आना अभी बाकी है तो भी आप आईपीएल के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन जब आप आईटी कोर्स के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं फिर आपको 10वीं या 12वीं इसलिए पर अप्लाई किया है उनका उत्तरण का परीक्षा अंत पत्र का होना जरूरी है अभी आप आईटी कोर्स के लिए प्रवेश पा सकते हैं |

ITI Course Fess –

अगर आप आईटीआई किसी सरकारी कॉलेज से करते हो तो साल का Rs 1000 से Rs 2000 के बीच लग सकता है. अगर हम प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो यह कॉलेज पर निर्भर करता है यह लगभग एक साल का Rs 30,000 तक हो सकता है |

ITI के लिए आयु सीमा –

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें आईटीआई कोर्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होती है किस उम्र के बीच सभी लोग अनिवार्य योग्यता के आधार पर आईटीआई कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

ITI में कौन-कौनसे Courses & Subject होते है –

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया आईटीआई में 100 से भी ज्यादा कोर्स है लेकिन मैं अभी आपको कुछ मुख्या कोर्स के नाम बता देता हूँ जो आप आईटीआई से कर सकते हो

  • उपकरण और मरो निर्माता
  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल)
  • ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)
  • फिटर
  • टर्नर
  • सूचना प्रौद्योगिकी और ई.एस.एम.
  • इंजीनियर
  • प्रशीतन
  • बिजली मिस्त्री
  • वायरमैन
  • मैकेनिक मोटर वाहन
  • मैकेनिक रेडियो और टी.वी.
  • मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स
  • सर्वेयर
  • प्रतिमान निर्माता
  • मैकेनिक कृषि
  • वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)
  • फोर्जर और हीट ट्यूरेट
  • फाउंड्री मैन
  • बढ़ई
  • शीट मेटल कर्मचारी
  • नलसाज
  • आशुलिपि

ITI करने के फायदे 

  • 1) ITI करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस कोर्स को आप 6 महीने या फिर 2 साल के अंदर भी पूरा कर सकते है जबकि अन्य कोर्स करने में आपको 3 से 4 सालो का वक्त देना पड़ता है।
  • 2) आईटीआई एक सस्ता विकल्प है उन स्टूडेंट के लिए जो पैसों के अभाव में अपनी आगे पढ़ाई को कंटिन्यू नही कर पाते है।
  • 3) इस कोर्स को 8th, 10th के बाद भी किया जा सकता है जिसके बाद जॉब पाकर आप पैसे कमाने के साथ साथ अपनी आगे के पढ़ाई के लिए पैसे जमा कर सकते है।

ITI के बाद जॉब –

आप मे से ज्यादातर स्टूडेंट इस बात को जानना चाहते होंगे कि आईटीआई करने बाद हम जॉब कहा कर सकते है तथा उस जॉब में सैलरी कितनी मिलेगी तो हम आपको बताना चाहेंगे कि यदि आप किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना चाहते है तो वहाँ आपको 10 से लेकर 20 हजार रुपये तक की नौकरी मिल जाएगी, इसके अलावा यदि सरकारी फैक्ट्री, रेलवे, दिल्ली मेट्रो में आपकी जॉब लग जाती है तो वहाँ आप 30 से लेकर 50 हजार रुपये महीने का कमा सकते है हालांकि उनमे जॉब पाने के लिए आपको एंट्रेंस और इंटरव्यू को पास करना होता है |

ITI Salary –

आप में से बहुत से लोग यह जानना चाहते होंगे की आईटीआई के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है. देखिये यह पुरे तरह से आपके काम और अनुभव पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी एक अनुमान से बताया जाये तो शुरू में यह Rs 10,000 से Rs 15,000 के बीच हो सकता है |दोस्तों आज हमने ITI क्या है ITI कैसे करे पूरी जानकारी हासिल की मैं उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट को पढने के बाद आपको यह तो पता ही चल गया होगा आईटीआई क्या है और आईटीआई से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालो के जवाब मैंने इस पोस्ट में दे दिए है ताकि आपके सभी उलझन दूर हो जाये अगर आपके मन में अभी भी पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल मन में हो तो कमेंट कर के हमें जरुर बताये और पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूले |

Useful Article 

Leave a Comment