b.p.ed kya hota hai , बीपी एड फुल फॉर्म ,bped kya hota h , b.p.ed full form in hindi , bp ed course kya hai , bp ed ke liye yogyata , B.P.Ed. लिए योग्यता , B.P.Ed. में कौन-कौनसे Courses & Subject होते है , B.P.Ed. Course Fess , B.P.Ed. collage Admission , B.P.Ed. करने के बाद जॉब
B.P.Ed. Kya Hai
शिक्षा में अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । हमारे देश के अधिकांश छात्र एक शिक्षक बनना चाहते है क्योंकि हमारे देश में शिक्षक पद एक सम्मानित पद के रूप में माना जाता है | एक शिक्षक बनना बहुत गर्व की बात होती है यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है कि शिक्षक कैसे बने टीचर बनने के लिए क्या करना होता है बीएड कैसे करें बीएड से क्या होता है इसके के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |B.P.Ed. Kya Hai
B.P.Ed. Full Form
यह एक Diploma Course है। इस Course को करने के बाद आप Primary 1st To 8th Class के Teacher बन सकते है। D.Ed Course में Classroom Based Teaching के अलावा Practical, Internship, Training भी शामिल होती है। साथ ही इस Course में बच्चों को पढ़ाने के Latest Method भी सिखाये जाते है। D.Ed Course करने के दौरान D.Ed कर रहे Students को Internship के लिए किसी School में Primary के बच्चों को पढ़ाना होता है। इस Course को करने के बाद आप किसी भी Private या Government School में पढ़ाने के योग्य हो जाएँगे।
B.P.Ed. लिए योग्यता
बीएड में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु आवश्यक न्यूनतम योग्यता कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) या बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) व अन्य स्नातक कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
B.P.Ed. में कौन-कौनसे Courses & Subject होते है
1) जैविक विज्ञान
2) प्राकृतिक
3) व्यापार
4) शारीरिक शिक्षा
5) कंप्यूटर विज्ञान
6) भौतिक विज्ञान
7) अर्थशास्त्र
8) विशेष शिक्षा
9) होम साइंस B.P.Ed. Kya Hai
B.P.Ed. Course Fess
बी एड पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष निर्धारित की गयी है, आप बीएड डिस्टेंस और रैगुलर दोनों माध्यम से कर सकते है, परन्तु दोनों पाठ्यक्रमों का शुल्क अलग – अलग है, नियमित अर्थात रैगुलर कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम शुल्क लगभग 50,000-70,000 है, और डिस्टेंस से करने वालो के लिए फीस कम है, यदि आप बीएड सरकारी संस्थानों द्वारा करते है तो आपको कम फीस देनी होगी । दो वर्षीय बीएड की फीस 32,000 रुपए प्रति वर्ष जबकि चार वर्षीय बीए-बीएड की फीस 9 कॉलेजों के लिए 18500 रुपए प्रति वर्ष व बीएससी-बीएड की फीस 20,500 रुपए निर्धारित की गई है ।B.P.Ed. Kya Hai
B.P.Ed. collage Admission
1) लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर बूमन
2) कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन
3) जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
4) यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
5) अल- अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन
6) विजया टिचर्स कॉलेज
7) बॉम्बे टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
8) एमटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
9) एम जी आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
10) लेडी इरवीन कॉलेज
B.P.Ed. करने के बाद जॉब
जिन उम्मीदवारों ने B.P.Ed पाठ्यक्रम किया है वे खेल के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियों को अपना सकते हैं। स्कूलों और कॉलेजों में शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नौकरियां उपलब्ध हैं। इसके अलावा, बी.पी.एड ग्रेजुएट्स को विभिन्न स्पोर्ट्स क्लबों और स्पोर्ट्स टीमों द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए काम पर रखा जाता है। उम्मीदवार जो संचार में कुशल हैं और B.P.Ed का पीछा कर चुके हैं वे भी खेल पत्रकार बन सकते हैं। जो लोग फिटनेस व्यवसाय उद्यम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए निजी प्रशिक्षण केंद्रों में बहुत गुंजाइश है। बी.पी.ईड पूरा करने के बाद उम्मीदवार कुछ प्रोफाइल देख सकते हैं। कार्यक्रम
1) शारीरिक शिक्षा अध्यापक
2) जिम ट्रेनर
3) अंपायर / रेफरी
4) स्पोर्ट्स गुड्स विनिर्माण और विपणन कार्यकारी
5) खेल प्रशिक्षक
6) टीकाकार
7) खेल पत्रकार
8) सॉफ्ट स्किल ट्रेनर
9) खेल प्रशासक
10) फिटनेस प्रभारी
11) कोच
12) स्पोर्ट्स फोटो जर्नलिस्ट
13) योग ट्रेनर
Useful Article
- BA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCom – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BBA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BSC – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLB – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLM- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BDS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BTech – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BHMS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Ed- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Arch – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.Ed.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.T. – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- D. Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.A.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M Com – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MBA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MSC- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.D.S – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Phil – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.P.T – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCH – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- ITI – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PHD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDM – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope