Bachelor of Pharmacy होती है B.Pharm का संबंध मेडिसिन से है कौन सी दवाई किस रोग में काम आएगी तथा drug/medicine बनाने का तरीका को जानना Bachelor of Pharmacy के द्वारा सिखने को मिलता हैं इस कोर्स को करने वाले छात्र या इससे संबंधित जानकारी रखने के बाद छात्र किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में जॉब प्राप्त कर सकते है आइये अब इसके बारे में अन्य सामान्य जानकारी प्राप्त करते हैं।
बी फार्मेसी लिए योग्यता
जो छात्र इस कोर्स को करना चाहते है उनको यह पता होना चाहिए की इस कोर्स को करने के लिए किसी भी छात्र का 12th क्लास में Science (PCB- Physics, Chemistry & Biology) सब्जेक्ट के साथ पास होना बहुत ही जरूरी माना गया है 12th क्लास में छात्र का साइंस स्ट्रीम के साथ काम से काम 50% मार्क्स होने जरुरी है. जैसा की हमने ऊपर भी बताया है B.Pharm कोर्स 4 साल का होता है आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कोर्स के लिए कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है जबकि कुछ कॉलेज में बी.फार्मा के लिए entrance exam, group discussion एवं counselling के आधार पर भी प्रवेश मिलता हैं B.Pharm को पूरा करने के बाद छात्र Pharmacist or chemist के तौर पर आसानी से कार्य कर सकता है |
बी फार्मेसी कोर्स क्या है
बी फार्मेसी Course Fess
बी फार्मेसी कोर्स के लिए छात्रों को निजी कालेजो में शुल्क के रूप में लगभग दो से तीन लाख और सरकारी कालेज में लगभग 50 हजार जमा करना होता है ।
बी फार्मेसी में कौन-कौनसे Courses & Subject होते है
1) उपचारात्मक गणितीय जीवविज्ञान
2) उन्नत गणित
3) एनाटॉमी
4) फिजियोलॉजी और स्वास्थ्य शिक्षा
5) भौतिक रसायन
6) और्गॆनिक रसायन
7) शारीरिक फार्मेसी
8) बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर अनुप्रयोग
9) औषधि विश्लेषण
10) अकार्बनिक फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री
बी फार्मेसी collage Admission
बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करने के लिए भारत में अनेक यूनिवर्सिटी हैं जहां पर बी.फॉर्मा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है जिससे स्टूडेंट्स अपना फ्यूचर सिक्योर कर सके –
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी – (BHU IIT), वाराणसी
मद्रास मेडिकल कॉलेज – (MMC), चेन्नई
यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
मनिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, मनिपाल
इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी – (ICT), मुम्बई
जेएसएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, द नीलगिरिस, तमिल नाडु
एलऍम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – (LMCP), अहमदाबद
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी – (GGSIPU), न्यू दिल्ली
पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
एएल – अमीन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, बैंगलोर
इनके अलाव भी बहुत से pharmacy के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं, आप वंहा से भी B Pharma course कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि जंहा भी एडमिशन लें वो कॉलेज फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया (PCI) से पंजीकृत हो।
बी फार्मेसी करने के बाद जॉब
ऑफ फार्मेसी कोर्स करने के बाद आपको आसानी से अच्छी जॉब मिल सकती है इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने कई विकल्प मौजूद होते हैं या आपके लिए खुल जाते है आप B.Pharm करने के बाद ऊपर कई विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं या अपना मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं इसके आलावा आप अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए M.Pharm भी कर सकते हैं और अगर आप M.Pharm करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको बताना चाहेंगे की M.Pharm करने के लिए आपको Entrance Exam Clear करना होगा और M.Pharm करने के वाले छात्रों के लिए Scholarship का प्रावधान भी किया जाता हैं बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करने के बाद में कई तरह से जॉब कर सकते है जैसे
1) क्लीनिकल फार्मेसी
2) हॉस्पिटल फार्मेसी
3) रिसर्च एजेंसीज
4) हेल्थ सेंटर्स
5) सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
6) टेक्निकल फार्मेसी
बी फार्मेसी का वेतन
एक फार्मासिस्ट को निजी और सरकारी अस्पतालों, दवा दुकानों, क्लीनिक और नर्सिंग होम में अच्छा वेतन मिलता है, एक फार्मासिस्ट का सरकारी और निजी अस्पतालों में औसत वेतन 25,000 के आसपास है।
बी फार्मेसी करने के फायदे
B.Pharm करने के फायदे क्या-क्या है आइये है, दोस्तों अगर आप 12th के बाद इस कोर्स को कर लेते हैं तो आपको उसके कई सारे फायदे हैं जो निम्न हैं −
B.Pharm करने के बाद आप Pharmacist के रूप में कॉलेज में काम कर सकते हैं.
B.Pharm करने के बाद आप केमिस्ट के तौर पर एक अच्छी जॉब पा सकते हैं.
इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और गैर सरकारी विभागों के रिसर्च विभाग में आसानी से कार्य कर सकते हैं |
B.Pharm करने के बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते है इस कोर्स को करने के बाद आपको मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस मिल जाता है |
B.Pharm करने के बाद आप किसी भी मेडिसिन कंपनी में एक अच्छी सी नोकरी पा सकते है|
Useful Article
- BA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCom – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BBA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BSC – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLB – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLM- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BDS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BTech – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BHMS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Ed- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Arch – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.Ed.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.T. – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- D. Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.A.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M Com – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MBA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MSC- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.D.S – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Phil – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.P.T – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCH – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- ITI – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PHD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDM – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope