बीएससी (BSC Course ) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

BSC कोर्स क्या है , BSC Course Kyta Hota Hai, बीएससी (B.sc.) कोर्स में एडमिशन, स्कोप, करियर, नौकरियां, वेतन की जानकारी , बीएससी कोर्स की जानकारी , Bsc Kitne Saal Ki Hoti Hai , बीएससी क्या है , Bsc Kya Hai , Bsc Maths Ke Baad Kya Kare , Bsc Karne Ke Fayde in Hindi , Bsc Ke Baad Career Option , Bsc Mein Kaun Kaun Se Subject Hote Hain , एमएससी कितने साल का कोर्स है ,  बी.एस.सी का पूरा नाम क्या है bsc kitne saal ki hoti hai , बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं , bsc kya hai , b.sc me kitne subject hote hai in hindi

bsc kitne saal ki hoti hai

एक ग्रेजुएशन लेवल डिग्री होती है  भारत में इसे सबसे लोकप्रिय कोर्स मन जाता है | ये 3 वर्ष का कोर्स होता है , इसके सेमेस्टर की बात करे तो इसमें 6 सेमेस्टर होते है बीएससी कोर्स करने के बाद आपको रोज़गार के कई अवसर प्राप्त होते है

  •  BSC Full Form :-
  • BSC का पूरा नाम Bachelor of Science (बैचलर ऑफ साइंस )  है |
  •  BSC Full In Hindi :-
  • BSC को हिंदी में बैचलर ऑफ साइंस ( Bachelor of Science ) के नाम से जाना जाता है

BSC के लिए योग्यता

BSC करने के लिए किसी विशेस कोर्स या सर्टिफिकेट की    आवश्यकता नहीं होती है , इसके लिए आपको बस 12 th पास करनी पड़ती है | आपके 12th में कम से कम 50 % अबक होने अनिवार्य होते है | कुछ कॉलेज में एडमिशन मेरिट के आधार पर होते है तो कुछ में एन्तेर्ण exam के बेस पर होते है |

BSC Course Fees

BSC कोर्स आप सकारी और प्राइवेट कॉलेज दोनों से कर सकते  है | कोर्स की फ़ीस लगभग सभी कॉलेज की अलग – अलग होती है , यह कॉलेज पर निर्भर करता है | प्राइवेट कॉलेज में BSC की फीस अलग होती है तथा गवर्नमेंट कॉलेज में अलग होती है , जो लगभग 15,000 – 20,00 के बीच होती है |  कुछ सरकारी कॉलेज जिनमे एडमिशन मेरिट के आधार पर होते है , वंहा की फीस प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले नाम मात्र की होती है |

BSC में कौन – कौन से कोर्स और सब्जेक्ट्स होते है

BSC में भी कई प्रकार के अलग अलग कोर्स होते है उसमे से कुछ कोर्स के नाम निम्नलिखित है –

  • BSC ( Maths )
  • BSC ( Chemistry )
  • BSC (Agriculture )
  • BSC ( Economics )
  • BSC  ( Food Technology )
  • BSC ( Microbiology )
  • BSC ( Animation )
  • BSC  ( Multimedia )

BSC  में कई प्रकार के सब्जेक्ट्स होते है, इसमें से आप अपना इच्छित सब्जेक्ट्स चुन सकते है , इनमे से कुछ सब्जेक्ट्स के नाम निम्नलिखित है –

  • Biology
  • Biochemistry
  • Botany
  • Chemistery
  • Computer Science
  • Electronic
  • Envirmental Science
  • Mathematics
  • Physics
  • Zoology

BSC Collage Admission

BSC आप सकारी और प्राइवेट दोनों दोनों ही कॉलेज से कर सकते है | कुछ कॉलेज में एडमिशन एन्टर्नशिप एक्साम के बाद होता है , लेकिन ज्यादातर कॉलेज में आसानी से प्रवेश मिल जाता है | आप कुछ निम्नलिखित कुछ कॉलेज से BSC कर सकते है

  • St Stephen’s collage, New Dehli
  • Loyola collage, Chennai
  • Jai narayan vyas university (JNVU), Jodhpur
  • The Oxford collage of Science, Banglore
  • Stella Maris collage, New Dehli
  • Vardhman Mahaveer Open University (VMOU), Kota
  • Hans Raj collage, New Dehli
  • Mohan Lal Sukhadiya University, Udaipur
  • Rajasthan university, Jaipur

BSC के बाद जॉब

यह एक अकादमिक पाठ्यक्रम की तरह है जिन छात्रों के पास BSC की डिग्री है उनको रोज़गार आसानी से मिल सकता है, कई छात्र सोचते है कि BSC तो कर ली अब आगे क्या करे तो अगर आप आगे की अपनी पढाई जारी रखना चाहते है तो आप इसके बाद कई प्रकार के कोर्स कर सकते है जैसे

  • MSC कर सकते है
  • MBA कर सकते है
  • B.Ed और B.T.C कर सकते है.
  • Govt. नौकरी की तैयारी कर सकते है |

BSC डिग्री वाले छात्रों के लिए नौकरियां सिर्फ विज्ञानं क्षेत्र में ही नहीं है बल्कि मेनेग्मेंट, इन्जिनीयरिंग, कानून जैसे अन्य क्षेत्रों में भी जॉब आसानी से मिल जाती है | छात्र विज्ञानं और गेर विज्ञानं दोनों क्षेत्र में काम कर सकते है | BSC करने के बाद अच्छे वेतन वाली जॉब मिलने के अवसर बढ जाते है |

निष्कर्ष – में उम्मीद करता की आज की  हमारी इस पोस्ट (BSC क्या होता है ?) के  माध्यम से आपने यह जान लिया होगा की BSC क्या होता है और आप कैसे इसमें अपना करियर बना सकते है | अगर आपका BSC से सम्बंधित और कोई सवाल हो तो आप नीचे comment box में लिखकर पूछ सकते है , हमरी टीम द्वारा आपके हर सवाल का जवाब दिया जायेगा |   धन्यवाद !

Useful Article 

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

9 thoughts on “बीएससी (BSC Course ) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी”

  1. क्या सर हम msc के बाद कोन्न कोंन सी jobs कर सकतें
    है ?

    Reply

Leave a Comment